Sudarshan Today
दमोह

उपजेल हटा में विशेष स्वास्थ्य परीक्षण एवं विधिक जागरूकता शिविर सम्पन्न

 

म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तथा मान्नीय श्रीमति रेनुका कंचन, प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह के मार्गदर्शन में उपजेल जेल दमोह में एड्स जागरूकता अभियान अंतर्गत बंदियों के लिए विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन सिविल अस्पताल हटा के सहयोग से किया गया। शिविर में श्री सुनील कुमार खरे न्यायिक मजि. प्रथम श्रेणी उपस्थित बंदियों को उनके अधिकार एवं निः शुल्क विधिक सहायता के संबंध मे विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

डाक्टर श्री आर पी कोरी द्वारा उपस्थित बंदियों को एड्स से संबंधित जानकारी देते हुये बताया गया कि एडस रोग मुख्य रूप से चार प्रकार से फैलता है पहला कारण है असुरक्षित यौन संबंध। दूसर संक्रमित रक्त से तीसर गर्भवती महिला से उत्पन्न संतान चौथा सक्रमित सुई से 1 से अधिक लोगो को इजेक्शन लगाना इन बातों का ध्यान रखकर हम एड्स से रोकथाम कर सकते है।

कार्यक्रम में डॉक्टर श्री सौरभ जैन, एड्स काउंसलर श्री उदय दुबे, नेत्र चिकित्सा सहायक श्री अरविंद नेमा, क्षय रोक अधिकारी श्री नितिन असाटी, उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का मंच संचालन श्री बुद्दन तंतुवाय द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन श्री नागेन्द्र चौधरी जेलर, उपजेल हटा द्वारा किया गया

महिलाओं के विरूद्ध हिंसा और भेदभाव को समाप्त करने तथा उनके सशक्तिकरण हेतु चलाये जा रहे अभियान अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल रनेह में विधिक जागरूकता शिविर सम्पन्न

 

उक्त शिविर में श्री के के मिश्रा, द्वितीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति, हटा, महिला बाल विकास से परियोजना अधिकारी श्री शिव राय, श्रीमति चंद्रकांति बहोत्रा पर्यवेक्षक, श्रीमति रूबीना अंजुम पर्यवेक्षक, श्रीमति रीना ठाकुर पर्यवेक्षक उपस्थित रहीं।

श्री के के मिश्रा, द्वितीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति ने बताया कि प्रत्येक नागरिक को समान रूप से न्याय प्राप्त करने का अधिकार प्राप्त है इस हेतु निःशुल्क विधिक सहायता योजना संचालित की जा रही है जिसमें सामाजिक एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के व्यक्तियों को निः शुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराया जाता है साथ ही आपने नेशनल लोक अदालत के बारे में बताया जानकारी दी। पीड़ित प्रतिकर ,पॉक्सो एक्ट व पैरालीगल वालेंटियर्स से कैसे सहायता लें, के संबंध में जानकारी दी गई नालसा एवं सालस की संचालित योजनाओं की जानकारी दी महिलाओं के हितार्थ कानूनो की जानकारी जिसमें अपहरण, व्यपहरण, कू्ररता, घरेलू हिंसा श्रम विधि, मेट्रिनिटी लाभ सुविधा, महिला की अभिरक्षा, हिन्दू लॉ, मुस्लिम लॉ, भरण-पोषण व सम्पत्ति, ऐसिड अटेक, दहेज हत्या, अन्य महिला संबंधी कानूनी विषयों पर जानकारी दी गई।

महिला एवं बाल विकास की ओर से उपस्थित श्री शिव राय परियोजना अधिकारी द्वारा शिविर में उपस्थित महिलाओं को महिला एवं बाल विकास से संबंधित योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

Related posts

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उ0मा0 विद्यालय, दमोह में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन संपन्न

Ravi Sahu

माइसेम सीमेंट प्लांट के स्टाफ कॉलोनी परिसर में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन। 

Ravi Sahu

बुंदेलखंड में 12 महीने शुद्ध पानी हर घर तक पहुंचाना, यह चमत्कार ही

Ravi Sahu

विश्वविद्यालय की हैण्डवाल टीम में हुआ चयन

Ravi Sahu

कुसमी के प्राथमिक शिक्षक श्री पटैल को कारण बताओ नोटिस जारी

Ravi Sahu

हिंडोरिया में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

Ravi Sahu

Leave a Comment