Sudarshan Today
रायसेन

यूरिया खाद की भारी किल्लत से किसानों की रबी सीजन की बोवनी पिछड़ने के बने हालात

 

, जिम्मेदार अधिकारी अन्नदाताओं को समय पर खाद की आपूर्ति कराने में बने असहाय स्थिति सुधारे कौन

सहकारिता व प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया की फटकार का विभागीय अधिकारियों पर कोई असर नहीं
रायसेन।रायसेन शहर सहित जिलेभर यूरिया डीएपी समेत अन्य खादों की कमी बरकरार है।जिससे किसान हैरान परेशान हैं।जिले के अन्नदाताओं की रबी सीजन के फसलों की बोवनी समय पर नहीं हो पा रही है।जबकि यह समय रबी सीजन की फसल की बुवाई के लिए अनुकूल है। ऐसे में रायसेन शहर सहित जिले के किसान खाद के लिए परेशान है। खासकर यूरिया की उसे सबसे पहले जरूरत है, क्योंकि बुवाई से पहले इसका ही उपयोग किया जाना है।जिला प्रशासन सहकारी कृषक सेवा समितियों, निजी दुकानों और सरकारी गोदामों पर पर्याप्त खाद उपलब्ध होने का दावा कर रहा है,।लेकिन इसकी जमीनी हकीकत यह है कि उपलब्धता के हिसाब से किसानों को वितरण नहीं हो रहा है। इसके कारण किसानों को गोदाम व सहकारी समिति सेंटरों पर खाद लेने लाइन में लगना पड़ रहा है।
दरअसल, पिछले दिनों गुना जिले के कुंभराज में एक किसान की लाइन में लगने के दौरान हार्टअटैक से मौत हो चुकी है। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शासन प्रशासन को आदेश दिए थे कि ऐसी व्यवस्था की जाए कि किसानों को लाइन में न लगना पड़े, लेकिन इस आदेश का अब तक कहीं भी पालन होता नहीं दिख रहा है।
दरअसल यह समय रबी सीजन की फसल की बुवाई के लिए अनुकूल है। ऐसे में जिले के किसान खाद के लिए परेशान है। खासकर यूरिया की उसे सबसे पहले जरूरत है, क्योंकि बुवाई से पहले इसका ही उपयोग किया जाना है। प्रशासन सहकारी समितियों, निजी दुकानों और सरकारी गोदामों पर पर्याप्त खाद उपलब्ध होने का दावा कर रहा है, लेकिन इसकी जमीनी हकीकत यह है कि उपलब्धता के हिसाब से किसानों को वितरण नहीं हो रहा है। इसके कारण किसानों को गोदाम व सहकारी समिति सेंटरों पर खाद लेने लाइन में लगना पड़ रहा है।
पिछले दिनों कुंभराज में एक किसान की खाद की लाइन में लगने के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।
सर्वर की समस्या ने बढ़ाई परेशानी…
जिला मुख्यालय स्थित जिला विपणन विभाग की संजय नगर खाद गोदाम परिसर में स्थित वितरण सेंटर पर प्रतिदिन खाद लेने के लिए बड़ी संख्या में किसानों को लाइन में लगना पड़ रहा है। महिलाएं भी घर के चूल्हे चौकों के सारे कामकाज छोड़कर खाद गोदाम संजय नगर भोपाल रोड़ पहुंचकर लंबी लंबी खाद क्रय करने कतारों में खड़ा होने के लिए मजबूर हैं।
मासेर क्षेत्र के किसान परसराम ठाकुर ऊधम सिंह दांगी भादनेर के महेंद्र यादव रामकिशन विश्वकर्मा ने बताया कि उनके गांव में जो सहकारी समिति रायसेन लगती है वहां इस समय खाद ही उपलब्ध नहीं है। इसलिए उन्हें 5 किमी दूर आना पड़ रहा है।, लेकिन यहां की व्यवस्थाएं भी ठीक नहीं हैं। सुबह 5 बजे से लाइन में लगते हैं और दोपहर 12 बजे तक मुश्किल से नंबर आ पाता है। इसके बाद भी सर्वर ठप होने की वजह से काफी समय तक इंतजार करना पड़ता है। एक बार में उतने खाद के कटटी नहीं मिलीं तजितने चाहिए, इसलिए उन्हें खाद लेने बार-बार आना पड़ता है। ऐसे में किसानों के समक्ष सबसे बड़ी परेशानी है कि वह अकेला आदमी खाद और बीज के लिए लाइन में लगेगा तो फिर खेत को तैयार कब करेगा।

Related posts

रायसेन नगर पालिका परिषद के18 वार्डों में पार्षद पद के चुनाव में 7 वार्डों में खिला कमल ,8 पर कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव जीते,3 वार्डों में निर्दलीयों ने दिखाई ताकत,रायसेन नगर पालिका निर्वाचन के परिणाम घोषित

asmitakushwaha

हरेक क्षेत्र में मप्र संपूर्ण प्रगति कर रहा-स्वास्थ्य मंत्री, मप्र के   67 वें स्थापना दिवस समारोह खेल स्टेडियम में आयोजित किया

Ravi Sahu

सूर्यग्रहण की वजह से मंगलवार को नहीं हुई गोवर्धन पूजा:भाई दूज और गोवर्धन पूजा बुधवार एक साथ मनेगी; अन्नकूट की होगी शुरुआत

Ravi Sahu

((21 दिन में निःशुल्क बनाए जा रहे हैं जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र))

Ravi Sahu

5 सितंबर को राष्ट्रपति पुरस्कार से दिल्ली में सम्मानित होंगे

asmitakushwaha

महर्षि वाल्मीकि जयंती: रविवार को जयंती के उपलक्ष्य में गाजे-बाजे के बीच निकाली भव्य शोभायात्रा ,बाल्मीकि समाज के लोगों ने उत्साह पूर्वक लिया हिस्सा

Ravi Sahu

Leave a Comment