Sudarshan Today
बोड़ा

अघोषित कटौती ओर मनमाने बिलों को लेकर ब्लॉक कांग्रेस बोड़ा ने जेई को सौपा ज्ञापन 

बिजली बिल में अगले महीने तक सुधार नही हुआ तो होगा आंदोलन०- रघु परमार

सुदर्शन टुडे:-ओमप्रकाश राठौर बोड़ा पत्रकार

बोड़ा:-राजगढ़ जिले के बोड़ा डीसी के अंतर्गत आने वाले गांवों में इस माह विधुत उपभोक्ताओं के बिजली बिल इस महिने 1900 रुपये से लेकर अधिक राशि का बिल आया है ।गौरतलब है कि गांव में जो लोग मजदूरी पर निर्भर है और रहने का मात्र एक कमरा है व भी कबेलू वाला ,जिन्हें विधुत मण्डल द्वारा 1900 का बिल थमाया गया।इधर बिल आते से ही गांवों में हड़कंप मचा हुआ था और गरीब लोग इस विषय को लेकर काफी परेशान हो रहे थे। अघोषित बिजली कटौती ओर मनमाने बिजली बिलों को लेकर शनिवार को ब्लाक कांग्रेस के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने और आसपास से आये ग्रामीणों ने बड़े हुए बिलो को लेकर विधुत मंडल बोड़ा सुपरवाइजर के नाम ज्ञापन सोपा।ओर साथ ही अघोषित बिजली कटौती,उपभोक्ताओं के बड़े हुए बिलो की मांगे रखी।जहाँ नारेबाजी की ओर धरना-प्रदर्शन किया।बिजली कंपनी के जेई को ज्ञापन सौपा।ओर समाधान नही होने पर कांग्रेसियों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।इस अवसर पर ये रहे उपस्थित पूर्व विधायक गिरीश जी भंडारी,पूर्व विधायक धूल सिंह यादव, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री रघु परमार , मंजू लता शिवहरे, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि घनश्याम राजपूत ,जिला पंचायत उपाध्यक्ष पर्वत यादव, ब्लॉक अध्यक्ष लखन रुहेला, नगर कांग्रेस अध्यक्ष विजेंद्र सिंह बना, राधेश्याम सोमतिया पार्षद, वरिष्ठ नेता प्रदीप जैन, मनोज सक्सेना ,निहाल सिंह रुहेला, पहलाद सिंह राजपूत ,घनश्याम गुर्जर ,गुलाब सिंह यादव ,ओम प्रकाश पाटीदार ,धीरज गुप्ता, दिनेश पाटीदार, अशोक यादव ,कैलाश बना, हीरालाल यादव ,गोलू गुप्ता ,गोकुल अहिरवार , शेरू पाटीदार, मुकेश सिसोदिया, देवेंद्र धनगर आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इस माह सभी विधुत उपभोक्ताओं के बिजली का बिल तकनीकी ख़राबी के कारण बड़कर आया है,कोई भी विधुत उपभोक्ता परेशान न हो सभी उपभोक्ता पुराने बिल के अनुसार ही अपना अपना बिल जमा करें।बाकी बिलो का सुधार कार्य चल रहा है।

Related posts

नवदुर्गा महोत्सव ०भजन संध्या में जमकर थिरके श्रद्धालु, देर रात तक चला दौर

Ravi Sahu

डॉ.आम्बेडकर की प्रतिमा की खंडित ग्रामीणो का हंगामा,पुलिस ने किया मामला दर्ज कर तीन लोगों को किया गिरफ्तार

asmitakushwaha

केसरिया हिंदू वाहिनी सनातन कल्याण समिति मध्यप्रदेश कि बैठक सीतामऊ में सम्पन्न हुई बैठक में डॉ जसवंत सिंह प्रदेशाध्यक्ष महिला प्रदेशाध्यक्ष राधा राजपूत को किया नियुक्त

Ravi Sahu

नगर परिषद बोड़ा मे गौरव जयसवाल सांसद प्रतिनिधि नियुक्त

Ravi Sahu

बेहतर रिश्ते, दिमाग से ज्यादा दिल की सुनने से जुड़ते है-श्री आर एन राठौर

Ravi Sahu

बोड़ा थाना प्रभारी ने नागरिको से सीसीटीवी कैमरा लगाने व सुने मकानों की पूर्व में थाने मे सूचना देने की अपील की

Ravi Sahu

Leave a Comment