Sudarshan Today
देश

शाहबेरी ग्रेटर नोएडा में जन सुविधाओं को लेकर यहां के निवासियों का प्रतिनिधि और नोएडा अथॉरिटी दोनों से ही नाराजगी

 सुदर्शन टुडे स्टेट हेड दिल्ली एनसीआर नीरज सिंह चौहान की रिपोर्ट

हमारी बात सा वेरी निवासी आरडब्ल्यूए अध्यक्ष बृंदावन गार्डन सहावेरी ,अध्यक्ष भारतीय किसान संघ बिसरख मंडल रति पाल नागर अध्यक्ष जी और उनके साथियों का कहना है कि साबरी में मूलभूत सुविधाओं के लिए हम लोग 2 से 3 साल से परेशान ने शासन प्रशासन और अथॉरिटी सभी को अवगत करा चुके हैं सभी को यहां से सूचनाएं दे चुके पर अभी तक किसी ने कोई भी कार्रवाई नहीं की है अभी 15 दिन पहले माननीय सांसद जी को लेटर दिया था उन्होंने आश्वासन दिया था कि जल्द से जल्द कार्रवाई शुरू करवाएंगे लेकिन उनका कहना कि अभी तक हमारे इस मैटर पर कोई भी जवाब हमें नहीं मिला सवेरी रिचपाल गढ़ी के बीच में जो रास्ता है इतना खराब है बरसात में उस रास्ते में पैदल निकलना मुश्किल होता है कई बार लोगों के साथ हादसे हुए मोटरसाइकिल स्लिप हो जाती है लोगों के हाथ फैक्चर पैर फैक्चर होते हैं बच्चे घर से बाहर नहीं निकल पाते हैं इस रास्ते से होकर कम से कम 5000 से 6000 लोगों का आना जाना है यह रास्ता मैन 3 गांव को जोड़ता है सवेरे रिचपाल गढ़ी न्यू हैबतपुर इस रास्ते को बरसात से पहले पहले काम शुरू कराने की कृपा करें और अध्यक्ष जी का कहना है कि यहां पर जो भी दोषी है उसके ऊपर कारवाई की जाए ना की आम जनता को परेशान किया जाए हम लोगों ने घर खरीदे हैं रजिस्ट्री कराई है बैंक से लोन लिया है बिजली का बिल भरते हैं फिर भी गवर्नमेंट में मूलभूत सुविधाएं क्यों नहीं दे रही है अगर यहां पर बरसात से पहले पानी निकासी का कार्य नहीं किया गया तो इस साल सहा वेरी में कोई बड़ा हादसा हो सकता है बरसात का सारा पानी गलियां में और मकानों में जमा होता है जो कि आने वाले समय मे मकानों के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है अध्यक्ष जी का कहना है कि हम अथॉरिटी और अपने प्रतिनिधियों से कहना चाहते हैं कि इस समस्या का समाधान करें सांवरी की जनता आप सबकी आभारी रहेगी

Related posts

मुस्लिम शाह समाज की जिला स्तरीय आवश्यक बैठक संपन्न

Ravi Sahu

गांव के लोगों को गांव की भलाई के कार्य करना चाहिए-जंगल गांव के लोग ही बचा सकते है

Ravi Sahu

भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव जिला मैनपुरी पर्वतपुर हवेली में उमड़ा जनसैलाब

asmitakushwaha

MP पंचायत चुनाव: अधिकारियों-कर्मचारियों को आयोग ने दिए ये निर्देश, कलेक्टरों को भी सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

Ravi Sahu

गाजियाबाद के दो ARTO व एक RI सस्पेंड स्कूल की ब्लैक लिस्ट बस को सड़क पर दौड़े आते रहे अब 1 दिन में 19 बसें से सीज़

asmitakushwaha

श्रीकृष्ण की बाल लीला का वर्णन सुनाया

asmitakushwaha

Leave a Comment