Sudarshan Today
खंडवा

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन-2022 के तहत द्वितीय चरण का मतदान सम्पन्न खालवा और पुनासा विकासखण्ड में शांतिपूर्ण हुआ मतदान

सुदर्शन टुडे लोकेन्द्र तिरोले खंडवा

खण्डवा 1 जुलाई, 2022 – राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2022 के द्वितीय चरण का मतदान सम्पन्न हुआ। द्वितीय चरण में जिले के खालवा व पुनासा विकासखण्ड में मतदान हुआ। मतदान केन्द्रों में प्रातः 7 बजे से मतदान संबंधी प्रक्रिया प्रारंभ हुई, जो कि शाम 3 बजे तक शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार अभ्यर्थियों के अभिकर्ताओं की उपस्थिति में प्रातः 7 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ। मतदान प्रारंभ होने के साथ ही बड़ी संख्या में मतदाता मतदान केन्द्रों में पहुंच चुके थे। मतदान केन्द्रों में पुरुषों एवं महिलाओं की लम्बी-लम्बी लाइनें लगी दिखीं। मतदाताओं में काफी उत्साह का वातावरण नजर आया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सायं 3 बजे तक जिले के खालवा विकासखण्ड में 72.2 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें 72.5 प्रतिशत महिला एवं 71.9 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके अलावा पुनासा विकासखण्ड में 70.7 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें 71.2 प्रतिशत महिला एवं 70.3 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

Related posts

सद्भावना मंच ने सफलता अर्जित करने वाले होनहार युवा कार्तिकेय जायसवाल का सम्मान किया 

asmitakushwaha

जिला चिकित्सालय में मनाया गया पूरक पोषण आहार दिवस

Ravi Sahu

देश की आजादी से लेकर वर्तमान तक हर मोर्चे पर अधिवक्ताओं की भूमिका रही है अग्रणी – विधायक

asmitakushwaha

जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर सम्पन्न

Ravi Sahu

ललवाड़ा शासकीय प्राथमिक विद्यालय मै प्रवेश उत्सव मनाया गया

asmitakushwaha

सद्भावना मंच ने ज्ञापन सौंपकर गेट बनाने की मांग की

asmitakushwaha

Leave a Comment