Sudarshan Today
डिंडोरीमध्य प्रदेश

ग्राम पंचायत पिंडरूखी से भ्रष्ट रोजगार सहायक को हटाने की मांग जांच में दोषी पाए जाने के बाद भी खुमान सिंह को मिल रहा है संरक्षण

सुदर्शन टुडे कृष्ण कुमार मिश्रा

 

सुदर्शन टुडे, डिंडोरी, ….. ग्राम पंचायत पिंडरूखी, जनपद पंचायत समनापुर के ग्रामीण पंचायत में पदस्त भ्रष्ट रोजगार सहायक खुमान सिंह पर जांच के बाद भी जनपद पंचायत समनापुर द्वारा उसके विरूद्ध कार्यवाही न किए जाने और पुनः ग्राम पंचायत में पदस्त किए जाने से आक्रोशित है। ग्रामीणों का आरोप है कि भ्रष्टाचार की शिकायत पर रोजगार सहायक के विरूद्ध जांच दल द्वारा रोजगार सहायक पर राशि 3,91,570 रुपए की वसूली योग्य राशि का निर्धारण किया था। उक्त जांच ग्रामवासियों की शिकायत पर जनपद पंचायत द्वारा करवाई गई थी और तब रोजगार सहायक को अन्य पंचायत ने पदस्त कर दिया गया था। जांच उपरांत ग्रामीणों की शिकायत पर दोषी पाए जाने और लगाए गए आरोप सत्य पाए जाने के बाद भी पुनः उक्त रोजगार सहायक को ग्राम पंचायत में पुनः वापस भेज दिया गया है। जिससे उसके द्वारा अब शिकायत करने वालों सहित ग्रामीणों के साथ भेदभावपूर्ण कार्यवाही की जाती है और पंचायत में असंतोष की स्थिति है। वहीं जनपद द्वारा भ्रष्ट सहायक पर कार्यवाही न किए जाने से ग्रामीणों में प्रशासनिक व्यवस्था से भरोसा उठ चुका है। अतः ग्रामीणों की जिला प्रशासन से जनहित में मांग है कि उक्त रोजगार सहायक को तत्काल पंचायत से हटाया जावे।

सुदर्शन टुडे कृष्ण कुमार मिश्रा

ग्राम पंचायत पिंडरूखी से भ्रष्ट रोजगार सहायक को हटाने की मांग

जांच में दोषी पाए जाने के बाद भी खुमान सिंह को मिल रहा है संरक्षण

सुदर्शन टुडे, डिंडोरी, ….. ग्राम पंचायत पिंडरूखी, जनपद पंचायत समनापुर के ग्रामीण पंचायत में पदस्त भ्रष्ट रोजगार सहायक खुमान सिंह पर जांच के बाद भी जनपद पंचायत समनापुर द्वारा उसके विरूद्ध कार्यवाही न किए जाने और पुनः ग्राम पंचायत में पदस्त किए जाने से आक्रोशित है। ग्रामीणों का आरोप है कि भ्रष्टाचार की शिकायत पर रोजगार सहायक के विरूद्ध जांच दल द्वारा रोजगार सहायक पर राशि 3,91,570 रुपए की वसूली योग्य राशि का निर्धारण किया था। उक्त जांच ग्रामवासियों की शिकायत पर जनपद पंचायत द्वारा करवाई गई थी और तब रोजगार सहायक को अन्य पंचायत ने पदस्त कर दिया गया था। जांच उपरांत ग्रामीणों की शिकायत पर दोषी पाए जाने और लगाए गए आरोप सत्य पाए जाने के बाद भी पुनः उक्त रोजगार सहायक को ग्राम पंचायत में पुनः वापस भेज दिया गया है। जिससे उसके द्वारा अब शिकायत करने वालों सहित ग्रामीणों के साथ भेदभावपूर्ण कार्यवाही की जाती है और पंचायत में असंतोष की स्थिति है। वहीं जनपद द्वारा भ्रष्ट सहायक पर कार्यवाही न किए जाने से ग्रामीणों में प्रशासनिक व्यवस्था से भरोसा उठ चुका है। अतः ग्रामीणों की जिला प्रशासन से जनहित में मांग है कि उक्त रोजगार सहायक को तत्काल पंचायत से हटाया जावे।

Related posts

मेडिकल कॉलेज के पास अतिक्रमणकारियों का कब्जा सीएमओ बोले जल्द होगी कार्रवाई

asmitakushwaha

महाराणा प्रताप एवं महाराजा छत्रसाल जयंती पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की प्रदेश अध्यक्ष राखी सिंह परमार का समस्त क्षत्रियों के नाम संदेश ।

Ravi Sahu

निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के लिए नगरीय निकायों में लेखाकरण टीमें गठित

Ravi Sahu

नर्मदा जयंती पर विशेष’’ पवित्रता और आध्यात्मिकता की पर्याय माँ नर्मदा

sapnarajput

देश में बढ़ती बेरोजगारी की समस्या को लेकर बेरोजगारों ने दिया धरना

asmitakushwaha

नम्र फाइनेंस मार्कसीट रखकर नहीं करती वापस, कर रही युवाओं की ज़िंदगी बर्बाद, जान गवाने की युवा कर रहे कोशिश

Ravi Sahu

Leave a Comment