Sudarshan Today
देशमध्य प्रदेश

Guna News : 3 जवान शहीद, CM ने बुलाई उच्चस्तरीय बैठक, गृहमंत्री नरोत्तम ने बदमाशों के खिलाफ दिए कठोर कार्रवाई के निर्देश

ा, डेस्क रिपोर्ट मध्यप्रदेश में गुना (Guna Firing News) में देर रात हुई पुलिस-शिकारियों के बीच भिड़ंत में तीन पुलिसकर्मियों (policemen) की मौत हो गई है। जिस पर अब सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने आपातकाल बैठक (high level meeting) बुलाई है। दरअसल सीएम शिवराज ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए आपातकाल उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है। सुबह 9:30 बजे होने वाली इस बैठक में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के अलावा सीएस, DGP, ADG, पीएस गृह, पीएस मुख्यमंत्री सहित पुलिस अधिकारी शामिल रहेंगे। इसके अलावा गुना प्रशासन के बड़े अधिकारी भी इस बैठक में वर्चुअली शामिल होंगे।

गुना के आरोन इलाके में बदमाशों से मुठभेड़ में 3 पुलिसकर्मी की मौत हो गई है। वहीं ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। शुक्रवार शनिवार तड़के सुबह 3:00 बजे हुई इस घटना के बाद ड्राइवर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिन पुलिसकर्मियों की मौत हुई है। उसमें SI राज कुमार जाटव के अलावा आरक्षक नीरज भार्गव और आरक्षक संतराम शामिल है। बताया जा रहा है कि बदमाश काले हिरण को मार कर ले जा रहे थे।

Read More :Guna News : पुलिस पर ताबड़फोड़ फायरिंग, सब इंस्पेक्टर-2 आरक्षक की मौके पर मौत, जाने मामला

जिसके बाद पुलिस द्वारा उनको पकड़ने के लिए एक्शन लिया गया। इस दौरान बदमाशों की तरफ से हुई फायरिंग में पुलिस जवानों की मौत हो गई है। जिस पर अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बड़ी बैठक बुलाई गई है। उच्च स्तरीय बैठक में बड़ा फैसला लिया जा सकता है। इससे पहले राज्य शासन के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा लगातार पुलिस अधीक्षक सहित DGP के साथ संपर्क में है और घटना स्थल का जायजा ले रहे हैं।

गृहमंत्री नरोत्तम ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 से 8 बदमाशों की सूचना मिली थी। वह मोटरसाइकिल सवार थे। उन्हें पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया था। जिसके बाद पुलिस को देखते ही बदमाशों द्वारा फायरिंग शुरू कर दी गई। इधर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि इस मामले में जिस की भी संलिप्तता है। किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा

Related posts

विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में दिव्यांगों के लिए हुई प्रतियोगिताएं, दिये प्रशस्ति पत्र

Ravi Sahu

मजदूर कांग्रेस के मांगों को गंभीरता से विचार कर शीघ्र निराकरण किया जाएगा , महाप्रबंधक रेल

Ravi Sahu

चंद घंटों में मर्डर केस की अकोदिया पुलिस ने सुलझाई गुत्थी

asmitakushwaha

अजगैन पावर हाउस ने सुरू किया कार्य 22 मार्च तक दिन में 10 से 5 बजे तक प्रतिदिन चलेगा कार्य

Ravi Sahu

महाक्विज प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर सिलवानी के ग्राम चुन्हैटिया के नागेन्द्र शुक्ला का हुआ चयन

Ravi Sahu

पुलिस ने कर दिया ऐसा काम, 211 मायूस चेहरों पर लौटी मुस्कान

Ravi Sahu

Leave a Comment