Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

कोतमा और बिजुरी के हर वार्ड-मोहल्ले में शुरू हुई चुनावी चर्चाएं, दोनों दलों से कई दावेदार

मध्‍य प्रदेश में अब 46 नगरीय निकायों के चुनाव होंगे, जिसमे कोतमा और बिजुरी नगर पालिका भी है सामिल 16 को कोतमा और बिजुरी के वार्डो का हुआ आरक्षण मध्यप्रदेश / अनूपपुर / कोतमा कोतमा ( सुदर्शन टुडे)।प्रदेश के 347 नगरीय निकायों का चुनाव कराने के बाद अब राज्य निर्वाचन आयोग 46 नगरीय निकायों के चुनाव कराएगा। इसके लिए सरकार से वार्ड और अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद का आरक्षण करके जानकारी देने के लिए कहा गया है। उधर, नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने वार्ड आरक्षण का कार्यक्रम जारी कर दिया है। 17 अगस्त को कलेक्टर आरक्षण प्रक्रिया पूरी करके प्रतिवेदन नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय को भेजेंगे। 22 अगस्त को इसका परीक्षण होगा और 26 अगस्त को प्रकाशन किया जाएगा। नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गढ़ाकोटा, खुरई और मलाजखंड नगर पालिका की सीमा में वृद्धि के कारण परिसीमन नहीं हो पाया था। इसके कारण इन तीनों निकायों के चुनाव पहले और दूसरे चरण के आम चुनाव के साथ नहीं कराए जा सके। यहां अब वार्ड आरक्षण हो चुका है। वहीं, कर्रापुर, पुनासा, बरगवां (सिंगरौली), सरई, देवरी (रायसेन) और बरगवां (अमलाई) नवगठित नगर परिषद बनीं हैं। इनके चुनाव अब कराए जाएंगे। शेष निकायों का कार्यकाल 12 सितंबर तक पूरा हो रहा है। इन सभी में पहले वार्ड आरक्षण होगा और इसके बाद राज्य स्तर पर अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देश के अनुरूप अनुसूचित जाति-जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए स्थान आरक्षित किए जाएंगे। पिछड़ा वर्ग के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा में रहते हुए अधिकतम 30 प्रतिशत तक पद आरक्षित किए जा सकते हैं। इन निकायों के होंगे चुनाव नगर पालिका-नेपानगर, सारनी, झाबुआ, आलीराजपुर, जुन्नारदेव, दमुआ, पांढुर्णा, सौंसर, मंडला, नैनपुर, शहडोल, कोतमा, बिजुरी, पाली, गढ़ाकोटा, खुरई, मलाजखंड।नगर परिषद – बरगवां (अमलाई), देवरी (रायसेन), सरई, बरगवां (सिंगरौली), पुनासा, कर्रापुर, बुढार, जयसिंहनगर, बैहर, डिंडौरी, बिछिया, बम्हनीबंजर, निवास, लखनादौन, मोहगांव, हर्रई, मंडलेश्वर, महेश्वर, भीकनगांव, चंद्रशेखर आजाद नगर, जोबट, पेटलावद, थांदला, रानापुर, चिचोली, आठनेर, सैलाना, छनेरा और शहपुरा।

Related posts

लटेरी में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निकाला पद संचलन।

Ravi Sahu

मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के जिला स्तरीय आयोजन में देशभक्ति गीतों ने बांधा समा विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक, संदीप जायसवाल और महापौर प्रीति संजीव सूरी रहे मौजूद

Ravi Sahu

वटे्श्वर धाम क्रिकेट कप की तैयारीयां पूर्ण

Ravi Sahu

महामानव थे बाबा साहब माल्यार्पण कर बाबा साहब को अर्पित किए श्रद्धासुमन

Ravi Sahu

26 वर्षीय युवा दीक्षार्थी प्रियांश कमलेश लोढ़ा का 19 दिसम्बर को सकल संघ करेगा अभिनन्दन – निकलेगी जयकार यात्रा

Ravi Sahu

श्रीमति झूमा सोलंकी के जन्मदिन पर उनके निवास जाकर कार्यकर्ताओ ने दी बधाई

Ravi Sahu

Leave a Comment