Sudarshan Today
माचलपुर

अमानत में खयानत के तहत, किराये से लिये वाहन पुलिस ने किये बरामद

माचलपुर ;- (प्रदीप बंसल)

 

नगर थाना परिसर में जिला पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा गुरुवार शाम को प्रेस वार्ता करते हुये अमानत में खयानत के एक मामले का खुलासा करते हुये बताया कि पुलिस 8 टेक्टर वा एक बोलेरो वाहन राजस्थान से जप्त कर आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है मामला ये था कि रामगढ़ निवासी आत्माराम गुर्जर द्वारा पुलिस थाने में करीब 4 माह पूर्व रिपोर्ट की थी कि मेरे पहचान के भगवान पिता धन्नालाल नारायनखेड़ा, सुभाष पिता तेजराम वर्मा राजस्थान और साथी ने गांव आकर मेरे टेक्टर वा बोलेरो वाहन झालावाड़ फोरलेन के बन रहे रोड पर 30 हजार किराये बोला मैने पहचान का होने से दे दिया कुछ दिनों बाद यही लोग पुनः रामगढ़ आये कहने लगे और टेक्टर हो तो किराये पर लगा जिस पर मैने अपने परिचित नंदराम मुकुंदपुरा का टेक्टर वा बोलोरो ,दूसरा बालचंद कचनारिया का टेक्टर,गुलाबसिंह रामगढ़ का टेक्टर इन्ही लोगो पर विश्वास कर दे दिया वही इसी प्रकार विभिन्न तारीखों में चार अन्य इसी क्षेत्र के लोगो ने भी किराये के लालच में विश्वास करते हुये टेक्टर दे दिये कुछ समय तक तो इन टेक्टरों का किराया एकाउंड में डालने का बोला लेकिन कुछ समय बाद फोन उठाना बंद कर दिया जब फरियादी इनके गांव गया तो ये चारों आरोपी फरार थे तब नगर थाने में रिपोर्ट करने पर थाना प्रभारी जितेंद्र अजनारे टीम ने विवेचना करने पर 8 टेक्टर वा बोलेरो वाहन को गिरवे रखा होना पाया मेमोरेंडम के आधार गिरवे रखना पाया इनको बरामद कर थाने लाये वही आरोपी जितेंद्र,सरोद थाना मिश्रोली,सुभाष ग्राम खेड़ी थाना भानपुरा,शंकर निवासी नारायनखेड़ा वा हामु थाना भवानीमंडी को भी गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर न्यायलय से लिया इस इस सभी कार्यवाही के लिये पुलिस अधीक्षक ने थानां माचलपुर व उनकी टीम को दस हजार रुपये का ईनाम देने की भी घोषणा की है साथ ही एक कैमरा नगर के लिये अभियान के तहत जिन लोगो ने रोड कवर कर कैमरे लगा रखे उनका सम्मान किया जिसमें यशवंत परमार सरपंचनयागांव रवि राठौर सहित अन्य का स्वागत सम्मान किया ।

Related posts

राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष का किया स्वागत

Ravi Sahu

राष्ट्रपति पुरूस्कार सम्मानित शिक्षक मोहनसिंह पँवार के विदाई समारोह शामिल हुवे कलेक्टर

Ravi Sahu

नेत्रदान संकल्प कर दिया मानवता का संदेश

Ravi Sahu

शासकीय प्राथमिक विद्यालय क्रमांक-२   मैं शिक्षिका की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया

Ravi Sahu

Ravi Sahu

मध्यप्रदेश जन अभियान के तहत नगर प्रस्फुटन समिति ने किया पौधरोपण कार्यक्रम

Ravi Sahu

Leave a Comment