Sudarshan Today
मंडला

मण्डला जिले में हुए नगरीय निकाय निर्वाचन में जनादेश का सम्मान करती हूँ रागनी परते जिलाध्यक्ष जिला महिला कांग्रेस मण्डला

मंडला से सुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट

मंडला:- महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रागनी परते ने 27सितम्बर 2022को मण्डला जिले के एक नगरपालिका परिषद मण्डला, चार नगरपरिषद बिछिया, बम्हनी, नैनपुर, निवास में हुए चुनाव के आज जो परिणाम आएं हैं, मै जिला महिला कांग्रेस मण्डला की ओर से मण्डला नगरपालिका परिषद एवं बिछिया, बम्हनी, नैनपुर, निवास नगरपरिषद के सभी मतदाताओं का आभार प्रदर्शन करना चाहूंगी जिन्होंने मा. कमलनाथ जी के नेतृत्व में लड़े गये नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस के चुनाव चिन्ह हाथ के पंजे के निशान पर भरोशा कर आप लोग कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान किया उसके लिये कांग्रेस पार्टी की प्रतिनिधि होने के नाते आप लोगों को विश्वास दिलाना चाहूंगी कांग्रेस पार्टी आप लोगों के आशा अनुरूप खरी उतरने की पूरी कोशिश करेगी l साथ ही मैं उन सभी कांग्रेस पार्टी के पार्षद पद के प्रत्याशियों को विश्वास दिलाना चाहूंगी जो कांग्रेस पार्टी के पार्षद जीत का परचम लहरायें हैं उन्हें बधाई साथ ही जो कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी हमारे भाई जिन्हे कुछ कारणों से उन्हें हार का सामना करना पड़ा है मैं उन भाइयों से कहना चाहूंगी आपको निराश होने की कोई आवश्यकता नहीं है आप लोगों को विश्वास दिलाती हूँ कि आप लोग दुगनी ताकत के साथ जनता के सेवा के लिये हमेशा तत्पर रहिये और विचार कीजिए कि क्या कमी रह गई है हममे और उसमे पूरी तरह सुधार करिये और जनता के आशा पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करिये l हमेशा याद रखिये हर उजाले के आगे घना अंधेरा छा जाता है l आगे आने वाले कुछ महीनों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये हम अभी से अपने अपने क्षेत्र में मौजूदा सरकार की जन विरोधी नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करें ताकि आम जनता के सामने इस जन विरोधी सरकार का दोहरा चरित्र जनता के सामने बेनकाब हो सके।

Related posts

मां नर्मदा- बुढनेर नदी संगम घाट में 21000 नारियल का हवन श्रीराम बाबा जी के द्वारा किया गया हवन, 18 जुलाई को हुआ पूर्णाहुति

Ravi Sahu

परिषद ने बच्चों के साथ मनाई दिवाली

Ravi Sahu

आप समर्थकों ने दिखाया रुझान प्रत्याशी नामांकन में

Ravi Sahu

घुघरी पुलिस द्वारा रात्रि गश्त में की गई अपराधियों की धरपकड़

Ravi Sahu

मंडला जिले की भ्रष्ट और गबन करने वाले 59 सरपँच को जिला पंचायत ने किया छै साल के लिए निष्काषित नही लड़ सकेंगे चुनाव, की जाएगी वसूली…देखे सूची कौन कौन सरपंच

Ravi Sahu

कौशल्या मरावी नें सबसे सर्वाधिक मतों से जीत हासिल करने वाली जिला पंचायत सदस्य बनी

Ravi Sahu

Leave a Comment