Sudarshan Today
sarangpur

24 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा लेकर जा रहे तस्कर को टाटा पंच वाहन सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार

सारंगपुर/(गोपाल राठौर)

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजगढ आदित्य मिश्रा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय आलोक शर्मा व एसडीओपी सारंगपुर अरविन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सारंगपुर व उनकी टीम को अवैध गांजा एक टाटा पंच वाहन व आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई । दिनांक 21.03.24 को उनि गुड्डू कुशवाह हमराह फोर्स उनि आर पी मिश्रा, प्रआर 354 श्याम शर्मा, आर 935 मिथुन, आर 578 राकेश धाकड एवं निर्मल कासदे सहायक पशु चिकित्सक, होकमसिंह भिलाला पशु परिचालक के साथ काछीखेडी एसएसटी पाइंट पर चैकिंग ड्युटी में था कि दौराने चैकिंग के सारंगपर तरफ से एक ग्रे कलर की टाटा पंच कार जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP -13 ZE 1646 आई जिसके चालक ने पुलिस को देखकर अपनी कार को घबराकर रिवर्स लिया जो घबराने की वजह से गाडी बंद हो गई जिसको मय फोर्स के समक्ष पंचान के समक्ष चैक करने पर गाडी की पीछे वाली डिग्गी में प्लास्टिक की तीन बोरिया रखी मिली जिनमें टैप से लिपटे हुए कुल 13 पैकेट रखे होना पाये गए पैकेटो को उठाकर देखने पर उसके अंदर रखे मादक पदार्थ में से गांजा जैसी गंध आने लगी इस संबंध में उक्त वाहन के चालक का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सोनू उर्फ सुनील जोशी पिता घनश्याम जोशी उम्र 32 साल निवासी उदनखेडी थाना पचोर का होना बताया सोनू ऊर्फ सुनील के कब्जे से कुल 24 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 2,45,000 रूपये तथा गांजे के परिवहन में उपयोग कि गई ग्रे कलर की टाटा पंच कार रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP -13 ZE 1646 कीमती करीबन 8,00,000/- आठ लाख रूपये को समक्ष विधिवत मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया बाद उक्त आरोपी सोनू उर्फ सुनील जोशी को मौके पर मुताबिक गिरफ्तारी पंचनामा के गिरफ्तार कर अभिरक्षा मे लिया गया । उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी थाना सारंगपुर संतोष सिंह बघेला व उनकी टीम उनि गुडड्डू कुशवाह, कार्यवाहक उनि आरपी मिश्रा, कार्यवाहक प्रआर 354 श्याम शर्मा, कार्यवाहक प्रआर 267 नवीन, आर 935 मिथुन, आर 578 राकेश धाकड, का महत्वपूर्ण व सराहनीय योगदान रहा।

Related posts

कालीसिंध नदी में युवती ने लगाई छलांग को बचाने में पुलिस को मिली सफलता

Ravi Sahu

नवरात्रि की नवमी को निकलेगी मां नगर भ्रमण को श्रद्धालु लगाएंगे मां को अरदास

Ravi Sahu

देश का प्रत्येक नागरिक साक्षर होगा जब ही हमारा देश समृद्ध होगा विकासखंड शिक्षा अधिकारी सूर्यवंशी

Ravi Sahu

कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ केेे संयुक्त तत्वावधान मे विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन

Ravi Sahu

निर्वाचन रूपी महायज्ञ में सभी लोक सेवक अपने-अपने कर्तव्य को पूरी सजकता के साथ निभाये एसडीम

Ravi Sahu

भाजपाई कहते है संविधान को बदल दिया जाएगा:जयवर्धन सिंह राद्यौगढ़ से सुसनेर जाते समय मऊ में पूर्व मंत्री का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

Ravi Sahu

Leave a Comment