Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति में संचालित मेडिकल को सील करने की कार्यवाही की गई

 

 

सुदर्शन टुडे जिला ब्यूरो सिवनी

 

औषधि निरीक्षक ने बताया कि तहसील लखनादौन के ग्राम सिहोरा मे औचक निरीक्षण किया गया, जिसके दौरान पी.एन.टी. मेडिकोज, ग्राम सिहोरा, लखनादौन मे प्रोपराईटर व फार्मासिस्ट दोनो ही अनुपस्थित पाए गए व अन्य व्यक्ति द्वारा दुकान संचालित की जा रही थी। दुकान में ड्रग लाइसेंस न चस्पा पाए गए, न ही पूछे जाने पर दुकान में उपस्थित व्यक्ति द्वारा कोई जानकारी दी गई। जिसके बाद उक्त परिसर को आगामी आदेश तक सील कर दिया गया है व दुकान संचालक को आदेशित किया गया है कि वे उक्त संबंध मे अपने जवाब सहित ड्रग लाइसेंस व निरीक्षण के दौरान दुकान में मौजूद समस्त दवाओं के क्रय-विक्रय संबंधी दस्तावेज कार्यालय मे प्रस्तुत करें। आगामी आदेश तक यदि दुकान संचालक द्वारा किसी भी प्रकार का दवाओं का क्रय विक्रय किया जाता है तो वह पूर्णतः अवैधानिक होगा व संबंधित के विरूद्ध न्यायलयीन कार्यवाही की जाएगी। दुकान संचालक द्वारा कार्यालय में प्रस्तुत उत्तर व दस्तावेजो के आधार पर आगे की कार्यवाही सम्पादित होगी। गौरतलब है कि औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 के तहत दवाओं के विक्रय हेतु प्रतिष्ठान मे रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट की नियुक्ति आवश्यक है। जिसकी देखरेख मे ही मरीजो को दवा विक्रय की जाती है। साथ ही दवा दुकान संचालन हेतु जारी ड्रग लाइसेंस को दुकान में चस्पा किया जाना अनिवार्य है।

Related posts

पुलिस द्वारा बाल एव महिला सुरक्षा के लिए चलाए जा रहा जागरूकता अभियान

Ravi Sahu

जिला पंचायत सदस्य ने गरीब बच्चो को गर्म कपड़े और कंबल देकर मनाया अपना जन्मदिन

Ravi Sahu

एनजीटी के नियमो का हो रहा उल्लंघन 

asmitakushwaha

शहर में गणेश विसर्जन चल समारोह संपन्न प्रशासन की मौजूदगी में चप्पे चप्पे पर रहा पुलिस बल मुस्तैद 

Ravi Sahu

सड़कों पर फैलते अतिक्रमण से  बन रही जाम की स्थिति

Ravi Sahu

माली समाज मोहल्ले में गणेश उत्सव के दौरान झांकियां एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर मनाया जा रहा है गणेशोत्सव 

Ravi Sahu

Leave a Comment