Sudarshan Today
गाबलियरमध्य प्रदेश

पुलिस ने कर दिया ऐसा काम, 211 मायूस चेहरों पर लौटी मुस्कान

एसपी ने कहा कि जिनके ये फोन थे उनमें ऑटो चालक, आशा वर्कर, प्राईवेट जॉब करने वाले, फेक्ट्री वर्कर, किसान, कथा वाचक, छात्र, शिक्षक, गृहणी, एक्स सर्विसमेन, आकाशवाणी अधिकारी, वकील, व्यापारी, फोरेस्ट गार्ड, इलेक्ट्रीशियन, सब्जी विक्रेता आदि शामिल हैं  मोबाइल वापस मिलने पर इन सभी के चेहरों पर मुस्कान लौट आई है। एसपी राजेश सिंह चाद्नेल ने  इस उपलब्धि पर साइबर सेल की टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है

Gwalior News : मोबाइल फोन आज व्यक्ति के जीवन का अभिन्न अंग बन गया है, कुछ पल के लिए भी मोबाइल सामने से हट जाये तो बहुत से लोग बेचैन हो जाते हैं , ऐसे लोग 24 घंटे मोबाइल अपने पास रखते हैं और यदि वो खो जाये या कोई चोरी कर ले तो उनका क्या हाल होगा समझा जा सकता है, ऐसे ही लोगों की परेशानी को समझते हुए ग्वालियर पुलिस की साइबर सेल एक्टिव रहती है, एक बार फिर साइबर सेल ने मात्र 2 महीनों में 51 लाख रुपये से ज्यादा कीमत के फोन खोज निकालकर 211 लोगों के चेहरों पर  मुस्कान लौटा दी है।

पुलिस ने खोज निकाले 51 लाख 12 हजार रुपये कीमत के 211 मोबाइल

ग्वालियर पुलिस की साइबर सेल अन्य कार्यों के साथ साथ गुम हुए या फिर चोरी गए मोबाइल फोन के आवेदन को बहुत गंभीरता से लेती है यही कारण है कि वो लगातार ऐसे मोबाइल को बरामद कर उनके असली मालिक तक पहुंचा रही है, एक बार फिर साइबर सेल ने बड़ी सफलता हासिल की है , साइबर सेल ने मात्र दो महीने में 51 लाख 12 हजार रुपये कीमत के 211 मोबाइल खोज निकाले।

एसपी ऑफिस में असली मालिकों को सौंपे गए मोबाइल 

एसपी ऑफिस में आज इन मोबाइल को उनके असली मालिकों तक पहुंचाने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया , एसपी राजेश सिंह चंदेल ने अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर मोबाइल फोन को उनके असली मालिकों को दिया और उन्हें समझाइश दी कि आगे इसे संभाल कर रखें, एसपी ने मोबाइल फोन खोज निकालने के लिए  एडिशनल एसपी क्राइम ऋषिकेश मीणा, सीएसपी क्राइम नागेन्द्र सिंह सिकरवार और साइबर सेल प्रभारी एस आई रजनी रघुवंशी की तारीफ की।

देश के अलग अलग राज्यों से ढूंढकर लाई ग्वालियर पुलिस 

एसपी ने बताया कि ये सभी 211 फोन बड़ी बड़ी कम्पनियों जैसे एप्पल, ओपो, वनप्लस, सेमसंग, वीवो, टेक्नो, रेडमी, रीयलमी, एमआई आदि के है और इनकी कीमत  51 लाख 12 हजार रुपये है, उन्होंने बताया कि हमारी साइबर टीम ने दो महीनों में इन मोबाइल को ग्वालियर के अलावा गुना , भिण्ड, मुरैना, शिवपुरी, दतिया, भोपाल एवं उ.प्र., दिल्ली, बिहार, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात आदि स्थानों सेे ट्रेस कर बरामद किया है।

फोन वापस मिलते ही चेहरों पर लौटी मुस्कान 

एसपी ने कहा कि जिनके ये फोन थे उनमें ऑटो चालक, आशा वर्कर, प्राईवेट जॉब करने वाले, फेक्ट्री वर्कर, किसान, कथा वाचक, छात्र, शिक्षक, गृहणी, एक्स सर्विसमेन, आकाशवाणी अधिकारी, वकील, व्यापारी, फोरेस्ट गार्ड, इलेक्ट्रीशियन, सब्जी विक्रेता आदि शामिल हैं  मोबाइल वापस मिलने पर इन सभी के चेहरों पर मुस्कान लौट आई है। एसपी राजेश सिंह चाद्नेल ने  इस उपलब्धि पर साइबर सेल की टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Related posts

भारत संकल्प यात्रा नारायणपुर में पहुंचने पर यात्रा का स्वागत किया गया

Ravi Sahu

परिवार परामर्श केंद्र से खुशी खुशी लोटे पति पत्नी

Ravi Sahu

मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के उपाध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ,भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त की

Ravi Sahu

मां रामेश्वरी धाम से काली नूत्य बाजे गाजे के साथ आज निकलेगा ज्वारा जूलूस

Ravi Sahu

झाड़ियों में संदिग्ध परिस्थितियों पड़ा मिला महिला का शव, हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका

Ravi Sahu

प्रतिवर्ष बारिश के दिनों में स्कूली बच्चों व मरीजो को कच्ची सड़क बनीं मुसीबत

Ravi Sahu

Leave a Comment