Sudarshan Today
rajasthan

26नवंबर को होने वाली ग्राम सभा से बीएलओ शिक्षकों को मुक्त करने की माँग

 

अखिल कुमार गुरदैनिया

 

गंगापुर सिटी।राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम ) ने 26नवंबर को होने वाली ग्राम सभा से बीएलओ शिक्षकों को मुक्त करने की माँग की है।संगठन के प्रदेश महामंत्री राम दयाल अलूदा ने इस बाबत मुख्य चुनाव आयुक्त को ज्ञापन प्रेषित किया है।करौली  जिलाध्यक्ष अमरसिंह मीना ने बताया की 25-26नवंबर को दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन आयोजित होना है जिनमे अधिकांश शिक्षक शामिल होंगे इसलिए शिक्षकों को अधिवेशन में शामिल होने के लिए

ग्राम सभा से मुक्त रखें जाने की माँग की गयी है या फिर ग्राम सभा आगामी दिनों में रखी जाने की संगठन ने माँग की है संगठन के निम्न सदस्यो ने किया विरोध तेजराम बालोती,शिवचरण मीना,रामलाल वैष्णव,लज्जाराम गुर्जर,देवेन्द्र शर्मा,वृजेन्द्र सिंह टोडाभीम,प्रकाश चंद मीना अध्यक्ष टोडाभीम,प्रहलाद गुडली अध्यक्ष नादौती,देवेन्द्र सिंह चौधरी अध्यक्ष हिण्डौन,नरसी लाल मीना करौली,श्रीमोहन रामठरा अध्यक्ष सपोटरा,प्रकाश सेवियापुरा और प्रेमचंद शर्मा, विजेन्द्र खटाना,राजेश गौड, अनिल वैष्णव,चंद्रभान सिंह ,आदि पदाधिकारियो ने  विरोध किया।26नवंबर को होने वाली ग्राम सभा से बीएलओ शिक्षकों को मुक्त करने की माँग
अखिल कुमार गुरदैनिया
राजस्थान स्टेट हेड
गंगापुर सिटी।राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम ) ने 26नवंबर को होने वाली ग्राम सभा से बीएलओ शिक्षकों को मुक्त करने की माँग की है।संगठन के प्रदेश महामंत्री राम दयाल अलूदा ने इस बाबत मुख्य चुनाव आयुक्त को ज्ञापन प्रेषित किया है।करौली जिलाध्यक्ष अमरसिंह मीना ने बताया की 25-26नवंबर को दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन आयोजित होना है जिनमे अधिकांश शिक्षक शामिल होंगे इसलिए शिक्षकों को अधिवेशन में शामिल होने के लिए
ग्राम सभा से मुक्त रखें जाने की माँग की गयी है या फिर ग्राम सभा आगामी दिनों में रखी जाने की संगठन ने माँग की है संगठन के निम्न सदस्यो ने किया विरोध तेजराम बालोती,शिवचरण मीना,रामलाल वैष्णव,लज्जाराम गुर्जर,देवेन्द्र शर्मा,वृजेन्द्र सिंह टोडाभीम,प्रकाश चंद मीना अध्यक्ष टोडाभीम,प्रहलाद गुडली अध्यक्ष नादौती,देवेन्द्र सिंह चौधरी अध्यक्ष हिण्डौन,नरसी लाल मीना करौली,श्रीमोहन रामठरा अध्यक्ष सपोटरा,प्रकाश सेवियापुरा और प्रेमचंद शर्मा, विजेन्द्र खटाना,राजेश गौड, अनिल वैष्णव,चंद्रभान सिंह ,आदि पदाधिकारियो ने विरोध किया।

Related posts

गरीबी जात देखकर नहीं आती तो फिर आरक्षण जात देखकर क्यों – राष्ट्रीय महामंत्री शर्मा

Ravi Sahu

कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र के मोहकमपुरा मे गंगा लकडी का सामूहिक उद्यापन,

Ravi Sahu

अग्रवाल कन्या महाविद्यालय मे नेशनल कांफ्रेंस 30 जनवरी को,पोस्टर का हुआ विमोचन

Ravi Sahu

मोटर पंप चोरी होने से किसानों पर पड़ रही दोहरी मार।

Ravi Sahu

विधिक सहायता एवं सचल लोक अदालत मोबाइल वेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Ravi Sahu

भाई बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन त्योहार मनाया गया

Ravi Sahu

Leave a Comment