Sudarshan Today
कानपुर देहात

जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर, भारतीय विद्यापीठ इंटर कॉलेज, बलाई बाजार राजपुर, अमृत सरोवर, पाइपलाइन परियोजना, नगर पंचायत कार्यालय राजपुर, ब्लॉक राजपुर, पंचायत सचिवालय रमऊ, तिरंगा झंडा निर्माण कार्य इत्यादि का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

 

 

पाइपलाइन परियोजना में जेई जल निगम द्वारा लापरवाही करने पर जिलाधिकारी ने लगाई कड़ी फटकार, संपूर्ण कार्य दुरस्त करने के लिए निर्देश

 

जिलाधिकारी ने जैन मंदिर के किए दर्शन, अमृत सरोवर तालाब का किया निरीक्षण

 

 

 

 

कानपुर देहात 22 जुलाई 2022

 

सुदर्शन टुडे ब्यूरो चीफ शाहनवाज खान सानु

 

जिलाधिकारी नेहा जैन ने सिकंदरा तहसील क्षेत्र के विभिन्न सरकारी कार्यालयों आदि का भ्रमण किया, जिसमें उन्होंने सर्वप्रथम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम उन्होंने जेएसवाई वार्ड का निरीक्षण किया जहां पर तीन मरीज भर्ती पाए गए, इस पर जिलाधिकारी ने मरीजों के सही प्रकार से इलाज करने एवं साफ सफाई के निर्देश उपस्थित पीएचसी प्रभारी को दिए, इसके पश्चात जिलाधिकारी ने ओपीडी, कोविड टीकाकरण केंद्र, औषधि वितरण केंद्र, जांच केंद्र, नेत्र परीक्षण केंद्र, आकस्मिक सेवा केंद्र, आयुष ओपीडी, कोल्ड वैक्सीन कक्ष‌ आदि का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान अस्पताल में सही प्रकार से सुव्यवस्थित व्यवस्था ना मिलने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 ए के सिंह को निर्देशित किया कि अस्पताल की संपूर्ण व्यवस्थाएं दुरुस्त कराएं तथा 18 प्लस के वैक्सीन के जागरूकता पोस्टर वैक्सीन केंद्र पर अवश्य लगाएं, उन्होंने कहा कि टीकाकरण हेतु प्रचार प्रसार कर शत प्रतिशत टीकाकरण कराएं। वहीं उन्होंने उपस्थित चिकित्सकों से कहा कि मरीजों का इलाज सही प्रकार से करें तथा दवा आदि भी उपलब्ध कराएं वही परिसर में खराब खड़ी एंबुलेंस के कंण्डम कराए जाने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया, जिलाधिकारी ने पीएचसी प्रभारी को निर्देशित किया कि अस्पताल की व्यवस्थाओं पर ध्यान दें तथा संपूर्ण व्यवस्थाएं को दुरुस्त कराएं अस्पताल में साफ-सफाई वृक्षारोपण विशेष रुप से कराएं।

इसके पश्चात जिलाधिकारी ने वही पीएचसी के निकट बलाई बाजार का निरीक्षण किया जहां जलभराव की स्थिति पाई गई, जिलाधिकारी ने उपस्थित उपजिलाधिकारी सिकंदरा एवं ईओ राजपुर को निर्देशित किया कि पानी निकासी हेतु उचित प्रबंध करें।

इसके पश्चात जिलाधिकारी ने भारतीय विद्यापीठ इंटर कॉलेज राजपुर का निरीक्षण किया जहां पर शिक्षण कार्य चलता पाया गया, विद्यालय में 8 अध्यापकों की तैनाती पाई गई, विद्यालय में लाइट, बाउंड्रीवाल, साफ-सफाई आदि सही प्रकार से ना मिलने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए उपस्थित प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि विद्यालय की संपूर्ण व्यवस्थाएं दुरुस्त कराएं तथा शिक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए।

इसके पश्चात जिलाधिकारी ने राजपुर स्थित जैन मंदिर में पहुंच दर्शन किए, वही अमृत सरोवर तालाब का भी जायजा लिया, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि अमृत सरोवर तालाब का संपूर्ण कार्य 15 अगस्त से पहले दुरुस्त कर लें।

इसके पश्चात जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थिति रजिस्टर, ओपीडी का निरीक्षण किया, जिसमें 10 ओपीडी मौके पर मिली, वहीं जिलाधिकारी को ग्रामीणों ने बताया कि नगर पंचायत राजपुर के सलेमपुर स्थित 30 सैय्या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर में आकस्मिक उपचार व प्रसव सेवा ना होने की समस्या है तथा यह बिल्डिंग नई बनाई गई है, इसमें लाइट आदि नही है, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि इस बिल्डिंग का उपयोग हेतु संपूर्ण व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करें तथा इसमें चिकित्सकों एवं अन्य स्टाफ को लगाएं, जिससे कि यहां की जनता को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके, वहीं जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना तथा उनकी समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया,

