Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

पथरिया जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में की जा रही अनियमितताएं नहीं होती कार्यवाही

 नीलेश विश्वकर्मा/पथरिया

पथरिया जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में जिम्मेदार अधिकारियों की सांठ-गांठ से जमकर अनियमितता की जा रही है, शिकायतों के बाद भी सरपंच-सचिवों पर कोई कार्रवाई नहीं होती हैं।ग्रामीणों की मानें तो गांव में सरकार की संचालित योजनाओं में भ्रष्टाचार किया जा रहा हैं, जिसकी निगरानी करने वाले अधिकारी भी कमीशन के खेल के चलते आंखों पर चश्मा चढ़ाए चुप्पी साधे बैठे हैं,ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले सभी निर्माण कार्यों में भारी अनियमितता बरती जाती रही है, एवं बरती जा रही है जिस में इंजीनियरों की सहभागिता से इनकार नहीं किया जा सकता, कुछ ग्राम पंचायतों में बने सामुदायिक भवन, सीसी सड़क सहित अन्य निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन तरीके से कराया गया हैं, जिसकी शिकायत भी ग्रामीणों ने जनपद पंचायत के अधिकारियों सहित सीएम हेल्पलाइन में भी की लेकिन कार्रवाई के नाम पर आज तक कुछ भी होता नहीं दिखाई दे रहा हैं. इसी क्रम में अगर बात करें प्रधानमंत्री आवास योजना की तो पथरिया जनपद पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में अनेकों भ्रष्टाचार समाचार पत्रों के माध्यम से उजागर हुए लेकिन ना तो संबंधित पंचायत के सरपंच, सचिव उपयंत्री, नोडल अधिकारी पर एवं न ही संबंधित योजना के अधिकारियों पर कोई कार्यवाही हुई ना तो किसी अधिकारी ने ध्यान दिया है कार्यवाही के नाम पर 120000 रूपये की राशि में से 25000 की रिकवरी जमा करवा ली जाती है बाकी कुछ भी पता नहीं चलता. पथरिया जनपद के अधिकारियों की मिलीभगत से ग्राम पंचायतों में गुणवत्ताहीन और फर्जी काम सरपंच-सचिव और रोजगार सहायकों की मिलीभगत से किए जाकर शासन की मंशा की यहां खिल्ली उड़ाई जा रही हैं जनपद पंचायत पथरिया में अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से भ्रष्टाचार जमकर फल-फूल रहा है

क्षेत्रीय लोगों की माने तो विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की सहमति से ग्राम पंचायतों में योजनाओं सहित अन्य कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। आलम ये है कि कमीशन के खेल के चलते शिकायतों पर अधिकारी ध्यान नहीं देते इतना ही नहीं अधिकारी केवल कागजों में भ्रमण दिखा घर में ही आराम फरमाते रहते है, इनके भागीदारों व पंचायतों के इंजीनियरों ग्राम पंचायतों से खुद और इनके नाम से कमीशन वसूला जाता है. वही ज्यादातर काम गुपचुप तरीके से केवल कागजों में ही पूरे किए जा रहे है. जिसकी जानकारी ग्रामीणों को नहीं हो पाती हैं

इनका कहना

मैं अभी अभी पथरिया जनपद पंचयत में प्रभार में पंहुचा हूँ मुझे मामलों की जानकारी नहीं आप जनपद में लिखकर दें आपको जबाब दिया जायेगा ओर में भी दिख्वाता हूँ

प्रभारी मुख्यकार्य पालन अधिकारी हलधर मिश्रा

इनका कहना

जब अवास योजना में उजागर किये गए भ्रष्टाचार के मामलों में आवास योजना ब्लाक समन्वयक से बात की तो कहा की आपके द्वरा प्रकाशित किये गये मामलों पर अभी कोई ठोस कार्यवाही की गई है-

आवास योजना ब्लाक समन्वयक, मृत्युंजय उपाध्याय

Related posts

*शहपुरा नगर मे हो रही चोरी का आरोपी चोरी के सामान के साथ पुलिस गिरफ्त मे*

Ravi Sahu

11 दिसंबर को आयोजित होगी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता जीनीयस ऑफ दमोह|

Ravi Sahu

ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय सचिव इंजीनियर दिनेश कुमार ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

asmitakushwaha

बी.एस.एस.एस महाविद्यालय में फिट इंडिया फ्रीडम रन 3.0 का आयोजन*

Ravi Sahu

शनिवार को श्री सूजन के आदि देव भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर श्रमवीरो, कामगारों ने प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से मनाया

Ravi Sahu

स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने सांची में किसानों को वितरित की सब्जी किट

Ravi Sahu

Leave a Comment