Sudarshan Today
बदनावर

मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम की सफलता पर डाकविभाग ने किये विशेष आवरण जारी

बदनावर। हाल ही में रणजी ट्राफी पर कब्जा कर मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम ने सफलता का जो परचम लहराया उससे संपूर्ण प्रदेश की जनता उत्साहित हैं। प्रदेश किक्रेट टीम की इस उपलब्धि को यादगार बनाते हुए इंदौर जीपीओ द्वारा खिलाड़ियों के सम्मान में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में एक महत्वपूर्ण विशेष आवरण जारी किया गया।उक्त जानकारी देते हुए नगर के डाक टिकट संग्रहाक ओम पाटोदी ने बताया कि इस अवसर पर श्री संजय जगदाले पूर्व चयनकर्ता एवं पूर्व सचिव भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसी आई मुख्य अतिथि एवं श्री संजीव राव सचिव मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता बृजेश कुमार पोस्टमास्टर जनरल इंदौर परिक्षेत्र ने की। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण विजेता टीम के तीन खिलाड़ी श्री सारांश जैन, श्री पार्थ साहनी एवं रणजी ट्रॉफी फाइनल मैच के मैन ऑफ़ द मैच श्री शुभम शर्मा रहे ।कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि श्री संजय जगदाले व श्री संजीव राव ने अपने विचार रखे और बताया कि वर्षों इंतजार बाद यह उपलब्धि मध्यप्रदेश को प्राप्त हुई है प्रदेश टीम ने 41 बार विजेता रही मुम्बई टीम को हराकर यह स्थान प्राप्त किया और मध्य प्रदेश टीम रणजी ट्रॉफी जीतने वाली टीम 20 वीं बन गई है। जिसका श्रेय कोच चंद्रकांत पंडित सहित सभी खिलाड़ियों एवं एसोसिएशन के सभी कार्यकर्ताओं को जाता है।

कार्यक्रम में डाक विभाग की ओर से अतिथियों एवं स्टार खिलाड़ियों का स्वागत साल श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर कर किया गया कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत भाषण श्री एस के दुबे ने विभाग कि ओर से अतिथियों का स्वागत जगदीश शर्मा, ओ पी चौहान व विनय लोकरे एवं अंत में आभार प्रदर्शन श्रीनिवास जोशी ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन अनुपमा राठोड़ एवं फिलाटली ब्यूरो प्रमुख नेहा श्रीवास्तव ने किया।कार्यक्रम में जन सामान्य के अलावा इंदौर के प्रसिद्ध फिलाटेलिस्ट रविंद्र पहलवान सहित कई डाक टिकट संग्रहाक उपस्थित थे। नगर के डाक टिकट संग्रहाक ओम पाटोदी व चहेती पाटोदी ने स्टार क्रिकेट खिलाड़ियों से रूबरू मिलकर उन्हें बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी और विशेष आवरण पर उनके हस्ताक्षर भी लिए। चहेती ने अपने अनुभव में बताया कि स्टार खिलाड़ियों से रूबरू मिलकर उन्हें बधाई देना एक यादगार क्षण रहा।

Related posts

जिला पंचायत भाजपा प्रत्याशी पटेल ने विभिन्न गांव में किया जनसंपर्क

asmitakushwaha

रंजना ठाकुर के व्यवहार के कारण मतदाताओं ने हराया: श्रीमती पाठक

Ravi Sahu

किसान के आवेदन पर तुरंत पहुंचे तहसीलदार जब्त कि पोकलेन मशीन और ट्राला

Ravi Sahu

माहेश्वरी समाज बदनावर द्वारा महेश नवमी उत्सव मनाया गया

Ravi Sahu

श्री लक्ष्मी नरसिंह महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा आठ दिवसीय धार्मिक आयोजन में भक्तगण झूम उठे।

Ravi Sahu

खेल मेदान में भेडो का ढेरा

Ravi Sahu

Leave a Comment