Sudarshan Today
DAMOH

कथाचार्य ने संत महात्मा की दृष्टि को दिव्य बताया गुरु की महत्वता जीवन में अनुपम है: पंडित उमाशंकर शास्त्री

संवाददाता रानू जावेद खान
जवेरा दमोह

ग्राम बनवार बिबेकानंद परिसर मे चल रही संगीतमय भागवत कथा के दूसरे दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। कथवाचक पंडित उमाशंकर शस्त्री ने गुरू की महत्वता बताते हुए कहा कि गुरू हमारे जीवन में अनुपम हैं, क्योंकि गुरु के बिना हम जीवन का सार ही नहीं समझ सकते हैं, लेकिन हमेशा इस बात का सदैव ही ध्यान रखना चाहिए कि गुरू के समक्ष चंचलता नहीं करनी चाहिए और सदा ही अल्पवासी होना चाहिए। जितनी आवश्यकता है उतना ही बोलें और जितना अधिक हो सके गुरु की वाणी का श्रवण करें। उन्होंने कहा कि गुरू चरणों की सेवा का अवसर मिलना परम सौभाग्य होता है, जो अनमोल है।

मुझे भी ठाकुरजी की कृपा से गुरुसेवा का दायित्व मिला था, लेकिन उस समय सेवाभाव का ज्ञान नहीं था और अब जब ज्ञान की प्राप्ति हो चुकी है तो गुरु सेवा का अवसर नहीं है। इसलिए गुरु सेवा को समर्पित भाव से करना और उनका आदेश का पालन सदा ही करना चाहिए। उन्होंने धार्मिक ग्रंथों में वर्णित अवतारों के बारे में बताया कि कहीं पर 24 तो कहीं पर दस अवतार की कथा बताई जाती है लेकिन अवतारों की संख्या की गणना संभव नहीं है, क्योंकि जितने भक्त होते हैं उतने ही अवतार होते हैं। प्रभु के अवतार प्रयोजन पर भी

कहा गया कि यहां किसी राक्षस, दानव और अधर्मी का वध करने के लिए ही अवतरित नहीं होते हैं बल्कि अपने भक्तजनों पर कृपा बरसाने के आते हैं। रावण, कंस को मारने के लिए भगवान को अवतार लेने की जरूरत नहीं थी। उन्होंने कहा कि घर द्वार छोड़कर वन में चले जाने ही वैराग्य नहीं होता बल्कि अपने अंतःकरण की शुद्धता इसमें नितांत आवश्यक है। हमारे जीवन में विचारों का आदान प्रदान रोम-रोम से होता है इसके लिए सिर्फ नाक, कान और आखें ही नहीं होती हैं। संत महात्मा की दृष्टि को दिव्य बताते हुए कहा गया कि हम उतना ही देख सकते हैं जितनी दूर तक हमारी दृष्टि जाती है, लेकिन संत जन अनंत तक देखने की दृष्टि रखते हैं।

Related posts

घुटकुआं रपटा का ऊंचाई बढ़ाकर नहीं हो पाया निर्माण विकास यात्रा मे क्षेत्रीय लोग विधायक को देंगे ज्ञापन

Ravi Sahu

एन.एस.एस के सात दिवसीय शिविर का हुआ समापन

Ravi Sahu

आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

Ravi Sahu

पूर्व विधायक ने माला बम्होरी, बड़गांव ग्रामों में जनसंपर्क सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

Ravi Sahu

कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत महापुराण का शुभारंभ 

Ravi Sahu

भाजपा आलीशान कार्यालय बनवाने में मस्त, जनता महंगाई से त्रस्त – रतनचंद्र जैन बढ़ती मंहगाई के बोझ तले दबी जनता, देगी शिवराज सरकार को ज़बाब – रतनचंद्र जैन 

Ravi Sahu

Leave a Comment