Sudarshan Today
JHANSHI

भगवान महावीर का जन्मकल्याणक महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया भगवान के विमान यात्रा में झूमे श्रद्धालु 

जिला ब्यूरो चीफ आनंद साहू

 

बरुआसागर (झांसी )जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्मकल्याणक महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सुबह आठ बजे मंदिर जी से विमान निकाला गया ।जो नगर भ्रमण करता हुआ कटरा, व्यामशाला, बद्री चौराहा,नझाई बाजार होता हुआ मंदिर जी। पर समाप्त हुआ । इसके उपरांत भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याण महोत्सव के अवसर पर प्रथम अभिषेक करने का सौभाग्य शैलेन्द्र कुमार, राजेन्द्र कुमार जैन चौधरी, श्रीमती समता सुकमाल जैन धमासिया, श्रीमती श्वेता जैन, श्रीमती सौम्या शैलेश जैन बंटी, श्रीमती सीमा चौधरी विमलेश कुमार एवं शांति धारा करने का सौभाग्य प्राप्त किया पवन कुमार जैन गुड्डू की पुत्री श्रीमती प्रिंसी जैन पुत्र काव्यांश जैन एवं श्रीमती जयंती राजेन्द्र जैन एवं आरती करने का सौभाग्य श्रीमती ज्योति निर्मल कुमार अलया और चमर ढोने का सौभाग्य प्रीतेश जैन,समक्ष जैन सिंघई एंव जन्म कल्याण का अर्घ्य चढ़ाने का सौभाग्य प्राप्त किया ज्योति सन्तोष कुमार अलया ने किया ।शान्तिधारा कर विश्वशांति की कामना की । भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव के उपलक्ष्य में विमान जी के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई।जिसमें पीत वस्त्र धारण कर महिलाएं मंगलगीत गा रही थी ।वहीं श्रावकजन श्वेत वस्त्र में भगवान महावीर के जयकारे लगा रहे थे ।भजनों की संगीत में युवा थिरक रहे थे ।वहीं बच्चियां डांडिया नृत्य करती चल रही थी ।भगवान महावीर के स्वागत के लिए द्वार द्वार रंगोली सजाई गई, बंदनवार से द्वार सजाये गये।विमान का द्वार द्वार आरती उतारी गयी । शोभायात्रा का शुभारंभ मंदिर से प्रारम्भ होकर नगर भ्रमण होकर वापिस मंदिर में समापन हुआ। शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में दिगम्बर जैन समाज के लोगों में संदीप सिंघई, गुलाब चन्द जैन पूर्व अध्यापक, एडवोकेट विनोद, शैलेन्द्र जैन, सतीश खिमलासा , राजकुमार जैन, राकेश रोशन, राकेश चौधरी, संजय अलया,संजय चौधरी,चुन जैन, विवेक जैन, अमित जैन, राहुल जैन, विशाल जैन,दयाचंद जैन, प्रदीप अलया, चिराग जैन , सुनील,अशोक, विशाल जैन , प्रदीप जैन, संजीव जैन, अखिलेश भंडारी, रितुराज जैन, संदीप सेठ,तपन जैन , अमित वैशाखियां,नमन जैन, बृजेश, राजेश जैन, सुरेन्द्र चौधरी, कमलेश चौधरी,चैनू जैन ,अनुपम जैन, आदि तमाम जैन समाज की महिलाएं पुरुष मौजूद रहे ।पुलिस व्यवस्था में एएसपी अंतरिक्ष जैन, अतिरिक्त थाना प्रभारी दिनेश कुमार कुरील, उपनिरीक्षक भगतसिंह, उपनिरीक्षक नकुल सिंह, उपनिरीक्षक अनिल कटियार, उपनिरीक्षक सहदेव सिह, कुलदीप, रणधीर सिंह,पवन कुमार के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रही ।

Related posts

मिस उत्तर प्रदेश अंजली तिवारी उर्फ निशी उदघाटन समारोह में रहीं मुख्य अतिथि

Ravi Sahu

बरुआसागर नगर में एक युवक ने लगाई फांसी

Ravi Sahu

कैंसर पीड़िता पहुँची संघर्ष सेवा समिति कार्यालय, डॉ० संदीप ने की आर्थिक सहायता आपके हर अच्छे-बुरे कार्य में क्रिया प्रतिक्रिया का नियम होता है लागू- डॉ० संदीप सरावगी

Ravi Sahu

झांसी की आशवी सिंह को दिल्ली में मिला नृत्य कला रत्न अवार्ड 

Ravi Sahu

मनुजी स्मृति समिति ट्रस्ट एव SVN academy द्वारा 17 अक्टूबर को होटल हाई वे सीपरी बाजार में नवरात्रि महोत्सव डंडियां नाइट 2023 का होगा आयोजन 

Ravi Sahu

युवा समाजसेवी पं. जितेन्द्र शर्मा भारतीय रेल यात्री कल्याण समिति के सदस्य मनोनीत

Ravi Sahu

Leave a Comment