Sudarshan Today
khargon

खरगोन जिले केझिरनिया ब्लाक के करानिया मे जयस संगठन और आदिवासी एकता परिषद द्वारा बिरसा मुंडा जयंती आयोजन

सुदर्शन टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ खरगोन

लालू जामलकरकी रिपोर्ट

खरगोन जिले के झिरनिया ब्लाक के अंतर्गत ग्राम करानीया मेंजयस संगठन और आदिवासी एकता परिषद द्वारा हर साल कि तरह इस साल भी धरती आबा ,क्रांतिसुर्य भगवान बिरसा मुंडा कि जयंती 15 नंबर को ग्राम करानिया मे मे बड़ी धूम धाम से मनाई जाएगी जिसमे जयस संगठन द्वारा ब्लॉक झिरन्या और आस पास के ग्रामीण क्षेत्र मे प्रचार प्रसार बड़ी जोरों पर है जिसमें जयस संगठन कि पूरी टीम पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने इस कार्यकर्म को सफल बनाने मे कड़ी मेहनत कर रहे है और आगे भी वैसी आदिवासी क्रान्तिकारीयो ,महापुरुष कि जयंती भी बनाने का स्काल्प के साथ काम कर रहे है सभी वीर महापुरुषओ के नाम से जयंती होनी चहिए जिसमें जयस जिला अध्यक्ष विकास बामनिया ,जयस ब्लॉक अध्यक्ष बाला निगवाल,उपाअध्यक्ष नान सिंह चौहान,दिनेश गाडे ,अनिल बामनिया,योगेश करजीले कार्यकरनी अध्यक्ष रमेश तोमर,कोसाअध्यक्ष मुन्नाभाई मोरे ,मिडियाप्रभारी राजमल जमरे, सुवालाल सोलंकी, सिलदार खरते, ज़िला सदस्य जिन्दर सिंह बड़ोले सीताराम कमल बड़ोले, भावसिंह बड़ोले, रमेश पटेल ,पूनम तडवे,नाना सोलंकी, राजू डुडवे,सरपाल सरपंच,शोभाराम सरपंच,राजू वोरे,सुनील लोहारे,राजपाल भाई मालसिंह तडोले,मनीष रावत,कुमार रावत, मगन जाधव,राकेश आवासे, साईंसिंह सिसोदिया,सूजन निगवाल ,विक्रम निगवाल,दिनेश बामनिया,जवानसिंह जमरे, जगदीश किराडे,नीलेश खरते,मुकेश जमरे आदि सर्व समाज का भी बहुत बड़ा योगदान और ख़ुशी है इस जयंती को लेकर। जो सभी क्षेत्रो मे देखने को मिल रहा है

Related posts

विकास यात्रा में वार्ड 20 में किया भूमिपूजन

Ravi Sahu

खरगोन,महाविद्यालय की परीक्षा के लिए केन्द्र होगा हायर सेकेण्डरी स्कूल क्रमांक 2

asmitakushwaha

बैंकों के लेन-देन पर रहेगी पैनी नजर

Ravi Sahu

खरगोन,लगातार मानव अधिकार सहायता संघ खरगोन द्वारा कंबल वितरण

Ravi Sahu

खरगोन पुलिस ने शातिर चोर गिरोह के 05 सदस्यों को गिरफ्तार करने में पाई सफलता

Ravi Sahu

मानव अधिकार सबको पता होना चाहिए ताकि शारीरिक एवं मानसिक शोषण न हो

Ravi Sahu

Leave a Comment