Sudarshan Today
बलिया

सिकंदरपुर, विकासखंड नवानगर के अंतर्गत अहिरपुरवा , भाटी, गांव में जमीनी विवाद में 60 वर्षीय वृद्ध की हत्या

दुर्गा शंकर सिंह की रिपोर्ट

सिकन्दरपुर(बलिया)। स्थानीय थानान्तर्गत ग्रामपंचायत भाटी के अहिरपुरवा गांव में जमीनी विवाद में एक वृद्ध की नृशंश तरीके से धारदार हथियार से गर्दन काट कर उस समय हत्या कर दी गई, जब वह अपने दरवाजे पर सोए हुए थे। हत्या से गांव वालों में सनसनी फैल गई है। सूचना पाकर मौक़े पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजने के साथ ही एक व्यक्ति को हिरासत में ले कर पूछताछ कर रही है। इस दौरान खबर पाकर पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर एवं एडिशनल एसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी भी मौक़े पर पहुंच घटना के बारे में जानकारी हासिल कर स्थानीय पुलिस को इस सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अहिरपुरवा गांव निवासी लल्लन यादव (60वर्ष) पुत्र बासदेव यादव रोजाना की भांति रविवार की रात में भी भोजनोपरांत अपने दरवाजे पर चारपाई बिछा कर सो रहे थे। रात में किसी समय हत्यारे वहां आये और धारदार हथियार से उनकी गर्दन काट कर हत्या कर मौक़े से आराम से फरार हो गए। दूसरे सुबह परिवार वाले जब सोकर उठे और लल्लन यादव का खून से लथपथ शव देखा तो वे सन्न रह गए एवं दहाड़ें मार कर रोने लगे। वही चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर काफी ग्रामीण इकट्ठा हो गए। इस दौरान घटना के बारे में तत्काल पुलिस को खबर की गई। खबर मिलते ही क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा, थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह व चौकी प्रभारी मुरारी मिश्र कुछ देर में ही मौके पर पहुंच जांच में लग गए। साथ ही शव को कब्जे में ले लिया और उनके परिवार के एक सदस्य को हिरासत में लेकर थाने ले आई, जहां से शव पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मौक़े पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसपी राजकरण नय्यर ने बताया कि यह हत्या जमीन को ले कर हुई है। छोटे बेटे को जमीन लिख देने के कारण बड़ा बेटा अजय हमेशा परेशान किया करता था जिसे हिरासत में ले कर पूछताछ चल रही है।

Related posts

उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में सिकंदरपुर ग्रामीण क्षेत्र हरनातार दयालपुर में छठ व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया

Ravi Sahu

साॅफ्टनेट कंप्यूटर एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट सिकंदरपुर में कैरियर काउंसलिंग एंड सेमिनार का आयोजन जिला सेवायोजन विभाग बलिया द्वारा किया गया

Ravi Sahu

नगर पंचायत क्षेत्र के प्रतिदिन जमा होने वाले कचरे के प्रबंधन को लेकर आदर्श नगर पंचायत प्रशासन सिकंदरपुर लापरवाह बना हुआ

Ravi Sahu

परम ज्ञान एकलव्य सेवा संस्थान द्वारा शैक्षिक कार्यक्रम एवंम प्रभातफेरी का आयोजन

Ravi Sahu

श्री स्वामी नाथ सिंह सुरेंद्र महाविद्यालय धर्मपुर काजीपुर बलिया के प्रांगण में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत बलिया बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं द्वारा सेनानी स्मारक स्थल पर आसपास क्षेत्रों को साफ सफाई की गई

Ravi Sahu

आ.न.पं. सिकन्दरपुर द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर ‘सेवा पखवाड़ा’ कार्यक्रम आयोजित

Ravi Sahu

Leave a Comment