Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

पेट्रोल डीजल के भाव कम जनता की राय किसी को खुशी तो किसी को गम 

राहुल गुप्ता की रिपोर्ट

राजपुर-: बढ़ती पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों का सामना कर रहे देश के नागरिकों को केंद्र सरकार ने राहत देने का एलान किया जो आज से लागू हुआ जिसमें पेट्रोल 9.5 रुपये तो डीजल 7 रुपये सस्ता हुआ जिससे आज पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने पहुची आम जनता वही करतार नायक ने बताया कि पेट्रोल डलवाने आये है जिसमे 09 रुपये कम हुए है जो कि अच्छा है सरकार बढ़िया कार्य कर रही है तो वही योगेंद्र यादव ने बताया कि पेट्रोल पंप पर आया हु भाव कम हुए वही भाव कम होने पर राजेश खन्ना की एक मूवी के भाषण याद आ रहे है कि पहले भाव बढ़ा दो बाद में कम कर दो ओर श्रेय ले लो कम करने का लेकिन भाव कम न हुआ है आज भी भाव ज्यादा है पुर्व में 75 रुपये था और आज भाव बढ़ा कर कम कर दिए तो सरकार की यह कोई उपलब्धि नही है वही भाव कम होने को कुछ कम राहत हुई है यह बोल सकते है साथ ही फिर भाव बड़ा कर कम कर देंगे इससे जनता की सहानुभूति नही ले सकते क्योंकि एक्स्ट्रा पैसा हमे लग रहा है और भाव बढ़ा कर कुछ कम कर दो तो इससे सरकार को श्रेय नही मिल सकता है ।

Related posts

गहोई वैश्य समाज दतिया द्वारा पदौउन्नति पुलिस अधिकारी श्री वैभव गुप्ता का किया सम्मान

Ravi Sahu

हरदा भीलट में आज होंगी भीलट देव प्राण प्रतिष्ठा

Ravi Sahu

पवनकुमार अग्रवाल मित्र मंडल ने बाबा की पुण्यतिथि पर कराया भंडारा

Ravi Sahu

पारा 44 डिग्री पर,बेसुध होकर गिरने लगे पक्षी,भिषण गर्मी में लोगों का तर्क हीट स्ट्रोक के कारण हो रही यह हालत

asmitakushwaha

पूर्व सांसद स्व सुखलाल कुशवाह की 60वीं जयंती मनाई कुशवाहा समाज ने

Ravi Sahu

थाना राजपुर पुलिस ने ग्राम संगोदा नाले के पास से एक व्यक्ति को अवैध रुप से सट्टा अंक लिखते हुये पकड़ा जिसके कब्जे से 1220 रुपये नगदी जप्त।

Ravi Sahu

Leave a Comment