Sudarshan Today
सिलवानी

नशे के खिलाफ जंग में 3 लोगो के पास से किया 550 ग्राम अबैध रुप से सग्रंहित गांजा जप्त।

संवाददाता। सुदर्शन टुडे सिलवान

अबैध शराब विक्रय करने वालो पर भी की पुलिस ने कार्रवाही।

आपरेशन प्रहार के तहत पुलिस लगातार कर रही है कार्रवाही।

सिलवानी। नशे के सौदागरो के खिलाफ प्रदेश भर में चलाए जा रहे आपरेशन प्रहार के तहत पुलिस अनुभाग सिलवानी में पुलिस के द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाही की जा रही है। दो दिन में ही अनेक लोगो के पास से अवैध रुप से संग्रहित किया गया मादक पदार्थ गांजा को जब्त किया जाकर एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया। दो दिन की कार्रवाही मे पुलिस ने करीब 12 किलो अवैध रुप से रखा गया गांजा जब्त किया तथा आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाही की गई।

जानकारी के अनुसार पुलिस अनुभाग सिलवानी में अवैध रुप से मादक पदार्थो का विक्रय करने वालो के खिलाफ पुलिस अअीक्षक विकास शहवाल तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत लाल मीणा के निर्देशन व एसडीओपी राजेश तिवारी के नेतृत्व में सिलवानी, बम्होरी व सुल्तानगंज पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र में कारर्वाही करते हुए अवैध रुप से संग्रहित किया गया गांजा तथा मदिरा को जब्त किया गया। तथा आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया ।

एसडीओपी राजेश तिवारी ने बताया कि सिलवानी थानांतर्गत पठापोड़़ी गांव में नेतराम पिता बकीला केवट तथा सिलवानी निवासी जुबेर खान पिता हबीब के यहां से अवैध रुप से संग्रहित कर रखा गया गांजा जब्त किया । इसी तरह बम्होरी थानांतर्गत पटना गांव में मोहन लाल गौड़ के पास से भी छापामार कार्रवाही में गांजा जब्त किया गया । सभी आरोपियों के पास से 550 ग्राम गांजा जो कि अवैध रुप से संग्रहित कर रखा गया था । को जब्त किया गया।

इसके अलावा अवैध रूप से शराब बेचने वाले आरोपी रामबाबू पिता तुलसीराम कुशवाह निवासी समनापुर, श्रवण पिता कोदू आदिवासी निवासी डुमरिया, शुभम पिता बैजनाथ अहिरवार निवासी सुनवा, चाहर सिंह पिता पहलाद सिंह निवासी बोरिया जागीर, धर्मेंद्र पिता मलखान यादव निवासी चरगवां के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया । एवं खुले मैदान में शराब पीने वाले कमलेश पिता श्यामलाल निवासी दिलवाड़, भूपेंद्र पिता बुंदेल सिंह ठाकुर निवासी गुप्ति हमीरपुर पर भी आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है । एसडीओपी सिलवानी राजेश तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश अनुसार पूरे मध्यप्रदेश में नशा मुक्ति हेतु ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है । सिलवानी थाना प्रभारी माया सिंह, थाना प्रभारी बम्होरी भारत सिंह नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा उपरोक्त कार्रवाई की गई है ।

————————–

Related posts

पुत्री की आत्महत्या के मामले में कार्यवाही की मांग को लेकर तहसीलदार को दिया ज्ञापन

Ravi Sahu

जे कि रही भावना जैसी प्रभु मूरत देखी तिन तैसी श्री राम के भक्त हनुमान जी का गायन किया। वेदाचार्य जी महाराज

Ravi Sahu

वीरांगना महारानी दुर्गावती के जयंती पर ग्राम चैनपुर मे किया गया याद 

Ravi Sahu

आम आदमी पार्टी ने सिलवानी में दी दस्तक, क्या तीसरे विकल्प का करेगी काम ।

Ravi Sahu

समग्र शिक्षक संघ करेगा चरण बद्ध आंदोलन

Ravi Sahu

बगैर हेलमेट लगाए मोटरसाइकिल 10 वाहन चालकों पर की गई कार्यवाही

Ravi Sahu

Leave a Comment