Sudarshan Today
baitul

अतिथि शिक्षकों के हाल बेहाल, दोगुने मानदेय का था वादा, 5 महीने से नहीं मिला पुराना मेहनताना हज़ारों अतिथि शिक्षक सरकार की वादा खिलाफी से नाराज, बीईओ को दिया ज्ञापन

सुदर्शन टुडे समाचार बैतूल

बैतूल छिन्दवाड़ा। प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले अतिथि शिक्षकों की महापंचायत बुलाकर उनके मानदेय को दोगुना करने का वादा किया गया था। लेकिन 5 महीनों से ज्यादा का वक्त बीत चुका है दोगुना तो छोड़िए पुराना वाला मानदेय भी नियमित तौर पर नहीं मिल रहा है। ऐसे में प्रदेश के अतिथि शिक्षक जिला शिक्षा अधिकारी और स्कूल शिक्षा मंत्री के यहां दर-दर चक्कर लगाने को मजबूर हो रहे हैं। इन अतिथि शिक्षकों का इंतजार है कि खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। हज़ारों अतिथि शिक्षक सरकार की वादा खिलाफी से नाराज हैं। इस मामले में छिंदवाड़ा जिले के हर्रई विकासखंड के अथिति शिक्षको ने विकाशखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश कालम्बे को एक आवेदन सौंपकर अपनी पीड़ा व्यक्त की है।अतिथि शिक्षक संदीप नागवंशी, विनोद वाड़िवा, प्रदीप डेहरिया, भुवनेश्वर डेहरिया, राजेंद्र कुमरे, विशाल गुन्हेरे, राजेश धुर्वे, नंदकिशोर सोनी ने बताया प्रदेश सरकार के वादे के अनुसार दोगुना तो छोड़िए 5 महीने पुराना वेतन ही नहीं मिला, जिससे घर की माली हालत खराब हो रही है। ज्ञापन में बताया गया कि हर्रई विकासखंड के समस्त अतिथि शिक्षकों को पिछले 4 से 5 माह तक का वेतन नहीं मिला है। वेतन नहीं मिलने के कारण कई अतिथि शिक्षकों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। पहले भी कई बार वेतन दिलाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिए जा चुके हैं। लेकिन अभी तक हमारा वेतन नहीं मिला है।– 14 वर्ष से पद पर रहकर रेवड़ी बाट रहे बीईओ–अब सावल यह है की बीईओ प्रकाश कालम्बे विगत 14 वर्षो से हर्रई विकास खंड में पदस्थ है, इसके बावजूद अतिथि शिक्षकों को मानदेय जैसी समस्या से जूझना पड़ रहा है। इनकी सुस्त रवैएके कारण अतिथि शिक्षकों को दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर होना पड़ रहा है। शिक्षकों ने बताया कि बीईओ कालम्बे एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय हर्रई के प्रभारी प्राचार्य भी है, विगत दिनों पूर्व बालक छात्रावास से छात्र गायब होने की घटना घटी थी। बाद में छात्र एक ढाबे के पास से पकड़ा गए थे, जिसके बाद आनन- फानन में छात्रों को इन्ही के द्वारा छात्रावास से निकाल दिया गया था। खबर प्रकाशित होने के बाद छात्रों के परिजनों को बुलाकर शपथ पत्र भी लिखाया गया था, जिसके बाद छात्र छात्रावास में ही रहने लगे थे, इस ओर जिला अधिकारियों ने कोई गम्भीर जांच पड़ताल नही की।– आईटीआई का भी नही दे रहे जवाब– एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में बीईओ द्वारा सत्र 2020- 2021 में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में संस्था के नाम से विभिन्न सामग्री की बड़े पैमाने पर खरीदी की गई थी, जिसकी जानकारी सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत संस्था से मांगी गई थी, जानकारी देने में भी यह असमर्थ रहे। यहां तक कि इन्होंने इस संबध में कोई लिखित जवाब तक देना सही नही समझा।

Related posts

ग्राम हिवरा में चल रहे शतचंडी महायज्ञ में आसपास के क्षेत्रों सहित भारी संख्या में भक्तजनों का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया

Ravi Sahu

महू में हुएं आदिवासी हत्या काण्ड की CBI जांच व ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों का मुआवजा दिलवाने को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

rameshwarlakshne

श्रीजी शुगर मिल प्रबंधन ने बढ़ाए गन्ना खरीदी के दाम, 10 जनवरी से मिलेंगे 315 रुपये प्रति क्विंटल के दाम

Ravi Sahu

अखंड भारत के स्वप्न को साकार करने निकले तीन युवा, बैतूल से वृंदावन तक पैदल यात्रा!

Ravi Sahu

लाडो अभियान पहुंचा जिला शहडोल (प्रधानमंत्री जी के सपने को साकार कर रहे बैतूल के – युवा समाज सेवी अनिल यादव)

Ravi Sahu

“हर दिल ध्यान,हर दिन ध्यान”एकात्म अभियान का उद्देश्य- मधु चौहान””

Ravi Sahu

Leave a Comment