Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

खेलो इंडिया हॉकी 🏑 सेंटर मंडीदीप के लिए चयन ट्रायल सम्पन्न 

रायसेन । भारत सरकार द्वारा मंडीदीप में स्वीकृत खेलो इंडिया हॉकी सेंटर के लिए खिलाड़ियों का चयन ट्रायल दिनांक 20-21 जुलाई 2022 को शासकीय खेल मैदान मंडीदीप में सम्पन्न हुआ

चयन ट्रायल में 14 वर्ष से 18 वर्ष के 122 खिलाड़ियों (67 बालक 55 बालिका ) ने सहभागिता की ।

ज़िला पुलिस अधीक्षक श्री विकाश शाहवाल के निर्देशन में वरिष्ठ प्रशिक्षक भारतीय खेल प्राधिकरण व मुख्य प्रशिक्षक सह सलाहकार मध्यप्रदेश राज्य महिला हाँकी अकादमी ग्वालियर श्री परमजीत सिंह, हाँकी प्रशिक्षक श्री प्रह्लाद राठौर एंव ज़िला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी की चयन समिति ने 02 दिवस खिलाड़ियों का शारीरिक दक्षता, स्किल टेस्ट व गेम टेस्ट के आधार पर खिलाड़ियों के चयन की अनुशंसा सरकार को की ।

चयनित खिलाड़ियों को डे- बोर्डिंग अन्तर्गत प्रशिक्षण, खेल उपकरण, खेल किट एंव टूर्नामेंट एक्सपोज़र की सुविधा प्रदान की जावेगी ।

आज चयन ट्रायल के दूसरे दिन गेम व स्किल टेस्ट लिए गए । आज भारतीय खेल प्राधिकरण के वरिष्ठ हाँकी प्रशिक्षक एंव मुख्य तकनीकी विशेषज्ञ मध्यप्रदेश राज्य महिला हाँकी अकादमी ग्वालियर श्री परमजीत सिंह ने खिलाड़ियों को हाँकी खेल की बारीकियों से अवगत कराया व महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए ।

हाँकी सेंटर के संरक्षक श्री जगदीश सोनी ने परमजीत सिंह का शाल श्रीफ़ाल व चाँदी का सिक्का भेंट कर उनके द्वारा प्रदेश के खिलाड़ियों को अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने के लिए अभिनंदन किया ।खिलाड़ियों व पदाधिकारियों दिनेश दाँगी, रिज़वान , प्रह्लाद, निसार, नरेंद्र , राहुल आदि ने श्री परमजीत सिंह का स्वागत, अभिनंदन कर आभार व्यक्त किया व भविष्य में भी हाँकी सेंटर मंडीदीप को मार्गदर्शन प्रदान करने का अनुरोध किया ।

Related posts

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिले के 50 तीर्थ यात्रियों का दल काशी के लिए रवाना हुआ

asmitakushwaha

खरगोन जिले में रोजगार शिविर में 92 शिक्षित युवाओं को मिला रोजगार

Ravi Sahu

अपेक्स मॉरल्स पब्लिक स्कूल में बाल दिवस एवं स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।

Ravi Sahu

जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन का उदासीन रवैया

Ravi Sahu

फरवरी माह से ही पड़ रही हैं पानी की गंभीर समस्या, टैंकर से पानी लाकर ग्रामीण कर रहे हैं गुजारा

asmitakushwaha

जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में मॉडल स्कूल करंजिया को प्रथम स्थान

Ravi Sahu

Leave a Comment