Sudarshan Today
बदनावर

मंत्री क्या होता है पहली बार जनता को महसुस हुआ करोडो निर्माण कार्य क्षेत्र में हुए

बदनावर। शनिवार को भाजपा द्वारा स्थाननीय चंद्रलिला गार्डन में नगर निकाय चुनाव को लेकर केंबिनेट मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव द्वारा एक प्रेस वार्ता रखी गई जिसमें दत्तीगांव द्वारा मंत्री बनने के बाद करवाए गए कार्यो का सम्पूर्ण उल्लेख क्रमबध तरीके से क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने का दावा किया। कोरोना काल में जब चारो ओर त्राही त्राही मच रही थी ऐसी स्थिति में बदनावर हास्पिटॅल में पुर्ण व्यवस्था थी, आक्सीजन से लेकर रेमेडेसिविर इंजेक्शन के अलावा आवश्यक दंवाए मरीजो को उपलब्ध करवाई। उसी समय सिटी स्केन मशीन की आवश्यकता महसुस हुई जन सहयोग से कुछ ही समय में 90 लाख रूपए इक्कठे कर उच क्वालीटी की सिटी स्केन मशीन बुलवाई गई जिसका फायदा आम जनता को मिल रहा हैं। सिविल हास्पिटॅल का नवीन भवन भी तैयार हो रहा है उसमें सोनोग्राफी की मशीन भी कुछ दिन में आ जाएगी। इसी तरह बलवंति नदी के जिर्णाधार के लिए शासन द्वारा इसकी मंजुरी आ चुकि हैं। नदी के आसपास घाट बनेंगें, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जाएगा गंदे पानी को स्वच्छ पानी करकें वापस नदी में डाला जाएगा, स्टॅाप डैम बनाया जाएगा नगर में नवीन खैल भवन शासकीय काॅलेज में बनाया जा रहा है। अतिशीघ्र कार्य शुरू होने वाला है पुराने खेल मेंदान को भी ठिकठाक किया जा रहा हैं बदनावर नगर में एशीया का सबसे बडा सोयाबीन प्लांट का कार्य भी शुरू हो चुका है इससे किसानो को भी काफि फायदा होगा। नगर पालिका भवन भी बन कर तैयार हो चुका है नवीन बस स्टेण्ड का भी लोकार्पण हो चुका हैं। बदनावर के पश्चिम में सिंटेक्स कंपनी एक बडा प्लांट डालने वाली है, केंद्र सरकार से बातचीत चल रही है 1500 बिघा जमीन टैक्सटाईल पार्क के लिए देख रखी है इसके लिए मोदी सरकार का सहयोग आवश्यक है ओर भी कई फैक्ट्रियां इस क्षेत्र में आने वाली हैं। कानवन, बिडवाल, कोद, केसुर में स्वास्थ्य सेवा में हिजाफा किया गया है। नल,जल योजना का कार्य भी चालु है पीएम आवास योजना के अंतर्गत हजारो कुटीया ग्रामीण क्षेत्र में मजुंर हुई हैं। चारो तरफ रोडो का जाल बिछ गया हैं आने वाले समय मे बदनावर पिथमपुर जैसा हो जाएगा। बदनावर की कनेक्टीवीटी राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट् से लगी हुई है और इंडस्ट्रीज के लिए यह क्षेत्र बहुत उपयोगी हैं। देवास से गुजरात को जोडने वाला फोरलेन निकल रहा हैं इससे एक नया बाजार क्षेत्र को मिलेगा नर्मदा लिंक परियोजना पर भी कार्य चल रहा हैं। बदनावर का चहमुखी विकास हो रहा है और दिखाई भी दे रहा है। यही कारण है कि इस क्षेत्र के जमीन के भाव कई गुना बड गए हैं। शिक्षा के क्षेत्र मे जल्द ही प्राइवेट स्कूल की तर्ज पर सीएम राइस स्कूल खुलने वाले हैं बदनावर तहसील में दो सीएम राइस स्कूल खुलेंगे जिसमें स्मार्ट क्लास रहेगी खेल की सुविधा रहेगी संस्कृत जेसे विषय को भी प्रमुखता से पढ़ाने की व्यवस्था की है। उक्त सभी बातें उद्योग मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव ने अपनी प्रेस वार्ता मे बताई। पत्रकार के अलावा भाजपा जिलाउपाध्यक्ष सन्नी रीन, पुर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमचंद्र परमार, विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र सराफ, मंडल अध्यक्ष अक्षय शर्मा भी उपस्थित थे।

Related posts

भारत जोड़ो उप यात्रा की शुरुआत भेसोला चौपाटी से हुई

Ravi Sahu

स्वर्ण कलश स्थापना महोत्सव धूमधाम से नगर में निकाली गई कलश यात्रा

Ravi Sahu

घटिया रोड़ निर्माण कि शिकायत एसडीओ से की गई

Ravi Sahu

69 वा अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह समारोह

Ravi Sahu

बिना अस्त्र-शस्त्र के सुरक्षा किस प्रकार की जाए यह कराटे के माध्यम से सीख सकते हैं: उद्योग मंत्री दत्तीगांव राज्य स्तरीय ओपन कराटे चैंपियनशिप का हुआ शुभारंभ

Ravi Sahu

श्री देवनारायण मंदिर पर अन्नकूट महोत्सव

Ravi Sahu

Leave a Comment