Sudarshan Today
झांसी

दो वर्षों बाद पूर्ण भव्यता के साथ निकाली गई महा जलाभिषेक यात्रा।

धार्मिक कार्यों के आयोजन में सदैव रहूंगा तत्परः संदीप सरावगी

जिला ब्यूरो चीफ आनन्द साहू

झाँसी। श्रावन मास के प्रथम सोमवार के दिन दिनांक 18/07/2022 को हिंदू जागरण मंच द्वारा विशाल जलाभिषेक यात्रा का आयोजन किया गया यह जलाभिषेक यात्रा झोकन बाग से प्रारंभ होकर सैयर गेट, ओरछा गेट होते हुए कसाई मंडी स्थित शिव मंदिर पर समाप्त हुई रतन का बाग स्थित यह शिव मंदिर प्राचीनतम मंदिरों में से एक है यह मंदिर झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के समय से ही विशेष मान्यता रखता है कई वर्षों से विशेष समुदाय का मंदिर पर अतिक्रमण था लेकिन हिंदू जागरण मंच के प्रयासों से लगभग साय वर्ष पूर्व यह मंदिर अतिक्रमण मुक्त कराया गया तथा पूजा अर्चना की व्यवस्था की गई। इस विशाल शोभायात्रा में हजारों की संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे शोभा यात्रा की शुरुआत में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं सिर पर कलश लिए यात्रा की शोभा बड़ा रही थी उसके पीछे पांच डीजे पर भगवान शिव के भक्ति गीतों पर जनमानस झूमते नाचते हुए यात्रा का आनंद ले रहे थे। यात्रा की समाप्ति पर सभी ने शिवलिंग पर जल, दुग्ध, धतूरा, बेल पत्री अर्पित कर पूजा अर्चना की एवं आरती कर प्रसाद वितरित किया। हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष जयदीप खरे ने बताया इस शोभायात्रा में कई हिंदूवादी संगठन सम्मिलित हुए जिससे यात्रा को भव्य बनाया जा सका कोरोना काल के चलते 2 वर्षों के बाद यह यात्रा इस वर्ष पुनः प्रारंभ की गई है जिसमें भक्त गणों ने जमकर शिव भक्ति में झूमते हुए यात्रा का आनंद उठाया, मंदिर की जो जमीन अभी भी अतिक्रमित है उसे जल्दी अतिक्रमण मुक्त कराने का प्रयास प्रारंभ किया जाएगा। जलाभिषेक यात्रा के संयोजक एवं सहकार भारती के विभाग संयोजक डॉ० संदीप सरावगी ने सनातन धर्म के अनुयायियों को शुभकामना देते हुए बताया हमारे धर्म में श्रावन मास का विशेष महत्व है एवं श्रावन मास में सोमवार का महत्व माना जाता है सभी भक्तजन अपनी आस्था के अनुसार शिवलिंग पर दुग्ध, जल, धतूरा, बेलपत्री आदि अर्पित करते हैं प्रयाग के संगम से जल लाकर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया गया। यह यात्रा हर वर्ष और भव्यता से निकाली जाएगी, उसके लिए मेरी ओर से जो भी सहयोग रहेगा मैं सदैव उसके लिए तत्पर रहूंगा। हिंदू जागरण मंच की प्रांतीय कार्यकारिणी समिति के सदस्य किशोर तिवारी ने यात्रा में सम्मिलित सभी भक्तजनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा रतन बाग स्थित शिव मंदिर की प्राचीन काल से विशेष मान्यता है हमारा संगठन अन्य हिंदूवादी संगठनों के साथ मिलकर इस मंदिर को भव्यता प्रदान करने का प्रयास कर रहा है। इस विशाल जलाभिषेक यात्रा के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर प्रचारक सक्षम जी, विशिष्ट अतिथि के रूप में मनमोहन गेड़ा एवं प्रदीप सरावगी, हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय सह संयोजक राजेश नायक, प्रांतीय सह संयोजक युवा वाहिनी पुरकेष अमरया, जिला उपाध्यक्ष विवेक अरोरा एवं वीरेंद्र सिंघल, जिला कोषाध्यक्ष धरणेन्द्र जैन, जिला महामंत्री अमन रायकवार, महानगर अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह राजावत, राजीव गर्ग, श्रीराम नरवरिया, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ० संजय मोदी एवं जिला महामंत्री डाॅ० विक्रम आनंद एवं संघर्ष सेवा समिति से सुशांत गेड़ा, बसंत गुप्ता, राजू सेन, राकेश अहिरवार, ऐश्वर्य सरावगी, विशाल पिपरिया, विकास पिपरिया, धर्मेंद्र खटीक, शशांक श्रीवास्तव, लखन अहिरवार, संदीप नामदेव एवं युवा वाहिनी से जिलाध्यक्ष छोटू कुशवाहा, महानगर अध्यक्ष रवि खटीक, जिला महामंत्री आकाश वर्मा, महानगर महामंत्री कार्तिकेय पचौरी, मंत्री प्रतीक वर्मा, अरुण कुशवाहा, शुभम कुशवाहा, नगर अध्यक्ष चिंटू, गोलू बाल्मिकि, प्रखर चौरसिया, अंशुल पटेल, गौरव बाल्मिकि, मोहित रायकवार, भूपेंद्र, विपिन खटीक, हिमांशु गुप्ता, विवेक गुप्ता, रोहित मेहरोलिया, भानु राय, अमन कुशवाहा, अर्जुन रायकवार, हर्षित कनौजिया, अर्जुन सरकार, पोम्पी, धर्मेंद्र, मयंक यादव, मोहित अग्रवाल, गोल्डी ठाकुर, केशव गोहर, विनय सोनकर, महेंद्र खटीक, रिक्की खटीक, सुमित कश्यप, योगेश कुशवाहा, नमन राय, जितेंद्र प्रजापति, जितेश, रोनित, अमन अहिरवार आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता एवं भक्तजन उपस्थित रहे। यात्रा के दौरान जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सारी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रही सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्राधिकारी नगर राजेश राय, नवाबाद थाना प्रभारी सुधाकर मिश्र, कोतवाली थाना प्रभारी तुलसीराम पांडे, उप निरीक्षक अंकित सिंह राजावत, आरक्षी के के तिवारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल उपस्थित रहा। यात्रा की समाप्ति के पश्चात हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष जयदीप खरे ने समस्त कार्यकर्ताओं, भक्त जनों एवं प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

Related posts

युवा उद्योगपति यशपाल यादव बने भारतीय सहकारिता उपभोक्ता संघ के उपाध्यक्ष

Ravi Sahu

यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) ने ग्रीष्मकालीन अवकाश में विभागीय कार्य लेने तथा नामांकन लक्ष्य पूरा न करने पर वेतन बाधित जैसी अन्य समस्याओं को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी झांसी को 9 सूत्रीय पत्र दिया

Ravi Sahu

सीबीएसई बोर्ड में 95.2% लाकर प्रथम सेठ ने बरुआसागर का नाम रोशन किया

Ravi Sahu

पूरन सिंह लोधी पूर्व सरपंच बदरवास पिछोर द्वारा एक कविता

Ravi Sahu

19 अगस्त को देहरादून में सम्मानित होंगे मोहनलाल सुमन

Ravi Sahu

बुंदेलखंड सर्व ब्राह्मण महासभा की बरुआसागर इकाई का शपथ ग्रहण समारोह हुआ सम्पन्न ब्राह्मण शक्ति संचयन कर उसका उपयोग समाज कल्याण में प्रदत्त करते हैं – धर्माचार्य हरिओम पाठक

Ravi Sahu

Leave a Comment