Sudarshan Today
मध्य प्रदेशराजपुर

टेम्ट फाउंडेशन ने छात्र- छात्राओं को निशुल्क कोचिंग क्लासेज़ देने का संकल्प लिया है

 

सुदर्शन टुडे शहडोल

बुढ़ार। शासकीय कप्तान हाई स्कूल बुढार में पांच दिवसीय कैंप कर निशुल्क कोचिंग क्लासेज टेम्ट फाउंडेशन के सदस्य एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के वॉलिंटियर्स के सहयोग से प्रारंभ किया गया जिस की शुरुआत टेम्ट फाउंडेशन की सदस्य आयुषी जैन व स्वयंसेविका राष्ट्रीय सेवा योजना साक्षी सिंह राजपूत ने किया |

कप्तान हाई स्कूल की शिक्षिका श्रीमती कविता पयासी ने बताया कि टेम्ट फाउंडेशन के सदस्य सक्रिय रुप से कप्तान हाई स्कूल के विद्यार्थियों को अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं | कप्तान स्कूल के छात्र छात्राओं को पॉलिथीन बैग के स्थान पर उपयोग होने वाले न्यूज़ पेपर बैग बनाने का प्रशिक्षण दिया गया है तथा तीन दिवसीय कैंप कराकर आत्म- सुरक्षा का भी प्रशिक्षण दिया गया | टेम्ट फाउंडेशन के सदस्य आयुषी जैन ने तथा उसके सहयोगी ने पांच दिवसीय कैंप करा कर छात्र छात्राओं का ध्यान शिक्षा के ओर आकर्षित किया तथा निशुल्क कोचिंग क्लासेज अपने घरों में देने का संकल्प लिया है|

टेंट फाउंडेशन सदस्य आयुषी जैन के अनुसार कोचिंग क्लासेस के साथ-साथ प्रकृति को स्वच्छ एवं स्वस्थ करने का भी प्रयास किया गया है प्रत्येक छात्र छात्राओं को पॉलिथीन बैग के हानिकारक प्रभावों को बतलाया गया |जिससे कि शिक्षा के साथ-साथ प्रकृति की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सके |

इस पांच दिवसीय कैंप में एक नई पहल के तहत 70-80 छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता दर्ज की व कार्यक्रम को सफल बनाया | इस कार्यक्रम को सफल बनाने में टेम्ट फाउंडेशन के समस्त सदस्यों तथा शा. कप्तान हाई स्कूल के शिक्षकों ,राष्ट्रीय सेवा योजना के वॉलिंटियर्स सृष्टि गुप्ता व अरव फाउंडेशन का अप्रत्यक्ष रूप सहयोग रहा |

Related posts

एक दिवसीय बाक्सिंग प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

Ravi Sahu

महाराजपुर ब्लॉक में बैठक सम्पन्न

asmitakushwaha

भीकनगांव विधानसभा सीट जहां सबसे रोचक था मुकाबला, यहां इस बार दोनो दिग्गज महिला प्रत्याशियो में से एक को चौंका सकता है जनता का फैसला

Ravi Sahu

आगामी 14 अक्टूबर से उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान में शुरू हो रहा रामकथा का दिव्य आयोजन सुप्रसिद्ध व जाने-माने कथा वाचक श्री राजन जी महाराज के मुखारविंद से राम कथा की पूरे सप्ताह भर होगी अमृत वर्षा

Ravi Sahu

भगवान परशुराम के जन्म उत्सव पर सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा चल समारोह धूमधाम से निकाला गया

asmitakushwaha

05 साल से फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार

Ravi Sahu

Leave a Comment