Sudarshan Today
रायसेन

बौद्ध यूनिवर्सिटी सांची की बिल्डिंग निर्माण में ठेकेदार सचिन सागर कर रहा गड़बड़झाला

चंद्रेश जोशी सुदर्शन टुडे रायसेन


बिल्डिंगों को बनाने ठेकेदार कर रहा मनमानी, जंग लगे लोहे का बीमा में उपयोग कर भवनों की गुणवत्ता पर उठने लगे सवाल जिम्मेदार विभाग के आला अधिकारी बने खामोश

रायसेन।सलामतपुर के त्रिमूर्ति तिराहे के समीप वर्ल्ड की दूसरे दर्जे की साँची बौद्ध यूनिवर्सिटी की बिल्डिंगों का निर्माण गोल पहाड़ी पर हो रहा है।यूनिवर्सिटी की बिल्डिंगों के निर्माण का ठेका संजना कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार सचिन सागर को करोड़ों रुपये की लागत से दिया गया है।शुरुआती दौर से ही बिल्डिंगों के घटिया निर्माण की शिकायतें मिल रही हैं।लेकिन भवनों के घटिया सामग्री से निर्माण तमाम नियम कायदों को ताक पर रखकर किया जा रहा है।जब कुछ मीडिया कर्मियों ने शिकायत मिलने पर साँची बौद्ध यूनिवर्सिटी की ठेकेदार सचिन सागर द्वारा मनमानी पूर्ण व भवनों के घटिया सामग्री से बिल्डिंगों के निर्माण कराए जाने की बातें सामने आई हैं।मीडिया कर्मियों ने बौद्ध यूनिवर्सिटी साँची प्रबन्धन से जुड़े अधिकारियों से इस मामले में जब बातचीत की तो ठेकेदार सचिन सागर की गलती बताई।

जंग लगे लोहे छड़, घटिया सीमेंट से बिल्डिंगों के भरे जा रहे बीम….

जब मीडिया कर्मियों द्वारा आसपास के दुकानदारों ,रहवासियों से हुई बातचीत में यह मामला और सच्चाई सामने आई कि ठेकेदार सचिन सागर और उनके मिस्त्रियों द्वारा बारिश में खुले मैदान में रखे जंग लगी लोहे की रॉड का बीमों के निर्माण में सरेआम इस्तेमाल किया जा रहा है।जो कि सरासर गलत व अनुचित है।जंग लगा लोहे और छड़ों का उपयोग ठेकेदार सागर के इशारे पर घटिया बिल्डिंगों का निर्माण हो रहा है।इस घटिया भवन निर्माण को कोई रोकने टोकने वाला नहीं है।कुछ जिम्मेदार ठेकेदार सचिन सागर से करते हैं तो उसे अनसुनी कर दी जाती है।

पोकलिन मशीनों से मुरम का अवैध खनन कर बाजार में बेंची जा रही…..

गोल पहाड़ी जहां बौद्ध यूनिवर्सिटी साँची की बिल्डिंगों का ठेकेदार संजना कॉन्ट्रेक्शन कंपनी सचिन सागर भोपाल के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा पोकलिन मशीनों से पहाड़ी से टनों अवैध मुरम की खुदाई कर उसे बाजार में विक्रय कर जमकर कमाई की जा रही है।जिला प्रशासन सहित माइनिंग विभाग के अधिकारी इस अवैध मुरम उत्खनन के मामले में पर्दा डाले हुए हैं।

वर्जन….

मैं चाहे घटिया बिल्डिंगों का निर्माण कराऊँ मेरी मर्जी

मैं बौद्ध यूनिवर्सिटी साँची की बिल्डिंगों का घटिया निर्माण कराऊँ या फिर पहाड़ी पर अवैध मुरम का अवैध मुरम खनन कराऊँ।मेरी मनमर्जी से ही इन बिल्डिंगों का निर्माण कराया जाएगा।यह कहना है संजना कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार सचिन सागर का।उन्होंने मीडिया कर्मियों को गैर जिम्मेदाराना बयान देते हुए कहा कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।यूनिवर्सिटी के भवनों का निर्माण मेरी मनमर्जी से ही होता है।क्योंकि मैं ऊपर तक के मंत्रियों अफसरों को कमाई का हिस्सा जो देता हूँ।.

 

 

 

Related posts

पहले सावन सोमवार पर …..शिवभक्तों ने की भगवान औघड़दानी की आराधना,शिवालयों ,शिव मंदिरों में गूंजे हर हर महादेव के जयकारे

asmitakushwaha

लाड़ली लक्ष्मी योजना से बेटियों को मिला सम्मान, शिक्षा की राह हुई आसान- जिला पंचायत अध्यक्ष रायसेन में लाड़ली लक्ष्मी योजना की हितग्राही बालिकाओं एवं अभिभावकों के जिला स्तरीय सम्मेलन सम्पन्न जिले में अब तक 78500 से अधिक बालिकाओं को मिला लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ

Ravi Sahu

मानसून की दस्तक:पश्चिमी विक्षोभ से मानसून की अरब सागर की ब्रांच पर लगा ब्रेक, बारिश के लिए अभी और इंतजार

asmitakushwaha

बैंक अधिकारी कह रहे अभी हमारे पास कैश नहीं, कब तक आएगा यह नहीं कह सकते

asmitakushwaha

सांची बौद्ध महोत्सव में शामिल हुए देश-विदेश के बौद्ध अनुयायी:2 ताले खोलकर तहखाने से निकाले गौतम बुद्ध के परम शिष्यों के अस्थिकलश 

Ravi Sahu

अब घर तक पहुंचेगा वोटर आईडी:चुनाव आयोग और डाक विभाग के बीच हुआ समझौता, वोटरों तक निशुल्क पहुंचेगा मतदाता पहचान पत्र

Ravi Sahu

Leave a Comment