Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

सीवर की सफाई कर रहे तीन मजदूर जहरीली गैस की चपेट में आये, हालत गम्भीर

 दैनिक सुदर्शन टुडे आशीष तिवारी ब्यूरो चीफ उन्नाव

उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र के शिवनगर में सीवर लाइन की सफाई कर रहे तीन कर्मचारी जहरीली गैस की चपेट में आ गए। तीनों बेहोश हो गए। आनन फानन उन्हें निकाल कर उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर उन्हें कानपुर रेफर कर दिया है। वहीं घटना की सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट समेत अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की है। पारिवारिक जनों से भी जानकारी की है। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के छोटा चौराहा के रहने वाला जितेंद्र पुत्र साहब लाल, पक्का तालाब के रहने वाले राम आसरे पुत्र मोहन, पप्पू पुत्र नन्हके शहर के शिवनगर मोहल्ले में दोपहर को सीवर लाइन की सफाई करने के लिए नीचे उतरे हुए थे। इसी दौरान अचानक विषैली गैस फैलने से तीनों की हालत बिगड़ गई और चीखने चिल्लाने लगे। बाहर मौजूद अन्य साथी कर्मचारियों ने मशक्कत कर उन्हें सीवर लाइन से किसी तरह बाहर निकाला। आनन फानन उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने इमरजेंसी में प्राथमिक उपचार किया ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर बृज कुमार ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए कानपुर रेफर कर दिया। लेकिन जिस एंबुलेंस से उन्हें कानपुर रेफर किया जा रहा था उसमें ऑक्सीजन न होने के चलते परिजनों में आक्रोश रहा और हंगामा काटा। उसके बाद उन्हें फिर से वार्ड में शिफ्ट किया गया। दूसरी वाहन बुलाकर तीनों को गंभीर घायल अवस्था में कानपुर रेफर कर दिया गया है। वही घटना की सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट राजीव राज जिला अस्पताल पहुंचे उन्होंने परिजनों से वार्ता की है कानपुर में बेहतर उपचार के लिए डॉक्टर से संपर्क किया है।

Related posts

क्षेत्र में विकास की कमी नही आने देंगे, श्री राजपूत विधायक

Ravi Sahu

आंगनबाड़ी में स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा का आयोजन किया

Ravi Sahu

न्यू पेंशन स्कीम से रिटायर्ड कर्मचारी को वृद्धावस्था पेंशन से भी कम मिलेगी पेंशन : जनक सिंह रावत

asmitakushwaha

ईश्वर की इच्छा सर्वपरि, भगदड़ में हुए घायल भक्तों के स्वास्थ्य लाभ की कामना- मनीष गुप्ता

Ravi Sahu

स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निकाला गया प्रभात फेरी

Ravi Sahu

स्कूलों में आयोजित की गई प्रदेश के गौरव लोकनृत्य और जननायकों पर केन्द्रित प्रतियोगिताएं  

Ravi Sahu

Leave a Comment