इसके पश्चात जिलाधिकारी ने राजपुर कस्बे में जल निगम द्वारा बनाए जा रहे पेयजल परियोजना का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उपस्थित लोगों ने जिलाधिकारी को बताया कि जल निगम द्वारा पाइप लाइन डालने हेतु सड़क खोद कर डाल दी है जिससे कि जलभराव हो जाता है, इससे बहुत समस्याएं होती हैं इस पर जिलाधिकारी ने उपस्थित जेई जल निगम विजय कुमार को कड़ी फटकार लगाते हुए संपूर्ण कार्य समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा कहा कि यही निवास करके सभी कार्यों को पूर्ण कराएगे, वहीं उन्होंने हर घर जल टोटी का भी एक घर में जाकर जायजा लिया, उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल टोटी से दिए जाने की योजना चलाई जा रही है, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

इसके बाद जिलाधिकारी ने विकास खंड कार्यालय राजपुर का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि सरकार द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही उन्हें गरीब जनता को अवश्य लाभ उपलब्ध कराएं, उन्होंने आधार प्रमाणीकरण, नरेगा, आवास व विकास खंड क्षेत्र में कराया जा रहे विकास कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए, वहीं उन्होंने अलमारियों में रखी पत्रावलियों का निरीक्षण किया, जिसमें किसी में भी संबंधित पत्रावली का नामांकन अलमारी में ना होने पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि संबंधित पत्रावलियों का नाम अलमारी में अवश्य अंकन करें, वहीं उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को समस्या के निस्तारण हेतु निर्देशित किया।

इसके पश्चात जिलाधिकारी ने नगर पंचायत राजपुर कार्यालय का भी निरीक्षण किया, जहां पर उन्होंने पत्रावलियों के रखरखाव, व कराए गए विकास कार्यों का जायजा लिया, वहीं सफाई कर्मचारियों ने बताया कि राजपुर नगर पंचायत का किसी अधिकारी को चार्ज ना होने से सफाई कर्मचारियो को वेतन नहीं मिल पा‌ रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि शासन को अधिकारी के चार्ज हेतु पत्र भेजा गया है शीघ्र ही किसी अधिकारी को चार्ज मिल जाएगा।

इसके पश्चात जिलाधिकारी ने विकासखंड राजपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सचिवालय रमऊ का निरीक्षण किया, जहां पर उपस्थित पंचायत सहायक, रोजगार सेवक, प्रधान, सचिव आदि को निर्देशित किया कि पंचायत सचिवालय में आने वाले लोगों की समस्याओं को सुने एवं उनका निस्तारण किया जाए तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का भी प्रचार प्रसार कर उनको लाभान्वित करें।

इसके पश्चात जिलाधिकारी ने गांव में ही भीमसेन स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा फहराया जाने के चलते चल रहे झंडे निर्माण कार्य का भी जायजा लिया तथा जिलाधिकारी को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बताया गया कि अब तक 500 तिरंगे झंडे का निर्माण किया जा चुका है तथा 1600 का लक्ष्य मिला है, इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि समय तिरंगे झंडे का निर्माण पूर्ण कर लें, वही गांव में ग्राम प्रधान द्वारा बिजली के पोलो एवं हैंडपंपों में तिरंगा झंडे की पेंटिंग कराए जाने पर जिलाधिकारी ने उत्साह वर्धन किया। वहीं जिलाधिकारी ने गांव में अमृत सरोवर तालाब का भी निरीक्षण किया तथा उपस्थित खंड विकास अधिकारी आदि को निर्देशित करते हुए कहा कि 15 अगस्त पहले संपूर्ण कार्य पूर्ण करे।

मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता, उप जिलाधिकारी सिकंदरा, तहसीलदार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए के सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related posts

कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान रोकने के लिए बैरियर पर फ़ोर्स के साथ तैनात थानाध्यक्ष

Ravi Sahu

बकरा चोर गिरोह का पर्दाफाश चोरी घटना का अंजाम देने वाले पांच आरोपी 48 घंटे गिरफ्तार 16 बकरा बरामद

Ravi Sahu

समाजवादी पार्टी भोगनीपुर पूर्व प्रत्याशी नरेंद्र पाल सिंह मनु यादव ने निरोही तपोभूमि दुर्वासा ऋषि आश्रम कलश यात्रा मे भाग लिया

Ravi Sahu

कानपुर देहात में डॉक्टर के साथ युवकों ने की हाथापाई जबरन रेफर करने को लेकर की अभद्रता सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

Ravi Sahu

कालाबाजारी करने के लिए रखे गैस सिलेंडरों का पकड़ा गया जखीरा

Ravi Sahu

हिंदुत्व समन्वय समिति का आक्रोश

Ravi Sahu

Leave a Comment