Sudarshan Today
dindori

पंचायत निर्वाचन में सारणीकरण और निर्वाचन परिणाम की घोषणा शांतिपूर्वक संपन्न हुई कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम कार्यक्रम का अवलोकन किया

डिंडोरी से कृष्ण कुमार मिश्रा जिला संवाददाता सुदर्शन टुडे

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रत्नाकर झा ने गुरूवार को जनपद पंचायत डिंडौरी, समनापुर और अमरपुर में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम कार्यक्रम का अवलोकन किया। त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के सारणीकरण एवं परिणामों की घोषणा के लिए जनपद पंचायत डिंडौरी, समनापुर, बजाग, करंजिया, अमरपुर, मेहंदवानी और शहपुरा में गणना दलों का गठन नोडल अधिकारी नियुक्त एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे। जिससे जनपद पंचायतों में सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा का कार्य शांतिपूर्वक संपंन्न किया जा सके। इस दौरान विजेता प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर प्रमाण पत्र वितरित किये गए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी झा ने सभी गणना दलों को सारणीकरण के दौरान निर्धारित प्रपत्र को सावधानीपूर्वक भरने और कम्प्यूटर में डाटा फीड करने के निर्देश दिए। उन्होंने नोडल अधिकारियों को निगरानी रखने को कहा। जिससे किसी भी प्रकार की गडबड़ी न हो सके। उन्होंने कहा कि विजेता अभ्यर्थियों की पहचान कर प्रमाण पत्र देना सुनिश्चित करें। जिससे प्रमाण-पत्र सही विजेता अभ्यर्थी को मिल सके। उन्होंने प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, कार्यपालन यंत्री पीआईयू राजेश विश्वकर्मा, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी एस.एस. ठाकुर, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग श्याम सिंगौर, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डिंडौरी गणेश पाण्डेय, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अमरपुर ए.एस. कुसराम सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन में 99 जनपद पंचायत सदस्य, 364 सरपंच और 5,308 वार्ड पचों का सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा की गई। जिसके तहत जनपद पंचायत डिंडौरी में 20 जनपद पंचायत सदस्य, 70 सरपंच एवं 1040 वार्ड पंचों के परिणामों की घोषणा की गई। जनपद पंचायत शहपुरा में 17 जनपद पंचायत सदस्य, 69 सरपंच एवं 1,007 वार्ड पंच, जनपद पंचायत मेंहदवानी में 12 जनपद पंचायत सदस्य, 46 सरपंच एवं 656 वार्ड पंच, जनपद पंचायत अमरपुर में 12 जनपद पंचायत सदस्य, 43 सरपंच एवं 593 वार्ड पंच, जनपद पंचायत समनापुर में 12 जनपद पंचायत सदस्य, 48 सरपंच एवं 672 वार्ड पंच, जनपद पंचायत बजाग में 13 जनपद पंचायत सदस्य, 46 सरपंच, 682 वार्ड पंच एवं जनपद पंचायत करंजिया में 13 जनपद पंचायत सदस्य, 42 सरपंच एवं 658 वार्ड पंचों के सारणीकरण कर परिणामों की घोषणा संपंन्न हुई।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी झा ने सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा शांतिपूर्वक संपंन्न कराने के लिए सभी जनपद पंचायतों में नोडल अधिकारी नियुक्त किये थे। जनपद पंचायत शहपुरा में अश्विनी झारिया उप संचालक कृषि, जनपद पंचायत डिंडौरी राजेश विश्वकर्मा कार्यपालन यंत्री पीआईयू, जनपद पंचायत मेंहदवानी में शिवम सिन्हा कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सेवा, जनपद पंचायत करंजिया में ओ.पी. सिरसे जिला योजना अधिकारी, जनपद पंचायत समनापुर में एस.एस. ठाकुर कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी, जनपद पंचायत बजाग में डॉ0 अभिनव शुक्ला प्रभारी सहायक संचालक पशु चिकित्सा सेवा तथा जनपद पंचायत अमरपुर में श्याम सिंगौर सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। जिससे जनपद पंचायतों में सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा शांतिपूर्वक संपंन्न किया जा सके।

Related posts

वन विभाग की हरकत के विरोध में बैगाचक के गौरकंहारी वन क्षेत्र में बैगा महापंचायत का हुआ आयोजन…

Ravi Sahu

नगर परिषद चुनाव, वार्डो का आरक्षण डिंडोरी, शहपुरा

Ravi Sahu

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान जी से शहपुरा

Ravi Sahu

नहर मरम्मत में बगैर मुरूम परिवहन के सप्लायरों को किया फर्जी भुगतान

Ravi Sahu

मैराथन में भाग लेना है,मतदान शत प्रतिशत करना है।”

Ravi Sahu

.जनपद पंचायत अमरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कमको मोहनिया सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास कमको मोहनिया के नजदीक स्टापडेम निर्माण कार्य चल रहा है

Ravi Sahu

Leave a Comment