Sudarshan Today
up

यातायात पुलिस टीम के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन व चित्तू पाण्डेय चौराहे पर नुक्कड़ नाटक कर लोगो को किया गया जागरूक ।

 

सुदर्शन टुडे ब्यूरो दुर्गा शंकर सिंह राजपूत की रिपोर्ट

बलिया,
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया श्री राज करन नय्यर के निर्देशन में यातायात माह के दृष्टिगत स्कूली बच्चों आमजनमानस को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी यातायात/नगर श्री जितेन्द्र कुमार के सफल पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी श्री विश्वदीप सिंह के नेतृत्व में समस्त यातायात पुलिस टीम द्वारा यातायात नियमों के बारे में लगातार जागरूकता अभियान चालाया जा रहा है ।

इसी क्रम में आज दिनांक 19.11.2022 को यातायात प्रभारी श्री विश्वदीप सिंह द्वारा शहर के रा0इ0का0 बलिया के प्रधानाचार्य श्री शशि प्रकाश राय, श्री इफ्तेखार खां (अध्यापक), श्री लालजी सिंह (अध्यापक) की उपस्थिति में करीब 100 छात्रों को यातायात नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी, सभी छात्राओं से ट्रैफिक नियमों के पालन करने की अपील की गयी ।

प्रायः यह देखा जाता है कि पढ़ने वाले स्कूली बच्चे एक साथ सड़का एक दूसरे के पैरलल साईकिल सड़क पर चलाते हैं या पैदल भी एक साथ एक दूसरे के अगल-बगल होकर चलते हैं जिससे लगभग वे आधी सड़क को कवर कर लेते हैं इस बात का विशेष ध्यान रखना है, कभी एक एक दूसरे के अगल बगल साथ होकर नही चलना है और ना ही साईकिल चलानी है , हमेशा अपनी बाई तरफ आगे -पीछे चलना है और साइकिल चलानी है । कभी भी सड़क पार करते समय सड़क के दोनो तरफ देखकर धीरे-धीरे आराम से सड़क पार करनी है । इस सब बातों के साथ साथ यातायात प्रभारी विश्वदीप सिंह द्वारा छात्रो को विस्तृत रूप से जानकारी देकर जागरूक किया गया जो निम्नवत है-

यदि सड़क पर चलनें वाला प्रत्येक वाहन चालक यातायात के नियमों का पालन करे तो प्रतिदिन होनें वाली दुर्घटनाओं से स्वयं और दूसरों के जीवन को सुरक्षित रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है। यहाँ हम आपको कुछ महत्वपूर्ण यातायात के नियमों के बारें में जानकारी दे रहे है, जो इस प्रकार है-
वाहन पार्किंग पर विशेष ध्यान रखे
प्रत्येक वाहन चालक को अपनें वाहन को पार्किंग करते समय उसका विशेष रुप से ध्यान रखना चाहिए, चाहे आप बहुत ही कम समय के लिए पार्किंग कर रहे हो | व्यवस्थित स्थान पर पार्किंग करनें दुसरे वाहन चालक को असुविधा नहीं होगी इसके साथ ही आपका वाहन भी सुरक्षित रहेगा |
ओवरटेक (Overtake) करने से बचे
अक्सर लोग अपने से आगे चल रहे वाहन को देखते ही उसे ओवरटेक करनें का प्रयास करते है, ओवरटेक करनें के चक्कर में दोनों वाहन कुछ समय के लिए एक साथ सड़क पर चलते है जिससे दुर्घटना होनें की संभावना बढ़ जाती है | ऐसे में आप अपनें साथ-साथ कई अन्य लोगो के जीवन को खतरे में डाल देते है, इसलिए सदेव ओवरटेक करने से बचे |
अपनी लेन (Lane) के अनुसार ही वाहन चलायें
चालक को हमेशा सही लेन का प्रयोग करके वाहन को चलाना चाहिए, आप प्रारंभ से जिस दिशा के लेन पर चल रहे है अपनी यात्रा की समाप्ति तक उसी लेन पर चलना चाहिए | यदि शीघ्रता की वजह से आप लेन बदलते है तो सड़क पर चलनें वाले अन्य वाहन प्रभावित होंगे साथ ही ऐसा करनें से दुर्घटना भी हो सकती है |
निरंतर हॉर्न (Horn Use) का प्रयोग करनें से बचे
कई वाहन चालक वाहन चलते समय लगातार हॉर्न बजाते है, ऐसा करनें से अन्य चालकों पर दबाव बननें के साथ ही उनका ध्यान भंग हो जाता है | ऐसा करनें से आप यातायात के नियमों को तोड़नें के साथ-साथ दुर्घटना की संभावनाओं को भी बढ़ाते है, इसलिए निरंतर हॉर्न का प्रयोग करनें से बचे |
एक तरफा रोड के नियम का पालन करें
यदि आप एक तरफा रोड पर वाहन चला रहे है, तो आपको अपना वाहन निरंतर रूप से चलते रहना चाहिए ना कि इधर-उधर से निकलनें कि कोशिश करनी चाहिए क्योंकि ऐसे रोड बस कुछ ही दूरी के लिए बनाए गए होते हैं, जो हमारी सुविधा के लिए ही होते हैं |
हाथ सिग्नल का उपयोग करे
यदि आपके वाहन का इंडिकेटर सही नहीं है या सड़क पर भीड़ अधिक है तो आप टर्न लेने के लिए हाथ सिग्नल का उपयोग कर सकते है | ऐसा करनें से आपके पीछे चलनें वाले वाहन चालक को सही संकेत मिलेगा और वह सुरक्षित तरीके से ड्राइविंग कर सकेगा |
वाहन की गति पर प्रतिबंध
अधिकांशतः चालक अच्छी सड़क मिलने पर वह अपनें वाहन की रफ़्तार को बढ़ा देते है, परन्तु कुछ वाहन चालक शहर में भी अपने वाहन की गति कम नहीं करते, जिससे वह अपनें साथ-साथ दूसरों की जान भी जोखिम में डाल देते है | इसीलिए वाहन चलाते समय अपने वाहन की रफ्तार को यातायात के नियम के अनुसार ही रखें |

उपरोक्त कार्यक्रम के पश्चात रेवले स्टेशन बलिया के सामने तथा चित्तू पाण्डेय चौराहे पर नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगो को जागरूक किया गया तथा उपस्थित सभी नागरिकों को पम्पलेट देते हुए ट्रैफिक नियमों के बारे में बताया गया कि ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन से न सिर्फ आप अपने जीवन को खतरे में डालते हैं अपितु दूसरे नागरिकों की जान को भी खतरा रहता है। सभी से सावधानी पूर्वक वाहन चलाने सीट बेल्ट व हेलमेट पहनने की अपील की गयी । नुक्कड़ नाटक देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ देखी गयी ।

सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस

Related posts

कानपुर में सिपाही की हत्या: प्रेम संबंधों में हुई हत्या की आशंका, 2 लड़कियां गिरफ्तार, एक की तलाश जारी

Ravi Sahu

लोकायुक्त के आदेश का भी योगी सरकार में भी नहीं होता पालन 

Ravi Sahu

स्कूल बैग के साथ गया था बच्चा अभी तक नहीं आया वापस घर

Ravi Sahu

हमें हमेशा खुश रहना चाहिए – मा.राजेश उन्हाणी, शिक्षक/ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी

Ravi Sahu

कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर श्री राम कथा का आयोजन कराया जा रहा है श्री राजन जी महाराज के संरक्षण में

Ravi Sahu

विश्व तंबाकू निषेध दिवस

Ravi Sahu

Leave a Comment