Sudarshan Today
up

एनी एडवरटाइजिंग और एआरके फॉउंडेशन के द्वारा दिल्ली में इंस्पायरिंग इंडियंस अवार्डस 2022 का हुआ आयोजन

सुदर्शन टुडे ब्यूरो रिपोर्ट दुर्गाशंकर

एनी एडवरटाइजिंग द्वारा बीती शाम दिल्ली के लाजपत भवन ऑडिटोरियम में कॉफ़ी टेबल का लॉंच किया गया,साथ ही शानदार फैशन शो का भी आयोजन किया गया।इस किताब में 50 प्रेरणादायक किरदारों की कहानियों को नीलिमा ठाकुर द्वारा कलमबद्ध किया गया। एआरके फाउंडेशन के राष्ट्रीय सलाहकार डॉ राजेश उन्हाणी ने बताया की इस कार्यक्रम में देश के 21 बेहतरीन समाजसेवियों को सम्मान किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विख्यात समाज सेवी अजित प्रताप सिंह (वानर सेना संरक्षक) और इंदिरोक्स के डायरेक्टर प्रदीप देशवाल ,गौरव गोयल( डायरेक्टर गोपाल’ 56 ) उत्तम ओझा जी व योगी प्रियव्रत अनिमेष जी रहे।कार्यक्रम में खास मेहमान के तौर प्रवीण वर्मा, मोहित बजाज ,डॉक्टर गौरव शर्मा ,अर्चना सोनी,एकता सहगल, इला पचौरी,अर्चना गौर,ज्योति शर्मा,शिल्पी चौहान,मैबीम अतिन ,मीनाक्षी अनुपम,मीनाक्षी सुकुमारन चैताली डॉक्टर ममता सचदेवा,डॉक्टर संजय सचदेवा, रूपम जौहरी,डॉक्टर राबिया भाटिया,शोभा भोला, सुनीता तिवारी , सर्वेश मिश्रा,एकता मिश्रा,नवीनता जी,अनूप गुप्ता,गरिमा ,वान्या सिह डॉक्टर दिव्यांशु,लक्ष्मी कांत बजाज जी,राखी बिष्ट जी प्रमुख रहे।सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर बॉलीवुड एक्टर अमित अंतिल,मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड मयंगलम्ब डायना ,त्रिनेत्री उर्फ नीलम मिश्रा,जी ने शिरकत की।कार्यक्रम में एनी एडवरटाइजिंग के द्वारा रोमांस विद नेचर फैशन शो में भीगी भीगी रातों में का शानदार आयोजन किया गया।दूसरे राउंड में आदित्य सिह और वान्या सिह द्वारा सेव नेचर में तत्वा द एलिमेंट्स कॉन्सेप् शो किया गया।जिसमें प्रकृति को बचाने के लिए प्रयास और प्रकृति की व्यथा को दिखाया गया था।कार्यक्र्म के द्वारा एक सामाजिक संदेश जाता है कि हमें,अपने पर्यावरण को संरक्षित करना होगा।आयोजक नीलिमा ठाकुर और आशीष चौधरी के द्वारा किया एक बेहतरीन प्रयास रहा।कार्यक्रम में शो डायरेक्टर डॉक्टर मीनू गबरानी और एनी एडवरटाइजिंग हेड चाणक्य देव की अहम भूमिका रही।एनी एडवरटाइजिंग आने वाले समय मे नवोदित कलाकारों को मंच देने वाली एक बड़ी मुहिम शुरू कर रही है।ऐआरके फॉउंडेशन व विशाल एजुकेशनल ट्रस्ट के जरिये संस्थाए जरूरतमंद वर्ग के लिए सालों कार्य कर रही है।शो में मेकअप सोनकिता स्टूडियो एकेडमी द्वारा रहा।साथ ही मोनिषा मेकओवर कविता जी और पी बी इवेंट्स की ओर से भी सहयोग रहा।शो की सभी डिजाइन रेण्य वर्मा दिल्ली ड्रेस मेकिंग इंस्टीट्यूट द्वारा तैयार की गई थीयह एक समाज के विभिन्न वर्गों को समर्पित शानदार आयोजन रहा।

Related posts

पूर्व विधायक स्वर्गीय योगेंद्र पाल सिंह की मार्केट में स्थित सपा कार्यालय में समाजवादी पार्टी सेक्टर प्रभारियों की बैठक

Ravi Sahu

प्रसूता की मौत पर परिजनों ने काटा बवाल

Ravi Sahu

दरगाह शरीफ में भूत प्रेत के चक्कर में महिलाओं को किया जाता है प्रताड़ित बच्ची की जान पड़ी जोखिम में

asmitakushwaha

भाजपा नेता रवि राय के प्रयास से लिलकर को पुनः मिला शहरी विजली कनेक्शन

Ravi Sahu

*श्रावण मास से सम्बंधित विशेष लेख श्रंखला*— *शिव के शरीर में भस्म लगाने का रहस्य? हिंदुत्व समन्वय समिति के प्रदेश प्रचारक आचार्य बजरंग प्रसाद तिवारी

Ravi Sahu

54 वां श्री बांके सिद्ध हनुमान जी का दो दिवसीय मेला व रामलीला का फीता काटकर शुभारंभ करते नरेंद्र पाल सिंह मनु यादव

Ravi Sahu

Leave a Comment