Sudarshan Today
नसरुल्लागंज

गौशालाओं के होते हुए सड़क पर घूमती गौमाता हो रही दुर्घटनाए 

नसरुल्लागंज नगर के मुख्य मार्गों पर घूमती गौमाता गौवंश की दुर्दशा बयां कर रही है। नगर एवं आसपास में गौमाता की रक्षा के लिए बनाई गई गौशालाओं में गायों की मौजूदगी न के बराबर है जबकि इन गौशालाओं का निर्माण ही गायों की रक्षा के लिए हुआ था । गौशाला प्रबंधन भी गायों को खुला छोड़ गौशालाओं के बाहर कर देते हैं जो दुर्घटना का शिकार होती हैं या दुर्घटनाओं को जन्म देती है।

इसी प्रकार विगत दो वर्षों में भी जब अधिकारियों के हाथ में नगर परिषद की कमान थी तब भी नगर परिषद द्वारा कर्मचारियों के माध्यम से गौशालाओं की रक्षा और संरक्षण के प्रयास नहीं किए गए। नव गठित नगर परिषद के अध्यक्ष मारूति शिशिर ने पत्रकारों को बताया कि परिषद की पहली प्राथमिकता सड़कों पर भटकते गौवंश की रक्षा और उनका संरक्षण एवं गौशालाओं में गायों के ठहरने की समुचित व्यवस्था करना होगी। इसके लिए कुछ कठोर निर्णय भी परिषद के द्वारा लिए जाएंगे। सार्वजनिक गौशालाओं में भी गौवंश के लिए व्यवस्था की जाएगी। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रवि मालवीय का कहना है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरे प्रदेश में घोषणा की है कि जो व्यक्ति गाय को पालेगा और उसका रजिस्ट्रेशन करवाएंगा उसको सरकार ₹900 रुपए हर महीने देगी और हमारा भी पूरा प्रयास रहेगा जो भी किसान रजिस्ट्रेशन करवाएगा उससे गोबर खरीदने की भी प्रक्रिया चल रही है जो भी गाय सड़कों पर घूम रही है इसको गाय पालकों को अपने घर में बांधे जिससे एक्सीडेंट का खतरा खत्म होगा और आवागमन करने वालों को भी दिक्कतों से छुटकारा मिलेगा

Related posts

ठेकेदार ने नहीं बनाई नाली नतीजा घरों में ओर आंगनबाड़ी स्वास्थ्य केंद्र मे घुस रहा बारिश का पानी

asmitakushwaha

सेमलपानी रोड पर डंप किया जा रहा है कचरा बदबू से 20 गांव के राहगीर हो रहे परेशान

asmitakushwaha

झोलाछाप डॉक्टरों के इलाज के बाद ज्यादा बिगड़ी हालत महिला की मौत नसरुल्लागंज क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार आखिर क्यों नहीं होती इन पर कार्रवाई

Ravi Sahu

नई सीसी सड़क बनी सीपेज लाइन के चेंबर हो गए नीचे ठीक नहीं किए तो होंगे हादसे से

Ravi Sahu

निर्विरोध जनपद अध्यक्ष बनी मंजू अवध पटेल 

asmitakushwaha

मूसलाधार बारिश से जीवन हुआ अस्त-व्यस्त

asmitakushwaha

Leave a Comment