Sudarshan Today
हरदोई

कोटेदार की मनमानी से जनता परेशान अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

 

अहिरोरी/हरदोई_सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा एकघरा मझोला में कोटेदार गंगाराम पाल कर्मचारियों के साथ सांठगांठ कर गरीबों की झोली में मिलने वाले राशन पर दिन पर दिन डाका डाल रहे हैं।गरीब मजदूर बेसहारा लोगों की थाली का निवाला अधिकारियों के मेलजोल के चलते सक्षम पात्र के थाली में जा रहा है वहीं ग्रामीणों की दर्दभारी शिकायतों पर कारवाही सिर्फ छलावा साबित हो रही है।इस ग्राम पंचायत के अधिकतर ग्रामीण गरीब पात्र जनता कोटेदार की मनमानी से परेशान है वहीं ग्रामीणों द्वारा राशनिंग विभाग में की गई शिकायतों का भी कहीं कोई असर नहीं हो रहा है। सूत्रों द्वारा भ्रष्ट कोटेदार की विभाग में ऐसी सांठ_गांठ है जिसके चलते गरीब पात्रों की कहीं सुनवाई नहीं हो पा रही है।पात्र के 5 यूनिट में 25 किलो की जगह 24_23_किलो कोटेदार की मर्जी के चलते उन्हें गरीबों को पूरा अनाज नहीं मिल पा रहा।बराबर घटतौली की जा रही है।सूत्रों द्वारा मिली जानकारी अनुसार ग्रामीणों द्वारा कई बार इस विषय पर राशनिंग विभाग से शिकायतें भी की गई है पर सांठगांठ होने के चलते शिकायतें रद्दी की टोकरी में पहुंच जाती हैं वही शिकायतकर्ता की सूचना कोटेदार तक पहुंच जाती है।हताश निराश पात्र गरीब कोटेदार से जो अनाज मिल रहा है उसी से काम चला रहा है।विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश की लगातार अनदेखी की जा रही है।जहां आदेश के तहत 5 से 7 दिनों में शिकायतों का निस्तारण होना चाहिए उस पर भी अमल नहीं किया जा रहा।सरकार के लाख प्रयास के बाद भी राशनिंग विभाग पर कोई दबाव बनता नहीं नजर आ रहा।वही अधिकारी भी सिस्टम का चश्मा चढ़ाए अनदेखी पर उतारू है।इस खेल पर सरकार की कब नजर पड़ेगी यह कहना बहुत मुश्किल है पर यदि वितरण के दौरान जांच हो तो लाखों रुपए के घोटाले की पोल खुल सकती है।वही गरीबों को उसका हक मिल सकता है। बता दें कि एकघरा मझोला में कोटेदार गंगाराम पाल के पास टोटल कार्ड धारक 450 अंत्योदय 71 एपीएल 379 मौजूदा हैं।अंत्योदय कार्ड धारकों को 35 की जगह 25 किलो राशन दिया जा रहा है।बूढ़े_बुजुर्ग कार्ड धारको से 1 दिन पहले मशीन पर अंगूठा लगवाने के पश्चात मनमर्जी से राशन दिया जाता है उसमें भी कार्ड धारकों को दिनभर लाइन लगना पड़ता है।

Related posts

थाना समाधानदिवस में सदर एसडीएम ने सुनी फरियादें,34 शिकायतों में सात का हुआ निस्तारण

Ravi Sahu

सरिया चोरी कर ले जा रहे चोरों को पुलिस ने पकड़ा

Ravi Sahu

मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण

asmitakushwaha

अमृत महोत्सव के अंतर्गत बिजली महोत्सव का किया गया आयोजन

Ravi Sahu

हरदोई में फिर दर्ज हुआ पत्रकार पर फर्जी मुकदमा, व्यापारियों के दबाव में आकर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

Ravi Sahu

कायाकल्प अवार्ड योजना में पिहानी सीएचसी का जिले में पहला स्थान लगातार तीसरी बार पहला स्थान प्राप्त कर बढ़ाया कस्बे का मान

Ravi Sahu

Leave a Comment