Sudarshan Today
khargon

खरगोन कलेक्टर ने आपराधिक प्रवृत्ति के 37 व्यक्तियों को किया जिला बदर

सुदर्शन टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ लालू जामलकर खरगोन

 

खरगोन कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कर्मवीर शर्मा द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए आदतन अपराधियो को पुलिस अधीक्षक खरगोन से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम-1990 के तहत 37 व्यक्तियों के विरूद्ध जिला बदर करने के आदेश पारित किये है।
इन्हें किया जिला बदर
आपराधिक गतिविधियों में लिप्त औरंगपुरा थाना खरगोन निवासी शिवा पिता बद्री, ईस्लामपुरा मुक्तिधाम के पास थाना खरगोन निवासी वसीम पिता अब्दुल रेहमान मंसुरी, नाग मंदिर आनंद नगर के पास थाना खरगोन निवासी प्रवीण पिता सुभाष हरिजन, कुम्हारखेड़ा थाना खरगोन निवासी शहरूख उर्फ उस्ताद पिता शाकीर शेख, मस्जिद गली टेकडी मोहल्ला थाना खरगोन निवासी टिंगू उर्फ टाइगर उर्फ मोहसीन पिता हकीम दलाल, जैतापुर थाना मेनगांव निवासी अमित उर्फ बंदी पिता कैलाश यादव, चंदर कालोनी थाना बैडिया निवासी आकाश पिता बाबुलाल सोलकी, चंदर कालोनी थाना बैडिया निवासी राम पिता धन्नालाल भालसे, गांधी चौक थाना ऊन निवासी गोलू उर्फ पंकज पिता मनोहर जायसवाल, बढ़ा नवाडपुरा थाना ऊन निवासी जितेन्द्र पिता किशन पंचोली, तलकपुरा थाना ऊन निवासी सचिन पिता सेवकराम राठौड, चारण बस्ती तालाब पार ऊन थाना ऊन निवासी मुकेश पिता सुरेन्द्र मानकर, सुभाष चौक थाना ऊन निवासी राकेश पिता लक्ष्मण वर्मा, तालाब पार थाना ऊन निवासी प्रहलाद पिता चन्दर कोली, सतावड थाना ऊन निवासी आशिष पिता सुखलाल, कुम्हारवाडा हाल मुकाम अमन नगर निवासी आवेश पिता शरीफ, अंजुम नगर थाना खरगोन निवासी यासीर पिता कल्लु उर्फ इब्राहीम, मोतीराम थाना खरगोन निवासी विमल पिता प्रहलादसिंह यादव, जलकोटी थाना महेश्वर निवासी भीम पिता कन्हैयालाल वर्मा, दशहरा मैदान थाना बड़वाह निवासी दिनेश पिता उमराव प्रजापत, जुनाराम मंदिर थाना महेश्वर निवासी इरशाद पिता गफ्फार खान, सैय्यद गली थाना बड़वाह निवासी जुन्ना उर्फ जुनैद पिता उफ्फा उर्फ सीक, जंयतीमाता रोड़ थाना बड़वाह निवासी रवि उर्फ भुरू पिता कालु यादव, ईदगाह टेकरी थाना सनावद निवासी सद्धाम पिता गफ्फार, तवडीपुरा थाना सनावद निवासी नारायण उर्फ डॉन पिता बाबुलाल बैसवार, संजयनगर थाना सनावद निवासी दिलीप उर्फ दिल्लू पिता मोतीराम, बामनपुरी थाना बिस्टान निवासी रावजी पिता जगन्नाथ, बामनपुरी थाना बिस्टान निवासी पाटीदार पिता रूमाल, बामनपुरी थाना बिस्टान निवासी लालु पिता फुलसिंह, मदनी थाना भगवानपुरा निवासी योगेश उर्फ कालु पिता दुर्गालाल कलाल, डोगरचिचली थाना बरूड निवासी विश्राम उर्फ कालु पिता रामा मेघवाल, सगडियाव थाना सनावद निवासी कालू उर्फ इलियास पिता खुर्शीद खान, केली थाना ऊन निवासी फुलसिंह पिता नानसिंह, सगडियांव थाना सनावद निवासी शाहनवाज खान पिता ईस्माईल खान, बजरंग घाट थाना बडवाह निवासी सिकन्दर पिता मुबारिक बेग, महेश्वर रोड़ थाना बड़वाह निवासी गरबा उर्फ विजय पिता मोहन मुजाल्दे एवं ग्राम ऊन थाना ऊन निवासी मनीष पिता नारायण थारवाल को जिला बदर किया गया है।

Related posts

मुम्बईआगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस पलटी हादसे मे एक पेसेंजर सहीत ड्रायवर घायल

Ravi Sahu

स्कूल और आंगनवाड़ी सरकारी नहीं गाँव की अपनी है, ऐसी भावना विकसित होना जरूरी है-कलेक्टर श्री वर्मा

Ravi Sahu

खरगोन जिले के झिरनिया ब्लाक के ग्राम मिटावल में दलित के साथ मारपीट पुलिस थाना चैनपुर में एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी

Ravi Sahu

भाई बहन के अटूट प्यार का बंधन रक्षाबंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Ravi Sahu

पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस ने किया जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन

asmitakushwaha

*मनमोहक गरबों की प्रस्तुति के साथ कलाकारों ने दिया देश भक्ति का संदेश* _देर रात तक चलता रहा गरबों का नृत्य, सैकड़ों दर्शक मौजूद रहें_

Ravi Sahu

Leave a Comment