Sudarshan Today
Other

रक्षा, अनुष्का, युसुफ, रानी, दिव्या रही अव्वल

एनजेएम का 100 प्रतिशत रहा परीक्षाफल

करेली– राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा आयोजित कक्षा 8वीं बोर्ड परीक्षा में एनजेएम स्कूल बसखेडा करेली का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा सभी विद्यार्थी ए प्लस एवं ए ग्रेड में उत्तीर्ण हुए। रक्षा दुबे ने 600 में से 565 अंक अजित कर 94.16 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अनुष्का पटेल ने 93.66 प्रतिशत अंक द्वितीय स्थान, युसुफ अली 93.33 प्रतिशत अंक तृतीय स्थान, रानी रजक 92.05 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान, दिव्या पटेल 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पंचम स्थान प्राप्त किया। आदर्श पटेल व पीयूष 90 प्रतिशत जितेन्द्र जाटव ने 89.5 प्रतिशत समीर सरिया 87.5 प्रतिशत हमजा 87 प्रतिशत दीपिका विश्वकर्मा 87 प्रतिशत लता सराठे 85.5 प्रतिशत, आकांक्षा ठाकुर 85.3 प्रतिशत सृष्टि प्रधान 83.8ः ललित पटेल ने 82 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट सफलता हासिल की। बच्चो की सफलता में विषय शिक्षक प्रीति दुबे, रोहित तिवारी, राजश्री स्वामी, रचना चौकसे, आरती वर्मा केे अध्यापन का विशेष योगदान रहा। विद्यार्थीयों की उपलब्धि पर नवजागृति मंडल अध्यक्ष नारायण श्रीवास्तव, सचिव प्रमोद गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुरेश नेमा, एनजेएम समिति अध्यक्ष हरिदास नेमा, सचिव जगदीश मिश्रा, पराग नेमा, मुन्नालाल नामदेव एनजेएम प्राचार्य शैलेन्द्र गुप्ता, अजय अग्रवाल, रामजी पटेल आदि ने बधाईयां दी है।

Related posts

मामला भ्रटाचारी सरपंच सचिव का रहवासियों ने खोला मोर्चा, आला अधिकारियों को करेगे लिखित शिकायत 

Ravi Sahu

पुलिया निर्माण,उपयंत्री सह ठेकेदार सुबोध साकरे का खुला भ्रष्टाचार..!

Ravi Sahu

नगरक्षेत्र में बन रही सड़क से नगरपालिका के जिम्मेदार अंजान

Ravi Sahu

जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर पौधारोपण

Ravi Sahu

जैविक खेती प्रशिक्षण के लिए भेजे गए किसान

Ravi Sahu

वन एवं पुलिस की संयुक्त धरपकड़ में 22 मवेशियों को कत्ल गाह जाने के पहले आजाद कराया

Ravi Sahu

Leave a Comment