Sudarshan Today
धारमध्य प्रदेश

*ग्राम काछीबड़ौदा में कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया* 

*सुदर्शन टुडे संवाददाता* *बी.एल.सूर्यवंशी काछीबड़ौदा*

 

*काछीबड़ौदा(धार)* मध्यप्रदेश के धार जिले की बदनावर तहसील के अंतर्गत ग्राम काछीबड़ौदा व आस-पास के ग्रामों में कृष्ण जन्मोत्सव के पावन पर्व पर आज सुबह से ही घर-घर में *देवकी का लाला,* *यशोदा का पाला,* के साथ-साथ

*नन्द के घर आनन्द भयो, जय कन्हैयालाल की, जय कन्हैयालाल की, हाथी घोड़ा पालकी* , के जय-जयकारों के साथ ग्रामीण महिलाएं व पुरूषों ने व्रत एवं उपवास रखकर घर मे नन्हे-नन्हे बच्चों को कृष्ण का स्वरूप देकर दिनभर कृष्ण भक्ति में डूबे रहे। शाम सात-आठ बजे से जमीनी स्तर पर 20 से 25 फिट दूरी पर रखी मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मटकी फोड़ आयोजन में मटकी फोड़ने वाले व्यक्ति की आंखों पर पट्टी बांधकर मटकी को फोड़ी जावेगी एवं रात में बारह बजते ही जमीन से ऊपर खंबो पर करीब 15 से 20 फिट रस्सियों से बंधी मटकी फोड़ प्रतियोगिता का कार्यक्रम शुरू हुआ। कुछ लोगो ने बताया कि ऊपर वाली मटकी बड़ी मशक्कत के बाद फूटती है। इस मटकी फोड़ प्रतियोगिता में ग्राम के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं मटकी फोड़ कार्यक्रम को सफल बनाया। मटकी फोड़ कार्यक्रम के पश्चात राम मंदिर पर कृष्ण भक्त बच्चे महिला व पुरुषों को प्रसादी का वितरण किया गया। इस मटकी फोड़ प्रतियोगिता के तत्पश्चात महिला पुरुषों ने व्रत उपवास किए उन्हें तोड़कर भोजन प्रसादी भी की गई थी। उक्त जानकारी राम मंदिर के पंडित गोवर्धनदास बैरागी ने दी।

Related posts

दौड़ प्रतियोगिता में बरुआसागर खिलाड़ियो का दबदबा

sapnarajput

5 बार नर्मदा परिक्रमा कर चुके क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार सुरेश जैमिनी परिक्रमा वासियों की कर रहे हैं सेवा

Ravi Sahu

शक्कर फैक्ट्री के पास मिला अज्ञात बालिका का शव

Ravi Sahu

60 लीटर जहरीली शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार।

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आगमन को लेकर हुई भारतीय जनता पार्टी की जिला बैठक

Ravi Sahu

उधोग मंत्री राजवर्धन सिह दत्तिगाव के प्रयास लाये रंग बदनावर न.प.को मिली बड़ी सौगात

Ravi Sahu

Leave a Comment