Sudarshan Today
पथरिया

यदि कोई वास्तव में भूमिहीन है और आवास हीन है उनको सभी योजना में मदद करने के लिए पंचायत को तत्पर रहना चाहिये -केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल

हटा और बटियागढ़ बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का केन्द्रीय राज्यमंत्री ने किया भ्रमण अधिकारियों को दिये गये दिशा निर्देश

नीलेश विश्वकर्मा 

पंचायत के स्तर पर यदि कोई वास्तव में भूमिहीन है और आवास हीन है उनको सभी योजना में मदद करने के लिए पंचायत को तत्पर रहना चाहिये। पानी के कारण जो परिस्थिति बनी है उसको देखा जायेगा। अभी अपने पास समय है पर इसमें जल्दी करना पड़ेगा, इसमें कोई दुविधा नहीं है। इस आशय के विचार आज खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति राज्यमंत्री प्रहलाद‍ सिंह पटेल ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र भ्रमण के दौरान कही केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटैल आज बटियागढ़ के ग्राम मंगोला, खेजरा, पुरवा, बेला, पेरवारा और हटा ब्लाक के ग्राम बिजौरी, हरद्वानी, भैंसा, बलेह, इटवा छक्का, खमरगौर, दादपुर और मुहारी ग्राम का भ्रमण कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जायजा ले रहे थे।केन्द्रीय श्री प्रहलाद‍सिंह पटेल ने कहा इस बार वर्षा और नदी भराव के कारण जिले के लगभग 13 से ज्यादा गांवों में नुकसान हुआ है, हरद्वानी गांव में तालाब फूटने के कारण खेती और मकानों का नुकसान हुआ है, आज का पूरा प्रवास सीईओ जिला पंचायत और जनप्रतिनिधियों के साथ सभी गांव का है, कोशिश की जाएगी कि जिनकी फसल ज्यादा डूबी है और जिनका नुकसान हुआ है, उनका बेहतर सहयोग हो सके और जिनके मकानों की क्षति हुई है उनको भी मदद मिल सके। उन्होंने कहा अभी भी वर्षा काल है और अभी वर्षा का अलर्ट है इसलिये सभी से आग्रह है, सर्तक रहें। उन्होंने सभी से अपेक्षा व्यक्त करते हुये कहा सभी सावधानी के साथ इस समय को निकालें और जिन का नुकसान हुआ है उनको छतिपूर्ति मिल सके इसमें सब मिलकर सहयोग करेंगे ।

Related posts

पथरिया न्यायालय में आयोजित नेशनल लोक अदालत में 37 प्रकरणों का हुआ निराकरण

Ravi Sahu

ग्राम स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न

Ravi Sahu

महात्मा गांधी जी की जयंती के भाजयुमो द्वारा पौधारोपण

Ravi Sahu

पथरिया महाविद्यालय के प्राध्यापक ही कर रहे हैं, नियमों का उल्लंघन।

Ravi Sahu

तेंदूखेड़ा पहुंचे केंद्रीय मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल, नए नगर परिषद तेंदूखेड़ा भवन का शुभारंभ किया

asmitakushwaha

निलंबित अधिकारी के हस्ताक्षर कर सूचना अधिकार अधिनियम का उल्लंघन कर आवेदक को कर रहे गुमराह

Ravi Sahu

Leave a Comment