Sudarshan Today
लटेरी

डीलरों की मनमानी निगाल गए गरीबों का हक का रासन 

लटेरी से विवेक शर्मा

लटेरी सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत कर्मचारी किस तरह निरंकुश होकर मनमानी कर रहे हैं इसका उदाहरण लटेरी के शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का संचालन करने वाले डीलरों के रूप में देखने को मिल जाएगा वही इनकी मॉनिटरिंग करने वाले अधिकारी चैन की नींद सो रहे हैं और जनता के हक पर डाका डालने वाले इन डीलरों का सहयोग कर रहे हैं ताजा मामला लटेरी की लगभग आधा दर्जन से अधिक दुकानों से जुड़ा है जहां पर लोगों के द्वारा राशन समय पर ना मिलने कम मिलने और कहीं कहीं नहीं मिलने की शिकायत कई महीनों से ग्रामीण करते आ रहे थे लेकिन शिकायत पर सुनवाई सीएम जन सेवा अभियान के दौरान मिली शिकायतों पर हुई लटेरी तहसील की मूडरारतनशी ,उनारसी ,काछीखेड़ा , डोंड खेड़ा, मडावता ,मुंडेला, मुसकरा, जावती, सावन खेड़ी ग्राम के लोगों ने यहां के सेल्स मेनो द्वारा राजनीतिक संरक्षण और अपनी दबंगई के बल पर की जा रही मनमानी की शिकायत कि है वहीं उक्त मामले में

 

 

लटेरी जेएसओ अंजलि इक्का

 

द्वारा बताया गया की जांच प्रतिवेदन एसडीएम कार्यालय में सौंप दिया है

 

अब देखना यह है गरीब जनता का हक मारने वाले इन सेल्समैन पर कब तक और क्या कार्यवाही की जाती है

Related posts

रात्रि में लटेरी पुलिस प्रशासन की संगीन चेकिंग अभियान

Ravi Sahu

करनी सेना का गंगा हॉस्पिटल के संचालक द्वारा किया गया फूल मालाओं से स्वागत

Ravi Sahu

मृतक दिपेश उर्फ़ सूरज धाकड़ को श्रद्धांजलि देने पहुंचे कार्तिकेय चौहान

Ravi Sahu

लटेरी में हर साल की भांति इस साल भी पशु मेले का हुआ शुभारंभ

Ravi Sahu

23Cm हेल्पलाइन के चलते पटवारी संजय उइके निलंबित

Ravi Sahu

गांधी जयंती पर भाजपा ने मनाया सेवा पखवाड़े

Ravi Sahu

Leave a Comment