Sudarshan Today
सीहोर

मस्जिद के नाम से लाखो रूपये का चंदा कर गबन करने का एंव मस्जिद के मकान को हड़पे वाले क े विरूद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर नागरिको नें सौंपा ज्ञापन

सुदर्शन टुडे संवाददाता दिनेश तिवारी सीहोर

सीहोर। नगर के कस्ब क्षेत्र के लोगों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन का वाचन रियाज मोहम्मद खान ने किया। जिसमें बताया गया कि मस्जिद धोबीपुरा वाली कस्बा सीहोर की फर्जी कमेटी बनाकर कस्बा
निवासी गुफरान सिददीकी उर्फ टिम्मु नें कई वर्षो से मस्जिद की फर्जी कमेटी
बनाकर खुद को मस्जिद का अध्यक्ष बताकर कई वर्षो से चंदा कर गबन कर रहा है।
तथा मस्जिद में ताजवर सुल्तान नामक महिला नें अपनी मृत्यु से पहले वार्ड न. 30
तलैयापुरा में एक बड़ा मकान मदरसा बनाने हेतु मस्जिद को दान किया है जिस पर
भी गुफरान सिददीकी नें बलपूर्वक कब्जा कर अपने स्वामित्व में ले लिया है तथा
कूटरचित दस्तावेजो के आधार पर अपने नाम कराने के प्रयास कर रहा है जिससे
मुस्लिम समाज में रोष व्याप्त है जिसको लेकर आज कस्बा निवासी रियाज़ मोहम्मद
खान एंव इरफान उर्फ नोषे के नेतृत्व में बड़ी संख्या म ें समाज जनो के साथ जिला
कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है।मांग करने
वालो मे ं अरमान रफीक, रियाज़ मोहम्मद खान, मुनव्वर , मोहसिन , सददाम ,
अयाज़ खान , मो. इषाक, मो. सईद, इसराईल, शहाब , मुन्ने खां, बन्ने खां, नजीर ,
इमरान सहित अनेक समाजजन उपस्तिथ थे। इस अवसर पर इरफान खान नें
बताया कि बहुत जल्द पुलिस अधीक्षक महोदय को भी ज्ञापन देकर मस्जिद की
राषि एंव मकान हड़पने वाले गुफरान सिददीकी की गिरफतारी की मांग करेंगे।

Related posts

*2 वर्षों के बाद भव्य पंडाल में विराजेंगी मां भगवती, माता रानी का मंडप बना आकर्षण का केंद्र रंग-बिरंगे कपड़ों से सजाया गया

Ravi Sahu

सीहोर के वाल्मीकि समाज के कई लोगो ने भोपाल प्रदेश कार्यालय में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सभी का किया सम्मान

asmitakushwaha

शासकीय शिक्षक संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Ravi Sahu

      6 वर्षीय योगेश की झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने से हुई दर्दनाक मौत परिजनों ने लगाया डॉक्टर पर आरोप सिद्धि गंज थाना पुलिस प्रवीण जाधव ने आष्टा सिविल अस्पताल पहुंच कर डॉक्टरों की टीम से करवाया बच्चे का पोस्टमार्टम

Ravi Sahu

आष्टा नगर पालिका के परिणाम आए सामने 18वार्डों में से 9 वार्डो पर रह भाजपा का कब्जा

Ravi Sahu

बालिका के जन्म पर ग्राम पंचायत लगाएगी सार्वजनिक स्थानों पर 11 पौधे। सरपंच दीपा-सुनील मेवाड़ा ने पदभार ग्रहण कर लिया ऐतिहासिक निर्णय

Ravi Sahu

Leave a Comment