Sudarshan Today
Otherrajgarh

मलेरिया दिवस पर जन जागरूकता गतिविधि कार्यक्रम।

सुदर्शन टुडे राजगढ़

राजगढ । विश्‍व मलेरिया दिवस के अवसर पर स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा जन जागरूकता हेतु संकल्‍प कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मलेरिया दिवस को एक थीम के साथ मनाया गया जिसमें संपूर्ण विश्‍व में मलेरिया के विरूद्ध लडाई को तेज किया जाना है। मलेरिया उन्‍मूलन हेतु सामूहिक स्‍वच्‍छता को अपनाते हुए मच्‍छर एवं इससे होने वाली बीमारियों को पूर्ण रूप से समाप्‍त किया जा सकता है।
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ डीपी पटैल ने बताया कि मलेरिया को रोकने के लिए सप्ताह भर विशेष अभियान संचालित किए जाऐंगे। मलेरिया की रोकथाम के लिए प्रचार प्रसार के तहत “डोर टू डोर” सूचना, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा दीवार लेखन, समूह बैठक, एसएमएस एवं विभिन्न शासकीय संस्थाओं जैसे महिला बाल विकास, शिक्षा विभाग, जिला पंचायत, स्थानीय निकाय इत्यादि के साथ समन्‍वय कर मलेरिया उन्मूलन के लिए संयुक्त प्रयास किये जाऐंगे। इस अवसर पर “मलेरिया के विरुद्ध संकल्प लेकर मलेरिया से बचाव एवं रोकथाम के लिए शपथ ली गई। “शपथ समारोह” मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण वाडिया, डीएचओ 1 डॉ रीता यदु, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एलपी भकोरिया, डॉ नितिन पटैल, डॉ आरएस परिहार, डीपीएम महेश साहू सहित ब्‍लाक मेडिकल आफिसर और स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के कर्मचारी मौजूद थे।

मलेरिया से बचाव के लिए क्‍या करें।

मच्‍छरों से होने वाली बीमारियों में खासकर मलेरिया, चिकनगुनिया, डेंगू, जीका, फाईलेरिया आदि से बचाव के लिए मच्‍छरों की उत्‍पत्ति स्‍थलों को नष्‍ट किया जाना अति आवश्‍यक है। इसके लिए आस पास के वातरण को स्‍वच्‍छ बनाते हुए गंदे पानी को एकत्रित न होने दिया जाए। घरों पर उपयोग की वस्‍तुएं जैसे कूलर, गमले, टायर, कंटेनर, पानी की टंकी आदि में मच्‍छरों के लार्वा को पनपने से रोका जाए।।

Related posts

67 वी शालेय राज्य स्पर्धा पन्ना में 13 खिलाड़ी लेगे भाग जनजाति कार्य मध्य प्रदेश दल का कर रहे प्रतिनिधित्व ।

Ravi Sahu

लोकसभा चुनाव आया तो विकास का पीट रहे ढिंढोरा, स्थिति यह कि विधायक ही नहीं गिना पाए सांसद की उपलब्धियां

Ravi Sahu

24 मार्च विश्व क्षय दिवस के अंतर्गत टीबी मुक्त मध्य प्रदेश जागरूकता माह का आयोजन 15 अप्रैल तक

Ravi Sahu

समय सीमा की बैठक संपन्न

Ravi Sahu

भारतिय जनता पार्टी कामकाज बैठक सम्पन्न

asmitakushwaha

केवटरा गॉव मे सात से तीन दिनी मेला महोत्सव

Ravi Sahu

Leave a Comment