Sudarshan Today
बड़वाह

नगर के राजा भगवान नागेश्वर राजसी ठाट-बाट से अपने लाव लश्कर के साथ निकलेंगे नगर भ्रमण पर और जानेगे प्रजा के हाल

संवादाता आनंद राठौर

बड़वाह – ( निप्र ) नगर के राजा  भगवान नागेश्वर श्रावण माह के तीसरे सोमवार 01 अगस्त  को  राजसी ठाट – बाट से अपने लाव लश्कर के साथ नगर में भ्रमण पर निकलेंगे । और शाही पालकी में सवार होकर अपनी प्रजा का हाल जानेगे । उल्लेखनीय है कि नगर हिन्दू संगठन के तत्वाधान में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 35 वा ऐतिहासिक शिव डोला ( पालकी)भक्तिभाव के साथ हर्षोल्लास से निकाला जायेगा । शिव डोले के पूर्व दोपहर 1 बजे से भगवान नागेश्वर महादेव का वैद – पाठी पंडितो के द्वारा रुद्राभिषेक किया जाएगा । इसके पश्चात् शाम 4 बजे मंदिर परिसर से भगवान नागेश्वर शाही पालकी में सवार होकर अपनी प्रजा को दर्शन देने पहुचेगे ।

यह करेगे शिव डोले की अगुवाई-

नगराधिपति भगवान नागेश्वर की भव्य पालकी यात्रा  में इंदौर के ढोल, ताशे सहित  विधुत सज्जा के साथ चलित नयनाभिराम झिलमिलाती झाकि आकर्षण का केंद्र रहेगी । इसी के साथ बडवाह काटकूट के बैंड शामिल होंगे ।इसके अलावा उज्जैन के प्रसिद्ध गायक  श्री संदीप जी गेहलोत..व स्थानीय गायक टीनु सोनी, दिव्यांश पंड्या,शुभम तंवर आदि द्वारा समधुर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी ।  यात्रा में आगे आगे  केशरिया ध्वज पताका लिये घुड़सवार , के साथ भूतो की बारात  नगराधिपति  भगवान नागेश्वर पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकलेगे  ।

इन मार्गो से होकर गुजरेंगे नगर के राजा-

शाही डोले में भगवान  नागेश्वर सवार होकर करीब शाम 4 बजे मंदिर प्रांगण से नगर भ्रमण पर निकलेगे । जो नगर के कलंका माता रोड , झंडा चौक , एम.जी. रोड , मेन चौराहा , जय स्तम्भ ,नर्मदा रोड, नंदा मार्ग , कुम्हार मोहल्ला ,तिलमाण्डेश्वर मार्ग , विनोबा मार्ग , गुरवा मोहल्ला , जवाहर मार्ग , सराफा बाजार होते हुए पुनः रात्रि करीब 12 बजे  मंदिर प्रागण पहुचकर महाआरती प्रसादी के साथ यात्रा का समापन होगा।

अनेक संगठन करेंगे स्वागत-

नगराधिपति नागेश्वर भगवान के दर्शन का पुरे वर्ष भर नगरवासी  इंतजार करते है। धार्मिक ,सामाजिक ,व्यवसायिक संगठन व राजनैतिक दलो   द्वारा स्वागत मंच लगाकर पुष्प वर्षा करते हुए अभिनन्दन किया जाता है। एंव नगर हिन्दू संगठन के सदस्यों  द्वारा श्रावण मास में मंदिर परिसर को भव्य आकर्षण विधुत साज सज्जा ,रंग – रोगन, करवाई जाती है ।

सन् 1987 में हुआ संगठन का गठन-

नगर हिन्दू संगठन के अध्यक्ष पवन सिंघल ने बताया की नगर हिदू संगठन का गठन सन् 1983 में हुआ था। तब से भगवान नागेश्वर की भव्य पालकी यात्रा नगर में निकालना शुरू किया था | उस दौरान यात्रा में नगर के  चुनींदा लोग यात्रा निकालते थे ।जिसके बाद यह जिम्मेदारी युवा वर्ग के हाथों में आने के बाद से अब विगत कई सालो इस यात्रा में नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो से भी शिव भक्त हजारो की तादाद में शामिल होते है । संगठन को सक्रीय रूप से संचालित करने में दीपक पाटीदार, कमल व्यास, अजय तिवारी,मनीष शर्मा,पवन सिंघल, भुवनेश सेंगर,  रवि जैन, विजय महाजन, विजय सोनी, रोमेश विजयवर्गीय, तरुण दस्सणी ,रत्नाकर निम्भोरकर,संजय मुथा सहित अन्य सदस्यो द्वारा इस पालकी यात्रा को निकालने में पूर्ण सहयोग दिया जाता है। नगर हिन्दू संगठन के सचिव रवि जेन ने नगर सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रो के  रहवासियों से तृतीय सोमवार  निकलने वाली पालकी यात्रा में शामिल होने की अपील की है |

Related posts

सोमवती अमावस और शनि जयंती पर किया लोगों ने नर्मदा स्नान

Ravi Sahu

ओ आर एस एवं जिंक कॉर्नर बनाया गया “हर बच्चे की सेहत का पूरा ध्यान मध्य प्रदेश सरकार का दस्तक अभियान”

Ravi Sahu

रेत के अवैध परिवहन को रोकने गए एसडीएम बाल बाल बचे

asmitakushwaha

शुरू हुआ सावन का महीना शिवालयों में लगी भक्तों की भीड़

Ravi Sahu

बड़वाह सीबीएससी परीक्षा परिणाम में निर्मल विद्यापीठ में फिर स्थापित किया नया कीर्तिमान

Ravi Sahu

बड़वाह में 18 वार्डों में स्थिति साफ अंतिम दिन 33 ने उठाए फॉर्म 60 दावेदार मैदान में 4 वार्डों में भाजपा और 3 वार्डों में कांग्रेस को निर्दलीय देंगे चुनौती

Ravi Sahu

Leave a Comment