Sudarshan Today
shadol

निर्वाचन से संबंधित शिकायतें लंबित न हो, मतदान केंद्रों में सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित रखें – कलेक्टर

नोडल अधिकारियों की कलेक्टर ने ली बैठक

सुदर्शन टुडे शहडोल ब्यूरो 

शहडोल। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण भटनागर ने आज निर्वाचन हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में बैठक ली। बैठक में शिकायत प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारीयों को निर्देश दिए कि सी-विजिल एप, एनजीआरएस, 1950 एवं ऑफलाइन प्राप्त शिकायतें लंबित न रहे और समय-सीमा में शिकायतों का निराकरण कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण भटनागर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक मतदान केंद्रों में शौचालय, बिजली, रैंप, पानी, छायादार जगह (टेंट) ,व्हील चेयर जैसी अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए मतदान केंद्रों में मतदान दलों के रूकने की व्यवस्थाएं बेहतर रहें इसका ध्यान रखें।

उन्होंने कहा कि दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं को लाने ले जाने हेतु वाहन की व्यवस्था भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि आई कार्ड हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी को निर्देश दिए कि मतदान कर्मियों, मतगणना कर्मियों एवं अन्य निर्वाचन सेक्टर आफिसर के प्रयोग हेतु आईडी कार्ड विधानसभावार अलग-अलग रंग के बनाए जाए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि वाहन हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रत्येक मतदान हेतु वाहन प्रभारी पटवारी को बनाया जाए तथा आवश्यक होने पर ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक को बनाए।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में बेवकास्टिग, निर्वाचन गणना हेतु कम्प्यूनिकेशन प्लान, पोस्टल बैलेट, स्वीप गतिविधियों, मतपत्र व्यवस्था, व्यय निगरानी सहित अन्य निर्वाचन से जुड़ी व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजेश जैन, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अमृता गर्ग, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती एंटोनियों एक्का सहित निर्वाचन कार्य हेतु नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

रेल्वे स्टेशन पहुंच मार्ग अब हुआ आसान आरपीएफ पुलिस ने अवैध अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया

Ravi Sahu

विकास यात्रा लोगों की जिंदगी संवारने का अभियान है, कलेक्टर ग्राम पंचायत कामता में आयोजित हुआ “विकास यात्रा” कार्यक्रम

Ravi Sahu

जयसिंहनगर में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तवीरो ने किया रक्तदान

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री ने शहडोल जिले के बुढ़ार निवासी सोहनलाल से की चर्चा

Ravi Sahu

मतदान दल पहुंचें सकुशल मतदान केंद्र फूलमाला से किया गया स्वागत

Ravi Sahu

पेशेवर अपराधी के कब्जे प्रशासन ने शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटा कर किया मुक्त

Ravi Sahu

Leave a Comment