Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

सहयोग सेवा संस्था द्वारा 80 मरीजों के साथ अटेंडर को बड़ौदा किया रवाना

सुदर्शन टुडे राहुल शर्मा

बदनावर। रविवार को सहयोग सेवा संस्था द्वारा मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 1780 मरीजों की जांच की गई । जिसमें 80 जरूरतमंद मरीज थे उन्हें नंदराम चोपड़ा विद्यालय से बस के द्वारा बड़ौदा में धीरज हॉस्पिटल के लिए रवाना किया । सहयोग सेवा संस्था अध्यक्ष मनोज सोमानी ने बताया कि 80 पेशेंट के साथ में अटेंडर भी गए है टोटल 140 जरूरतमंद मरीज यहां से आज रवाना किये है।इसमें वह मरीज गए हैं जिनकी जाँच यहां पर शासकीय नंदराम चोपड़ा विद्यालय में नही हो पाई थी। उनकी जांच धीरज हॉस्पिटल बड़ौदा में की जाएगी और भी जरूरतमंद मरीज है जिनका ऑपरेशन होना है उनका ऑपरेशन किया जाएगा। जिसमें डॉक्टर की फीस निशुल्क रहेगी मिनिमम चार्ज में सभी तरह के पेशेंट का इलाज वहां किया जाएगा धीरज हॉस्पिटल की बस पेशेंट को लेकर जाएगी और वापस छोड़ने भी आएगी। पेशेंट का आना-जाना बिल्कुल निशुल्क रहेगा किसी तरह का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा यहां से पेशेंट को रवाना करने के पहले शासकीय नंदराम विद्यालय पर सुबह नाश्ता कराया गया उसके बाद चाय पिलाई गई सभी पेशेंट को भोजन के पैकेट भी दिए गए है।आपको बता दें सहयोग सेवा संस्था असहाय लोगों के लिए हमेशा देवदूत बनकर उभर कर सामने आई है।और आगे भी इनके द्वारा ऐसे कई शिविर लगाए जाएंगे जिसमें आमजन को इलाज के लिए दर दर भटकना न पड़े आज के युग में इलाज करवाना बहुत मुश्किल काम है समय तो बर्बाद होता ही है साथ हि पैसा रूपया पानी की तरह पेशंट के परिवार द्वारा बहाया जाता है। इलाज के लिए जब पैसा और रुपया अस्पताल में लगाया जाता है जब कई ऐसे परिवार रहते हैं जिनके पास से पैसा तो जाता ही है साथ ही में उनके हाथ निराशा भी लगती है किसी का इलाज सफलतापूर्वक हो जाता है तो किसी का असफल होता है। ऐसे में सहयोग सेवा संस्था आमजन के लिए देवदूत बनकर उभर रही है पिछले कई सालों से आमजन के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है और आगे भी निरंतर प्रयास जारी रहेंगे।

Related posts

अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर”दिल्ली में “6th माएस्ट्रो अवार्ड 2023 -24” के समारोह में बचपन प्ले स्कूल सर्वश्रेष्ठ स्कूल श्रेणी में अपना अर्जित किया

Ravi Sahu

हरिद्वार में हुई कराते स्पर्धा में आयुषी मुलेवा ने जीते सिल्वर व कांस्य पदक

Ravi Sahu

हॉकी मध्यप्रदेश की बालक वर्ग की ट्रायल प्रक्रिया पूरी, पूर्व मंत्री जयंत कुमार मलैया ने दी शुभकामनाएं

Ravi Sahu

((उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य कार्यक्रम रतलाम में 25 जुलाई को))

Ravi Sahu

खरगोन नगरीय निकाय चुनाव मतगणना के एस सप्ताह बाद व्यय लेखा करना होगा प्रस्तुत

Ravi Sahu

स्वच्छता अभियान चलाया

Ravi Sahu

Leave a Comment