Sudarshan Today
दमोहमध्य प्रदेश

माइसेम सीमेंट प्लांट के स्टाफ कॉलोनी परिसर में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन। 

 

 

दमोह

माइसेम सीमेंट प्लांट के स्टाफ कॉलोनी परिसर में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ। इसमें पुरुष एवं महिलाओ के अलग अलग वर्गों में खेल संपन्न हुआ।महिलाओ का वॉलीबॉल एक सफल प्रयास साबित हुआ जिसमे उन्होंने उम्मीद से बढ़कर खेल का प्रदर्शन दिया एवं ये सन्देश दिया की कैसे वो सब क्षेत्रो में किसी से भी काम नहीं,मैदान में ए दर्शको ने भी उनके इस खेलभावना को सराहा और जैम कर प्रशंशा भी की। महिलाओ के वर्ग में दो टीम फाइनल में पहुंची , टीम दुर्गावती एवं टीम अरुणिमा। इन दोनों टीमों के कप्तान सुमन सैनी और पूनम गौतम ने बखूभी अपनी टीम की हौसला अफजाई की यह मुकाबला टीम दुर्गावती जीत गयी। वही पुरषो के मुक़ाबले में टीम जोशीले (कप्तान -परवेज़ खान) ने टीम रूद्र (कप्तान – दीपक ठाकुर) को ३-१ के स्कोर से पराजित किया एवं दोनों टीमों ने एक रोमांचक मुक़ाबला प्रस्तुत किय। सर्वष्रेत्र खिलाडी एवं सीरीज का इनाम एएस यादव और महिलाओ में पूनम गौतम को दिया गया। खेल उपरांत दीपक ठाकुर ने बताया की इस आयोजन का मकसद खेल भावना को घर घर तक ले जाने के उद्देश्य से की गयी है।प्लांट प्रमुख श्री सुनील कुमार जी ने जमकर खिलाड़ियों एवं आयोजकों की सराहना की और कहा की वह इस बात से प्रभावित थे कि खिलाड़ियों ने एक साथ कितनी अच्छी रैली की और जिस जीत की उन्हें जरूरत थी, उसे पाने के लिए सकारात्मक रहे। हमारी पुरुष और महिला टीमों ने काफी अभ्यास किया, खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और शानदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर डी.पी.तिवारी,मनीष मिश्रा, मयंक बाजपाई,सुजीत मल्लिक , कीर्ति मैडम,पूनम मिश्रा,चंदा ठाकुर,अनिल जैस्वाल,आशीष गौतम ,नीरज मिश्रा,एवं संध्या जैस्वाल मौजूद रहे।

Related posts

कांग्रेस प्रदेश महासचिव के नेतृत्व में कांग्रेस के नेताओं ने शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्टर एंव एसपी से की मुलाकात समस्याओ से कराया अवगत

Ravi Sahu

मिहोना नगर में खाटू भक्तों ने* *लगाया दरबार हुआ भव्य कार्यक्रम

Ravi Sahu

2 वर्षों से लगातार निकल जा रही प्रभात फेरी।

Ravi Sahu

जनजातीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. शाह ने ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों के खेतों का किया निरीक्षण

Ravi Sahu

उन्नाव में फंदे पर लटका मिला युवती का शव, घर वालों ने युवक पर लगाया हत्या का आरोप, सड़क जाम करके किया हंगामा

Ravi Sahu

कलेक्टर ने अपने वाहन में स्टीकर लगाकर “हर घर तिरंगा” अभियान के प्रचार-प्रसार की शुरूआत की

Ravi Sahu

Leave a Comment