Sudarshan Today
khargon

अवैध हथियार (देशी पिस्टल) निर्मित करने वाला फरार 01 आरोपी गिरफ्तार

सुदर्शन टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ खरगोन

01 अवैध हस्तनिर्मित देशी पिस्टल कीमती करीब 10,000 रुपये की जप्त

 

*अवैध देशी पिस्टल/कट्टे निर्माण करने की सामग्री जप्त*

खरगोन पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मवीरसिंह, अति.पुलिस अधीक्षक खरगोन (ग्रामीण) श्री जितेन्द्रसिंह पवांर, अति.पुलिस अधीक्षक खरगोन (शहर) श्री मनीष खत्री एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री संजू चौहान द्वसास आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए अवैध हथियार का परिवहन एवं विक्रय करने वालों के विरुध्द प्रभावी कार्यवाही के लिए आपरेशन प्रहार चलाया हैं। इसी तारतम्य में थाना भीकनगांव के अपराध क्र.318/2022 धारा 25(1) आयुध अधि. 1959 कामयी दिनांक 20 मई 2022 को प्राप्त अवैध हथियार की मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपियान मनोज पिता मोहन वर्मा जाति कोली उम्र 22 साल निवासी बमनाला तथा विनय उर्फ विक्की पिता बिहारी वर्मा जाति बलाई उम्र 19 साल निवासी ग्राम सेल्दा को गिरफ्तार कर दोनों के पास दो अलग अलग हस्तनिर्मित लोहे की देशी पिस्टल मैगजीन लगी हुई कीमती करीब 20,000 रुपये की जप्त की गयी थी। आरोपियान मनोज वर्मा तथा विनय उर्फ विक्की वर्मा से पृथक पृथक हस्तनिर्मित देशी पिस्टल ग्राम सिगनुर के सचिन पिता जगदीश सिकलीकर से खरदीना बताया था।

आरोपी सचिन सिकलीकर की पतारसी के लिए कई बाद उसके घर ग्राम सिगनुर दबिश देकर प्रयास किये गये किन्तु आरोपी सचिन सिकलीकर घटना दिनांक से ही घर से फरार था। जिसकी पतारसी/तलाश के लिए पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने 2000 रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। गत दिवस सोमवार को मुखबिर सुचना पर थाना प्रभारी, भीकनगांव द्वारा टीम घटित कर फरार इनामी आरोपी सचिन के घर ग्राम सिगनुर दबिश देकर आरोपी सचिन सिकलीकर को गिरफ्तार कर मेमोरेण्डम के आधार पर आरोपी सचिन के घर से हस्तनिर्मित एक देसी पिस्टल व पिस्टल बनाने की सामग्री जप्त की गयी है। आरोपी सचिन सिकलीकर को मंगलवार को माननीय न्यायालय भीकनगांव पेश किया गया है।

कार्यवाही में थाना प्रभारी भीकनगांव सौरभ बाथम के निर्देशन में उनि अंतिमबाला भुरिया, सउऩि शत्रुघ्न देशमुख, सउनि हरिप्रसाद पाल, प्र.आर.29 मुत्तलिब खान , आर.645 धर्मेन्द्र यादव , आर.463 राहुल, आर.251 हरिश्चन्द्र, आर.862 राजु, आर.97 सत्यम, आर.140 जितेन्द्र, म.आर.973 अंजली, आर. अभिलाष (सायबर सेल) की सराहनीय भूमिका रही।

Related posts

किरगांव और मुलठान के बीच लावारिस हालात में नवजात के मिलने से हडकंप मच गया।

Ravi Sahu

खरगोन में नामांकन रैली के जरिये कांग्रेस ने दिखाई ताकत

Ravi Sahu

खरगोनएपीसी व बीआरसी के पदों के लिए जिला स्तरीय नियुक्ति समिति की बैठक सम्पन्न

Ravi Sahu

देश के सबसे बड़े मानवाधिकारों की रक्षा करने वाले मानवाधिकार सहायता संघ भारत की महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्षा बनी नीमा गौर।

Ravi Sahu

प्रदेश में पहली कोटपा एक्ट में एफआईआर दर्ज, नशामुक्ति अभियान में बड़ी कार्यवाही

Ravi Sahu

खरगोन निमाड़ की शान सुनीताजी अतेन इनमों इंदौर मॉम्स के सगुन 8.0 में शिव आये गोपेश्वर रूप में

Ravi Sahu

Leave a Comment