Sudarshan Today
बदनावर

लंपि वायरस से बचाने हेतु गायों को काली मिर्च और हल्दी की रोटी खिलाई

बदनावर। श्री लक्ष्मी गौशाला में पित्र पक्ष अमावस्या के दिन श्री दुर्गा धाम परिवार ने वर्तमान में चल रही गौ माता के ऊपर लंपि वायरस को खत्म करने हेतु भगवान श्री कृष्ण से प्रार्थना करते हुए उनके लिए 5100 रोटी व गुड़ खिलाने का संकल्प लिया था।आज सर्वपितृ अमावस्या पर श्री दुर्गा धाम परिवार ने परम पूज्य श्री मनीष भैया के सानिध्य में श्री दुर्गा धाम मंदिर से नगर भ्रमण करते हुए श्री लक्ष्मी गौशाला में पहुंचकर गौ माता की पूजा अर्चना की। वहां गौ सेवा करने वाले ग्वाल बालों को वस्त्र भेंट करें वह प्रार्थना की की इस महामारी से गौ माता की गोपाल रक्षा करें क्योंकि जहां गौमाता रहती है वही गोपाल रहते हैं और जहां पर रहते हैं वहीं गौमाता रहती है। पूजा अर्चना पश्चात श्रद्धालुओं एवं श्री दुर्गा धाम परिवार के सदस्यों ने गौ माता को 7100 रोटी व 151 किलो गुड़ का भोग लगाया, रोटी गौ माता पर चल रही लाम्पी वायरस से बचने हेतु रोटी के अंदर हल्दी काली मिर्च डाली गई और पूरे नगर में भ्रमण करते समय सभी भक्त जनों ने भगवान का भजन करते हुए भगवान से प्रार्थना की कि इस महामारी से गौ माता की जल्द से जल्द रक्षा करें। जनता से भी अपील की कि सभी लोग भगवान का नाम ले व उसका फल गौ माता की इस महामारी से बचाव हेतु प्रार्थना करें ।

Related posts

अच्छे कार्य करने वाले कर्मचारियों को किया सम्मानित कमिश्नर ने दिया पत्र

Ravi Sahu

सरपंच के उम्मीदवार मुकाती ने किया धुआंधार जनसंपर्क हजारों की संख्या में युवा वर्ग शामिल

Ravi Sahu

न्यूरोथैरेपी निःशुल्क शिविर के लिए आवश्यक बैठक संपन्न

Ravi Sahu

गर्भवती महिलाओं को अब नहीं जाना होगा अन्य शहर सिविल अस्पताल को मिली सोनोग्राफी मशीन मंत्री दत्तीगांव के प्रयास से मिली सौगात

Ravi Sahu

तालाब मे तेरता मिला शव

Ravi Sahu

भोले शंभू भोलेनाथ के जयघोष के साथ प्रस्थान किया कावड़ियों ने

Ravi Sahu

Leave a Comment