Sudarshan Today
Other

मैहर सुदर्शन टुडे की खास रिपोर्ट अमर शहीद शंकर प्रसाद जी पटेल के द्वितीय पुण्यतिथि पर

ग्राम नौगांव मैहर पहुंचकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारी ने श्रद्धांजलि अर्पित किया

शत शत नमन माँ भारती के वीर योद्धा शंकर लाल पटेल जी को जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिये

जम्मू में आतंकी हमले में मैहर के शंकर प्रसाद पटेल शहीद हो गए। थे शुक्रवार सुबह जम्मू के भटिंडी सुंजवां और चड्ढा आर्मी कैंप के पास सुरक्ष बलों पर आतंकियों ने फायरिंग की। इस पर भारतीय जवानों ने जवाबी फायरिंग की। इस दौरान आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया, जिसमें CISF के ASI एसपी पटेल शहीद हो गए। श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे प्रमुख रूप से विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के महाकौशल प्रांत मंत्री उमेश मिश्रा जी भाई साहब सतना विभाग मंत्री रामजी गुप्ता सतना विभाग गौ रक्षा प्रमुख बाबा श्याम त्रिपाठी जी विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पटेल जी

अमरपाटन प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा जी

अमरपाटन प्रखंड मंत्री सुनील पटेल जी

प्रखंड उपाध्यक्ष प्रशांत पटेल जी

Related posts

बच्चो के अस्वस्थ होने पर चिकित्सक से सलाह लें दागना कुप्रथा रोकने हेतु लगाई महिलाओं ने चौपाल बच्चो को न दागने महिलाओं ने ली शपथ शहडोल। जिले में दागना कुप्रथा रोकने हेतु कलेक्टर तरुण भटनागर के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। जिले में दागना कुप्रथा रोकने हेतु महिलाएं को चौपाल लगाकर और दीवार लेखन कर जागरूक किया जा रहा है । गुरुवार को जिले के ग्राम पंचायत मैकी, रसमोहनी, झगरहा सहित अन्य ग्राम पंचायतो में आयोजित चौपाल के दौरान मैदानी कार्यकर्ताओं द्वारा महिलाओं को समझाइए दी जा रही है कि बच्चों को दागना कानूनन अपराध है, बच्चों को दागने पर संबंधितों के विरूद्ध 1 लाख रूपये का जुर्माना और 3 साल की सजा हो सकती है, यादि कोई बच्चा बीमार होता है तो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र और डॉक्टर की सलाह से उपचार कराएं। मैदानी कार्यकर्ताओं द्वारा बताया गया कि छोटे बच्चों को निमोनिया होने पर दागे नही न ही किसी के बहकावे में आकर दागे, दागने से बच्चों के स्वास्थ्य पर काफी प्रभाव पड़ता है। दागना कुप्रथा रोकने हेतु चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान के दौरान महिलाओं को बच्चों को न दागने हेतु शपथ भी दिलाई गई।

Ravi Sahu

बागेश्वर धाम में 151 जोड़ों के होंगे विवाह चयनित हुई कन्यायें, महाराजश्री की कथा 14 से

Ravi Sahu

नोहटा में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजित 

Ravi Sahu

जबलपुर से पधारे विप्र बधुओ का डिण्डौरी मे भव्य स्वागत

Ravi Sahu

विभाग की मौन स्वीकृति से बैतूल बाजार में सट्टे का कारोबार जोरो पर ।

Ravi Sahu

शराब ही नहीं सिस्टम भी है जहरीला अफसरों की मिलीभगत से फल-फूल रहा शराब का अवैध कारोबार

Ravi Sahu

Leave a Comment