Sudarshan Today
बदनावर

सर्वपितृ अमावस्या पर अमर शहीदों का महातर्पण

बदनावर आजादी के आंदोलन में अपने प्राण न्योछावर करने वाले ज्ञात अज्ञात अमर शहीदों की आत्म शांति के लिए सर्व पित्र मोक्ष अमावस्या पर नागेश्वर धाम स्थित पवित्र कुंड में शहीद गैलरी संस्था द्वारा सामूहिक तर्पण कर श्राद्ध कर्म किया गया। सुबह 9 बजे अखंड आश्रम के स्वामी विशुद्धानंदगिरी महाराज के सानिध्य में शुरू हुआ पं सुरेश शर्मा ने मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से तर्पण करवाया। इसके पश्चात भारत माता की आरती कर अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर स्वामी विशुद्धानंदजी ने कहा कि देश भक्ति तभी सुरक्षित रहेगी जब देश रहेगा जिन शहीदों ने अपना जीवन समर्पित किया है उनका ध्यान करते हुए देश धर्म के बारे में सोचना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है शहीदों का तर्पण करना बहुत बड़ी बात है ऐसा कहीं देखने में नहीं आता की मानवता अभी गई नहीं है जिस व्यक्ति में देशभक्ति का भाव नहीं है वह देशभक्त नहीं हो सकता। राष्ट्रीय कवि राकेश शर्मा, गोपाल कावलिया व धर्मेंद्र अग्निहोत्री ने भी देशभक्ति से ओतप्रोत काव्य रचनाओं का पाठ किया संचालन सुजीत धोड़पकर ने किया यादव ने बताया कि आयोजन का यह 19 वां वर्ष था कार्यक्रम संयोजक संतोष चौहान, रामचंद्र वर्मा, शांतिलाल सिरवी, पुजारी मनोज गिरी, हेमंतगिरी आदि के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए इस अवसर पर 1 क्विंटल दूध से बनी खीर प्रसादी का वितरण किया गया।

Related posts

बदनावर के कोद में मीडियाकर्मी के साथ घर मे घुसकर मारपीट बचाव के लिए आए पिता व बड़े भाई को भी पीटा

Ravi Sahu

जिला पंचायत भाजपा प्रत्याशी पटेल ने विभिन्न गांव में किया जनसंपर्क

asmitakushwaha

कांग्रेस की बदनावर बदलाव यात्रा की शुरुआत

Ravi Sahu

संस्कृति का स्वगात सम्मान

Ravi Sahu

परिषद मे पार्षदों को मिली जिम्मेदारी

Ravi Sahu

सरपंच संघ के चुनाव हुए जाट अध्यक्ष खेनवार सचिव मुकाती महामंत्री

Ravi Sahu

Leave a Comment